उत्तराखंड न्यूज़- मुख्यमंत्री ने हेल्थ डैशबोर्ड का उद्घाटन किया
Uttarakhand News 22 September 2018:-
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हेल्थ डैशबोर्ड का उद्घाटन किया
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हेल्थ डैशबोर्ड की शुरुआत की| इस डैशबोर्ड के ज़रिए मुख्यमंत्री और आला अफसर बोर्ड पर क्लिक करके किसी भी अस्पताल में मरीजों की संख्या, दवाओं और रक्त की उपलब्धता की जानकारी ले सकेंगे, साथ ही चिकित्सकों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति, ओपीडी में मरीजों की संख्या और अस्पताल में प्रतिदिन वसूले गए शुल्क की जानकारी भी हासिल की जा सकेगी।
सांसद अनिल बलूनी ने बौर गांव को गोद लेने फैसला किया है
भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने पौड़ी जिले के पलायन से खाली गांव बौर को गोद लेने का फैसला लिया है। वे इस गांव को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लेकर आबाद करेंगे। राज्य के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी सांसद ने पलायन से खाली हुए गांव को गोद लिया है। बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड में पलायन की समस्या भयावह बनती जा रही है। इससे राज्य की संस्कृति पर भी असर पड़ रहा है, लेकिन अब हम बौर गांव को गोद लेकर दोबारा से बसाने का प्लान तैयार कर रहे है।
उत्तराखंड न्यूज़- भाजपा का बूथ संपर्क अभियान पांच सितंबर तक
उत्तराखंड में अब बांस की खेती पर मिलेगी सब्सिडी
केंद्र सरकार की राष्ट्रीय बांस मिशन योजना के तहत बेरोज़गार युवाओं और किसानों को एक हेक्टेयर भूमि में बांस की खेती करने पर 50 हज़ार रुपये की सब्सिडी मिलेगी। वहीं छोटे काश्तकारों को एक पौधे पर 120 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। किसानों को बांस की पौध उत्तराखंड बांस एवं रेशा परिषद देहरादून की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना से लोगों को बड़े पैमाने पर रोज़गार तो मिलेगा ही साथ ही पलायन पर भी रोक लगेगी। बांस एवं रेशा परिषद की ओर से बांस की खेती करने वालों को हरसंभव मदद दी जाएगी।
विजय हजारे ट्रॅाफी में करनवीर ने उत्तराखंड को दिलाई पहली जीत
विजय हजारे ट्रॅाफी में उत्तराखंड के बल्लेबाज करनवीर कौशल ने शानदार प्रदर्शन करके पुदुच्चेरी को 64 रन से हराकर बीसीसीआई के घरेलू सत्र में अपनी पहली जीत दर्ज की है। करनवीर को 100 रनों की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले उत्तराखंड टीम को पहले मैच में बिहार के हाथों पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन दूसरे मैच में बल्लेबाजों ने खुलकर खेल दिखाया और जीत हासिल की|
डीएम मंगेश घिल्डियाल ने लोगों को सफाई के प्रति जागरुक किया
रुद्रप्रयाग के डीएम मंगेश घिल्डियाल ने नगर के सभी वार्डो में स्वच्छता चौपाल लगाकर लोगों को सफाई के प्रति जागरुक किया। डीएम खुद अब तक एक दर्जन से अधिक नालों की सफाई कर चुके हैं। उन्होंने इस कार्य के लिए अफसरों की टीम बनाई है और साथ ही हर वार्ड में दो- दो युवाओं को टीम लीडर बनाकर हर रविवार को सफाई अभियान चलाने को कहा। मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि मैने बागेश्वर में रहते हुए भागीरथी नाले की 20 बार सफाई की। चमोली में स्वच्छता के प्रति लोगों को सर्तक किया और खुले में शौच से रोका। रुद्रप्रयाग में भी सफाई के प्रति लोगों को जागरुक कर रहा हूं।
उत्तराखंड न्यूज़ – हिमालय बचाओ अभियान का शुभारंभ
72 घंटे के भीतर बंद होंगे अवैध बूचड़खाने
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने प्रदेश के सभी अवैध बूचड़खाने को 72 घंटे के भीतर बंद करने का आदेश दिया है साथ ही पशुओं का सार्वजनिक रूप से खुले में वध करने पर प्रतिबंध लगा दिया। आदेश में कहा गया है कि यह सुनिश्चित करना पुलिस समेत संवैधानिक अधिकारियों का दायित्व है कि अवैध रूप से पशुओं का वध न किया जाए और बूचड़खानों में भी राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा प्रदूषण नियंत्रक समितियों द्वारा बनाए गए नियमों का पालन हो। आदेश का पालन न होने पर कार्यवाही की जाएगी।
डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल को सम्मानित किया गया
ऋषिकेष में श्री वेद ज्योतिष विज्ञान संस्थान द्वारा अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देशभर से आए नामचीन ज्योतिष आचार्यों ने प्रतिभाग किया। सम्मेलन में डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल द्वारा ज्योतिष एवं संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए निरंतर किए जा रहे नवीनतम शोध की प्रशंसा करते हुए शंकराचार्य ने उन्हें उत्तराखंड संस्कृत गौरव सम्मान प्रदान किया है|
रामनगर में हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
रामनगर वन प्रभाग द्वारा अधिग्रहित किए गए निजी हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया| हाथियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान आईवीआरआई की टीम को बरेली से बुलाया गया था| चिकित्सकों ने बताया कि परीक्षण के दौरान सारे हाथी स्वस्थ पाए गए है|
For Latest Updates like Uttarakhand News 22 September 2018, do subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, Instagram and Google+
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक,ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।