उत्तराखंड न्यूज़- देहरादून में शुरु होगा बेस कैंप फेस्टिवल
Uttarakhand News 19 Sep 2018
शटलर लक्ष्य सेन को दस लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया
एशियन जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत को 53 वर्ष बाद ऐतिहासिक स्वर्ण पदक दिलाने वाले उत्तराखंड के लक्ष्य सेन को बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने दस लाख की इनामी राशि देकर सम्मानित किया। उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि लक्ष्य सेन ने जकार्ता में हुई एशियन जूनियर चैंपियनशिप में एकल वर्ग का खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले यह खिताब 1965 में गौतम ठक्कर ने जीता था। साथ ही ये भी कहा कि यह सम्मान प्रदेश के युवा शटलरों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।
उत्तराखंड न्यूज़- बैठक में 6 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई
मसूरी, पौड़ी और मुक्तेश्वर में बनेंगे डॉप्लर रडार सेंटर्स
उत्तराखंड सरकार मसूरी, पौड़ी और मुक्तेश्वर में डॉप्लर रडार लगाने की तैयारी कर रही है। पहला डॉप्लर रडार सेंटर छह से आठ महीने के भीतर मुक्तेश्वर से काम करना शुरू कर देगा। यह रडार करीब 100 किलोमीटर की रेडियस में मौसम में होने वाले फेरबदल का अध्ययन कर उसकी जानकारी देगा। मौसम की सटीक जानकारी से पर्यटन और कृषि के क्षेत्र में लाभकारी बदलाव आने की उम्मीद की जा रही है। केंद्र सरकार की मदद से मौसम विभाग रडार सेंटर स्थापित करेगा।
बीजेपी 25 सितंबर से लेकर 31 अक्तूबर तक कार्यक्रम चलाएगी
देहरादून में महामंत्री नरेश बंसल ने बताया कि प्रदेशभर में 25 सितंबर से लेकर 31 अक्तूबर तक कार्यक्रम चलेंगे। 25 सितंबर से कार्यांजलि सेवा सप्ताह चलाया जाएगा। इस दौरान बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर, प्रतिदिन स्वच्छता अभियान, आयुष्मान योजना में प्रतिभाग, प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित फिल्म ‘चलो जीते हैं‘ का प्रदर्शन किया जाएगा। इस सेवा सप्ताह के लिए एक टीम गठित की गई है।
भारत-अमेरिकी सेना ने हथियारों की प्रदर्शनी लगाई
चौबटिया छावनी में भारत और अमेरिका का संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास चल रहा है। युद्धाभ्यास के तहत मंगलवार को चौबटिया के गरुड़ मैदान में भारत व अमेरिकी सेना की ओर से हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में दोनों देशों की ओर से नई पीढ़ी के अत्याधुनिक हथियार शामिल किए गए और इन हथियारों की तमाम खूबियो के बारे में भी बताया गया।
चिदानंद महाराज ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प करवाया
स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज द्वारा दो दिवसीय रिप्पल अकादमी सम्मेलन का समापन किया गया । इस दौरान स्वामी चिदानंद ने सभी को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प करवाया और रुद्राक्ष के पौधों का रोपण किया। उन्होंने सभी लोगों से संकल्प करवाया कि अपने-अपने क्षेत्र में जाकर वे पर्यावरण संरक्षण के लिए स्वयं कार्य करेंगे और दूसरों को भी जागृत करेंगे। स्वामी चिदानन्द ने कहा कि सम्मेलन का विषय पर्यावरण संरक्षण महिलाओं की भूमिका पर आधारित है। पर्यावरण संरक्षण में महिलाएं अहम भूमिका निभा सकती है।
छात्रों और कर्मचारियो ने मुख्यमंत्री राहत कोष मे पांच लाख का चेक दिया
उत्तराखंड के सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों और कर्मचारियो ने बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष मे पांच लाख रुपये का चेक दिया । यह धनराशि स्कूल के छात्रों ने अपनी दो सप्ताह की जेब खर्च और मिठाई की दुकान चलाकर एकत्रित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने छात्रों के साथ अपने जीवन में आए संघर्षो और किए गए सामाजिक कार्यों को सांझा किया। मुख्यमंत्री ने छात्रों को बताया कि वह राजनीति को जनसेवा के लिए अपना कर्तव्य मानते हैं।
देहरादून में 25 अक्तूबर से शुरु होगा बेस कैंप फेस्टिवल
नुंग्शी ताशी फाउंडेशन की ओर से 25 अक्तूबर से देहरादून में बेस कैंप फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इसमें अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के माध्यम से आउटडोर लीडरशिप के तत्वों को लोगों के साथ उजागर किया जाएगा। आउटडोर लीडरशिप में स्कूल खोलने की घोषणा भी की जाएगी। साथ ही महिला सशक्तिकरण के बारें में बताया जाएगा।
For Latest Updates like Uttarakhand News 19 Sep 2018, do subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, Instagram and Google+
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।