उत्तराखंड न्यूज़- उत्तराखंड में गरीबों को मिलेगा आशियाना
Uttarakhand News 20 September 2018
प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत गरीबों को मिलेगा आशियाना
उत्तराखंड में आवास विकास विभाग प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत गरीबों के लिए पूरे प्रदेश में आशियाना बनवाएगा। विभाग भू-स्वामियों और बिल्डरों की ज़मीन पर पीपीपी मोड के ज़रिए आवास बनवाए जाएंगे। इसके बाद जरूरतमंद को सब्सिडी आदि का लाभ देकर आवास उपलब्ध कराए जाएंगे। आवास विकास विभाग कुल कितने आवास बनाएगा यह भू-स्वामियों और बिल्डरों की ओर से मिलने वाली ज़मीन की उपलब्धता के आवेदनों के बाद तय होगा।
उत्तराखंड न्यूज़- त्रिवेंद्र सरकार ने पेंशनरों की पेंशन बढ़ाई
उत्तराखंड गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा देने वाला पहला राज्य बना
उत्तराखंड विधानसभा में गाय को राष्ट्रमाता घोषित करने वाला प्रस्ताव पास हो गया है। ऐसा करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बना है। विधानसभा सत्र में गाय को राष्ट्र माता घोषित करने का प्रस्ताव पेश किया गया था, जिसे सदन ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया है। अब प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।
बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बोर्डिंग स्कूलों की जांच के आदेश दिए
प्रदेश के बोर्डिंग स्कूलों में हो रही नियमों की अनदेखी को लेकर उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने प्रदेश के सभी बोर्डिंग स्कूलों के जांच के आदेश दिए हैं। आदेश में कहा गया कि दिशा-निर्देशों का अनुपालन नहीं होने पर संबंधित स्कूल की एनओसी निरस्त कर दी जाएगी। जांच के लिए आयोग ने 15 दिनों का समय दिया है।
मोदी के काम पर भाजपा को मिलेगा बहुमत
संसदीय समिति के चेयरमैन रमेश पोखरिया ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम और काम पर पार्टी को बहुमत मिल रहा है। उन्होंने साढ़े चार वर्षों में 70 वर्षों के बराबर काम करके दिखाया है और इसी वजह से उन्हें 2019 के लोक सभा चुनावों में 2014 से भी अधिक बहुमत मिलेगा। साथ ही ये भी कहा कि बीजेपी उत्तराखंड का विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। चार सालों में जितने नेशनल हाईवे बीजेपी सरकार ने दिए हैं। पिछले 70 वर्षों में भी नहीं मिले।
एशियन पेसिफिक गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया
मलेशिया में हुए प्रथम एशियन पेसिफिक गेम्स में पौड़ी के दो शिक्षकों ने पदक जीता था। इस सफलता के लिए उन्हें 17 सितंबर को देहरादून में मास्टर गेम्स के मेडलिस्ट खिलाड़ियों द्वारा सम्मानित भी किया गया। फिजिकल एजुकेशन की शिक्षिका उमा रौथाण ने बैडमिंटन डबल्स में कांस्य पदक हासिल किया था। तो वही इसी प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय ल्वाली में कार्यरत सहायक अध्यापक शैलेंद्र रौथाण ने दो ब्रांज मैडल हासिल किए थे। उन्होंने 400मीटर बाधा दौड़ में तीसरा स्थान और 1600 मीटर रिले रेस में भारत का प्रतिनिधित्व कर तीसरा स्थान प्राप्त किया था।
वेस्ट वॉरियर्स संस्था ने दून में चलाया स्वच्छता अभियान
वेस्ट वॉरियर्स संस्था ने दून शहर में स्वच्छता को लेकर मिसाल पेश की है। इस संस्था ने दून को साफ करने के लिए जगह-जगह सफाई अभियान चलाया और जनता को सफाई के प्रति जागरूक किया। संस्था द्वारा आम जनता को कूड़ा न फैलाने और कूड़े को कूड़ेदान में डालने की सलाह दी गई। इस संस्था को जोडी अंडरहिल नाम की एक महिला चलाती है। ये महिला ब्रिटिश से भारत आई है।
ऋषिकेश के लोगों ने उठाया स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ
ऋषिकेश में फीड्सवाल सोसाइटी द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में स्थानीय लोगों की जांच की गई और उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई। इस मौके पर चिकित्सकों ने विभिन्न बीमारियों के लक्षण व बचाव की जानकारियां भी दी। संस्था के अध्यक्ष बलराम शाह ने बताया कि संस्था प्रत्येक माह में विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने का कार्य कर रही है। इन दिनों क्षेत्र में चिकनगुनिया, डेंगू, मलेरिया व विभिन्न संक्रामक रोग फैल रहे हैं, इसलिए इस समय क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर की अत्यन्त आवश्यकता थी।
अतिक्रमण हटाओ अभियान’ से बेघर हुए लोगों को मिलेगा घर
अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा है कि अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्यवाही में जिन लोगों के घर और दुकान पूरी तरह से हटाए जाएंगे उनका चिन्हीकरण करके सरकार उन्हें 3.50 लाख रुपये में आवास देगी। ज़रूरत पड़ने पर उन्हें सरकार की गारंटी पर लोन भी दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान केवल मुख्य मार्गों पर ही चलेगा। मोहल्लों और कालोनियों को इससे मुक्त रखा जाएगा।
For Latest Updates like Uttarakhand News 20 September 2018, do subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, Instagram and Google+
ऐसे ही अचीवर्स की और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।