उत्तराखंड न्यूज़- पढ़े उत्तराखंड की लेटेस्ट बड़ी खबरें
Read Uttarakhand news 22 august 2018 –
उत्तराखंड की इन चार जगहों पर होगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां विसर्जित
Must Read: उत्तराखंड न्यूज़ – पढ़े उत्तराखंड के ताज़ा समाचार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थियों का कलश लेकर दिल्ली से उत्तराखंड 22 अगस्त की शाम को रवाना होंगे और 23 अगस्त को सुबह दस बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में लोगों के लिए कलश के दर्शनार्थ रखें जाएंगे। 24 अगस्त को बदरीनाथ, ऋषिकेश, बागेश्वर और हल्द्वानी में प्रवाहित की जाएगी।
25 अगस्त से शुरू होगी देहरादून और काठगोदाम के बीच जनशताब्दी एक्सप्रेस
देहरादून और काठगोदाम के लोगों के लिए खुशखबरी। 25 अगस्त से देहरादून और काठगोदाम के बीच नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस। रेल मंत्री पीयूष गोयल नई दिल्ली से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा और काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे और देहरादून के लिए रवाना करेंगे। यह ट्रेन रविवार और गुरूवार को नहीं चला करेगी। रेल मंत्रालय ने पिछले महीने ही गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों को जोड़ने के लिए इस नई रेला सेवा को मंजूरी दी थी और मंगलवार को इस ट्रेन सेवा का आरंभ करने के लिए मंजूरी दे दी गई।
Must Read: टिहरी गढ़वाल के टॉप पर्यटक स्थल देखने के लिए जाएं इन जगहों पर
भाजपा नेत्री बेबी रानी मौर्य होंगी उत्तराखंड की नई राज्यपाल
नेत्री बेबी डॉ केके पॉल के बाद उत्तराखंड की नई राज्यपाल बनने जा रही हैं। भाजपा में नेत्री को काफी समय हो गया है लेकिन उन्हें इस पद से काफी समय बाद नवाज़ा गया है। नेत्री बेबी रानी मौर्य उत्तराखंड में कद्दावर नेता है। नेत्री बेबी रानी मौर्य मारग्रेट आल्वा के बाद दूसरी महिला होंगी जो उत्तराखंड की राज्यपाल बनेगी।
25 अगस्त से उत्तराखंड में पहाड़ी डायलॉग और सांस्कृतिक कार्यक्रम के ऑडिशन
उत्तराखंड में कविता, कहानी और लोक संगीत के लिए पहाड़ी डायलॉग सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 25 अगस्त को ऑडिशन किए जाएंगे। ऑडिशन मार्शल स्कूल( जूनियर), ईसी रोड, देहरादून में 2 से 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।
For Uttarakhand news 22 august 2018, ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।