उत्तराखंड न्यूज़- केदारनाथ मार्ग 5.20 मीटर चौड़ा, अटल स्मृति वाटिका
Read Uttarakhand News 24 August 2018 in Hindi
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को त्रिवेणी घाट पर किया विसर्जित
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को भाजपा नेताओं ने ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर विसर्जित किया। अस्थि विसर्जन में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के साथ कई नेता शामिल हुए। कार्यकर्ताओं और नेताओं ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी। अटल अस्थि कलश बद्रीनाथ, बागेश्वर, हल्द्वानी में भी विसर्जित किए जाएंगे।
Must Read: उत्तराखंड न्यूज़- नैनीताल माउंटेन मैराथन, निवेशकों के लिए दोस्ताना माहौल
उत्तराखंड में भाजपा ने शुरू किया सर्वे
2019 के लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने सर्वे शुरू कर दिया है। पार्टी हर सीट पर भौगोलिक, जातिगत और मौजूदा हालात पर कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रही है। इसकी कमान खुद प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने संभाली है। संगठन ने उत्तराखंड को ए-कैटेगरी के राज्यों में शामिल किया है।
केदारनाथ पैदल मार्ग 5.20 मीटर हुआ चौड़ा
प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल केदारनाथ पैदल मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य पूरा हो गया है। भीमबली से केदारनाथ तक का मार्ग 5.20 मीटर चौड़ा करने के साथ सुरक्षा रेलिंग भी लगा दी गई। इससे अब यात्रा के पीक सीज़न में घोड़ा-खच्चर के साथ आम यात्रियों को एक साथ आवाजाही में दिक्कत नहीं होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते वर्ष 20 अक्टूबर को केदारनाथ पैदल मार्ग के चौड़ीकरण की घोषणा की थी।
शिक्षक ने पुश्तैनी जमीन पर बनाई ‘अटल स्मृति‘ वाटिका
राजकीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता जसवंत लाल श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से बहुत प्रभावित हैं। उन्होंने अपने गांव मैठाणा में पुश्तैनी जमीन पर अटल स्मृति वाटिका बनाने की शुरुआत की है । यहां उन्होंने दो सौ से अधिक पौधे रोपकर इनकी सुरक्षा का जिम्मा ग्रामीणों को सौंपा है।
एशियन जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में हुआ अंश का चयन
देहरादून के अंश त्रिपाठी का एशियन जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप में चयन किया गया। चेन्नई में 26 से 29 सितंबर तक 25वीं एशियन जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप का आयोजन होना है। इसमें अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के मुकाबले होंगे। अंश का चयन अंडर-13 आयु वर्ग में हुआ है।
नेत्र चिकित्सालय में शुरु हुई फेको सर्जरी
देहरादून के लोगों को मिली सरकार की तरफ से नई सौगात। गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय में फेको सर्जरी शुरू की गई। फेको सर्जरी में रोगी के आंख के ऑपरेशन के लिए बड़े चीरे की आवश्यकता नहीं होती। इस चिकित्सालय को एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित किया जा रहा है।केवल नेत्र नहीं बल्कि बाल रोग, त्वचा रोग और स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग भी यहां शुरू हो गया है।
नैनी-दून जनशताब्दी में ऑनलाइन टिकट रिज़र्वेशन की सुविधा होगी जल्द
काठगोदाम से देहरादून के लिए 25 अगस्त से शुरू हो रही नैनी-दून जनशताब्दी ट्रेन में जल्द ही यात्रियों को ऑनलाइन टिकट रिज़र्वेशन की सुविधा मिलेगी। रेलवे ने नई ट्रेन का नंबर और स्टेशन का शेड्यूल जारी कर ट्रेन को सर्वर पर अपलोड करने का काम शुरू कर दिया है।
For latest updates like Uttarakhand News 24 August 2018 in Hindi, do subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, Instagram and Google+
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।