उत्तराखंड न्यूज़- 22500 करोड़ के निवेश को मिली मंज़ूरी
Uttarakhand News 21 September 2018
उत्तराखंड में 22500 करोड़ के निवेश को मिली मंजूरी
उत्तराखंड राज्य में निवेश का रास्ता खुला है। इस मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि राज्य में 30 हज़ार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आ चुके हैं। मुकेश अंबानी ने राज्य में स्विट्जरलैंड के समान पर्यटन सुविधाएं विकसित करने का वादा किया है। अडानी ग्रुप ने भी सौर ऊर्जा के क्षेत्र में एक हज़ार करोड़ रुपये के निवेश पर सहमति जताई है। मैसर्स एज्यूर पावर इंडिया के सीईओ ज्योति प्रकाश अग्रवाल ने राज्य में ऊर्जा के क्षेत्र में लगभग 21 हज़ार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों से संबंधित सहमति पत्र सौंपा है। इन प्रस्तावों में सोलर पैनल निर्माण, उत्तराखंड के जलाशय, लघु जल विद्युत व बड़ी जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण से संबधित निवेश के प्रस्ताव शामिल हैं।
उत्तराखंड न्यूज़- जैव-ईंधन से विमान ने भरी उड़ान
लोअर माल रोड पर दुपहिया वाहनों की आवाजाही शुरू
लोअर माल रोड पर 33 दिन बाद यातायात को सुचारु रुप से चालू कर दिया गया है। डीएम की मौजूदगी में वाहनों का संचालन शुरू किया गया। अभी सिर्फ हल्के वाहन ही इस सड़क पर चलेंगे। कुछ समय पहले लोअर माल रोड का लगभग 25 मीटर हिस्सा टूटकर नैनी झील में समा गया था। हाल ही में उच्च न्यायालय ने नंदा देवी महोत्सव को देखते हुए 18 सितंबर तक मार्ग निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए थे।
उत्तराखंड से पद्म पुरस्कार के लिए भेजे गए स्वामी चिदानंद समेत चार नाम
गणतंत्र दिवस 2019 को मिलने वाले पद्म पुरस्कारों के लिए नामों का चयन शुरू हो गया है। चयन प्रक्रिया में देहरादून जनपद से हिमालयन अस्पताल के संस्थापक रहे स्व. स्वामी राम, परमार्थ निकेतन के मुखिया चिदानंद मुनि, मसूरी निवासी लेखक गणेश शैली और हार्क एनजीओ के महेंद्र सिंह कुंवर के नाम शामिल किए गए है। इन चारों नामों में से जिसका भी चयन पद्म पुरस्कार के लिए होगा उसकी अंतिम घोषणा केंद्र सरकार की ओर से की जाएगी।
उत्तराखंड न्यूज़- अंबानी करेंगे उत्तराखंड के विकास में सहयोग
देहरादून में सड़क चौड़ीकरण का सर्वे शुरू
देहरादून से अतिक्रमण हटाने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला ने प्रेमनगर बाज़ार को जोड़ने वाली संकरी सड़कों के चौड़ीकरण का सर्वे शुरू कर दिया है। सर्वे में करीब 900 मीटर सड़क को शामिल किया गया है। सर्वे टीम ने इसकी रिपोर्ट भी तैयार करनी शुरू कर दी है। इस मामले मे राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के अधिकारी ओपी सिंह ने कहा कि सर्वे में सड़क के डबल लेन की चौड़ाई, फुटपाथ, नाली और सौंदर्यीकरण के कार्यों को शामिल किया गया है। जल्द ही इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्यों से मिली मुक्ति
शिक्षा सचिव डॉ भूपिंदर कौर औलख ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी करके कहा है कि अब शिक्षकों से गैर शैक्षिक कार्य नहीं कराए जाएंगे। जिला प्रशासन की ओर से गैर शैक्षिक कार्यों में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा रही है जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब जिलाधिकारियों को उक्त प्रावधान का पालन करना होगा। पालन न करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
एनसीसी ने निकाली जागरूकता रैली
ऋषिकेश की एनसीसी यूनिट ने स्वच्छता अभियान के तहत जन जागरूकता रैली निकाली। इस रैली में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर मेजर गोविन्द सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सम्पूर्ण देश में स्वच्छता अभियान चलाकर देश को बीमारियों से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। स्वच्छ वातावरण से ही देश का विकास संभव है।
हरिद्वार-दून हाईवे पर चलाया गया सफाई अभियान
हरिद्वार में मुख्य नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम ने हरिद्वार-दून नेशनल हाईवे पर सफाई अभियान चलाया। हाईवे पर सफाई के साथ चूने और दवाओं का भी छिड़काव भी किया गया। कूड़ा वाहनों की मदद से कूड़े को उठाया गया। हाईवे की सफाई के लिए चार टीमों का गठन किया गया था। सफाई कर्मचारियों ने पटरियों से कूड़ा उठाने के साथ झाड़ी कटान भी किया। मुख्य नगर आयुक्त ने हाईवे पर गंदगी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
For Latest Updates like Uttarakhand News 21 September 2018, do subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, Instagram and Google+
For more updates, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter and Google+.