Uttarakhand News – Uttarakhand samachar – आज से उत्तराखंड विधानसभा सत्र शुरू
Uttarakhand News 24 June 2019 Uttarakhand samachar
- आज से उत्तराखंड विधानसभा का दो दिनी सत्र शुरू किया गया। सत्र के शुरुआत में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि दी। सत्र के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
- पौड़ी जिले की रहने वाली प्रियंका रावत का मिसेज इंडिया के लिए चयन हुआ है। प्रियंका अक्तूबर में ग्रीस में होने वाली प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस प्रतियोगिता में देशभर की महिलाएं हिस्सा लेंगी।
- 9 मई से शुरू हुई बाबा केदारनाथ की यात्रा में पहुंचे श्रद्धालुओं ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस वर्ष सिर्फ 45 दिनों के अंदर ही 7 लाख 35 हजार से अधिक श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं। जबकि बीते वर्ष 2018 में पूरे यात्राकाल में इतने श्रद्धालु पहुंचे थे।
Must read- जानें अटल से मोदी तक, कैसे वक्त के साथ बढ़ता रहा बीजेपी का कारवां
- केंद्र सरकार ने राज्य में ई-नेम योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत अब देहरादून की मंडी में बैठकर किसान अपना माल दिल्ली तक बेच सकेंगे। इसके लिए लैब तैयार की गई है। लैब में विशेषज्ञ उनके फल और सब्जी की गुणवत्ता को देखकर एक प्रमाण पत्र जारी करेंगे। इस प्रमाण पत्र के आधार पर ई- बोली लगेगी।
- केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ने कहा कि ‘सबका साथ-सबका विकास’ नारे पर सभी को काम करना होगा। प्रधानमंत्री ने जो दायित्व मुझे सौंपा है उसपर मैं खरा उतरने का प्रयास करुंगा। 1986 से देश में शिक्षा नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन अब शिक्षा नीति में बदलाव करने का प्रयास किया जा रहा है।
Must read – वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों ने जड़े सबसे ज्यादा छक्के
- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पिथौरागढ़ के मोस्टमानू में ट्यूलिप गार्डन बनाया जाएगा। ये देश का सबसे बड़ा गार्डन होगा। इस गार्डन को 50 हेक्टेयर में बनाया जाएगा। इसके लिए पांच करोड़ रुपये की मंजूर दी गई है। इसके बनने से राज्य में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी।
- राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता पहाड़ से पलायन को रोकना है। इसी को देखते हुए हमने राज्य में ‘अपना वोट-अपना गांव’ अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के ज़रिए नंदप्रयाग, थलीसैंण सहित कई खाली पड़ी विधानसभाओ को फिर से आबाद किया जाएगा।
- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अनुशासन बीजेपी की पहचान है। अगर कोई भी नेता राज्य में अनुशासन तोड़ता हुआ नज़र आया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सीएम ने कड़े शब्दों में ऐसा करने वालों की निन्दा भी की।
Must read- जानिए राजस्थान सरकार के मंत्रियों और उनके विभागों के बारे में
उत्तराखंड की खबरें तो पढ़ ली आपने, चलिए अब थोड़ी वर्ल्ड कप मैच की जानकारी भी ले लीजिए।
- क्रिकेट वर्ल्ड कप पहली बार 1975 में इंग्लैंड में आयोजित किया गया था। तब से लेकर अब तक कई बार विश्व कप मैच खेले जा चुके हैँ।
- क्रिकेट विश्व कप में सबकी नज़रे टीम के खिलाड़ी पर होती हैं। खिलाड़ियों का श्रेष्ठ योगदान ही टीम को जीत दिलाता है।
- खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन से टीम का जीत प्रतिशत भी बढ़ता जाता है।
- अगर आपको ये जानना है कि वर्ल्ड कप में किस टीम का जीत प्रतिशत यानि कि परसेंटेज सबसे ज्यादा है, तो नीचे दिए गए हमारे इस लिंक पर क्लिक करें और जानें इसके बारे में।
To read more stories like Uttarakhand News 24 June 2019 Uttarakhand samachar, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter