Uttarakhand News- देहरादून दौरे पर पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती
Uttarakhand News 20 September 2019 Uttarakhand samachar
- देहरादून पहुंचकर पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने अनुच्छेद 370 और 35ए पर लिए गए फैसले पर विस्तार से बात की। उमा ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाना ऐतिहासिक फैसला है।
- 19 सितंबर को भारत के सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत गंगोत्री धाम पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने गंगा घाट में विशेष पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने गंगोत्री में हिरण्यगर्भ आर्ट गैलरी एवं योग-ध्यान केंद्र (हिमालय तीर्थ) का अवलोकन भी किया।
- मेयर सुनील उनियाल गामा ने नगर आयुक्त और पार्षदों के साथ बैठक की। इस दौरान फैसला लिया गया कि अब नगर निगम की दुकानों में पॉलिथीन के खिलाफ स्टीकर लगाया जाएगा। इससे लोग पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने के लिए जागरुक होंगे।
must read- ये हैं भारत की फेमस महिला एथलीट जिन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स में रचा इतिहास
- राज्य में बढ़ते डेंगू के मरीजो को देखते हुए राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला। मरीजो की सहायता के लिए सरकार ने टोल फ्री नंबर 112 जारी किया। इस नंबर पर फोन कर के मरीज डेंगू के बारे में जानकारी ले सकते हैं साथ ही ज़रूरत पढ़ने पर एम्बुलेंस मरीज के घर तक आएगी और उसे अस्पताल ले जाएगी।
Uttarakhand News 20 September 2019 Uttarakhand samachar
- दून घाटी कॉलेज में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें एक हजार से अधिक लोगों को डेंगू से बचाव की दवा दी गई। इसके साथ ही डॉ.विनोद शर्मा ने लोगों को डेंगू से बचने के तरीके बताए और कहा कि अपने आसपास सफाई रखे और पानी इकट्ठा न होने दें आदि।
- नंदलाल भारती को लोक कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य वाद्ययंत्र सम्मान 2019 से सम्मानित किया गया। नंदलाल जौनसार बावर के रहने वाले हैं। इस मौके पर नंदलाल ने खुशी जताई और कहा कि मैं इस सम्मान के लिए आभारी हूं।
must read- बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन की बायोग्राफी और अचीवमेंट्स
- राज्य में जल्द ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाले हैं। इसी के चलते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में बीजेपी के प्रत्याशियों के 161 नामों की सूची जारी कर दी गई। ये 6 जनपदों के प्रत्याशियों के नामों की सूची है।
Uttarakhand News 20 September 2019 Uttarakhand samachar
- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ की तैयारियों का जायज़ा लिया। सीएम ने व्यवस्थाओं को लेकर स्वामी अवधेशानंद गिरी से विचार-विमर्श किया। इस दौरान सीएम ने कुंभ की तैयारियां को चुनौतीपूर्ण बताया साथ ही कहा कि इसका कार्य समय से पूरा कर लिया जाएगा।
must read- नरेंद्र मोदी: राजनेता, कवि, संघ प्रचारक, हर रोल में है धाक…
To read more stories like Uttarakhand News 20 September 2019 Uttarakhand samachar, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।