Uttarakhand News – मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने धनतेरस पर राज्यवासियों को बधाई दी
Uttarakhand News 25 October 2019 Uttarakhand Samachar
- मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने धनतेरस पर राज्यवासियों को बधाई दी और उनकी सुख-शांति, समृद्धि की कामना की। वहीं राज्यपाल बेबी रानी मोर्य ने भी सबको धनतेरस की बधाई दी।
- उत्तराखंड के मुनार गांव की महिलाएं राज्य में रोज़गार बढ़ा रही हैं। स्वयं सहायता समूह के ज़रिए महिलाएं मंडुवे, चौलाई और मक्के के बिस्कुट बनाकर बाज़ार में बेच रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मन की बात कार्यक्रम में इन महिलाओं के कार्यों की बात कर चुके हैं। बाज़ारों में इनकी मांगे बढ़ती जा रही हैं।
Must read: दिवाली पर ऐसे करें मां काली को खुश, होगी हर मनोकामना पूर्ण
- अभिनेता विवेक ओबेरॉय पहुंचे देहरादून। वहां पहुंचकर उन्होंने दून के एक निजी स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में शिरकत की। इस मौके पर विवेक ने बताया कि ‘अभिनंदन’ उनकी आने वाली फिल्म है। पूरी फिल्म बालाकोट स्ट्राइक पर केंद्रित होगी।
Uttarakhand News 25 October 2019 Uttarakhand Samachar
- अब जल्द ही पंतनगर-चंड़ीगढ़, पंतनगर-कानपुर, पंतनगर-लखनऊ, पिथौरागढ़-पंतनगर और देहरादून से प्रयागराज के लिए हवाई सेवा शुरु होगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय इसे तीसरे चरण के तहत शुरु करेगा।
- अब जल्द ही उत्तराखंड में भी इलेक्ट्रिक और सीएनजी बसें चलेंगी। पहले चरण में 50 इलेक्ट्रिक बसें और 10 सीएनजी बसें खरीदी जाएंगी। उत्तराखंड परिवहन निगम इसे खरीदेगा।
Must read: Dushyant Chautala Facts: जानिए दुष्यंत चौटाला कैसे बने हरियाणा की सियासत के नायक
- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड के 16 नगरों में होगा विकास कार्य। इसके लिए एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक 1,400 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद उत्तराखंड को देगा। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से भी मंज़ूरी दी गई।
Uttarakhand News 25 October 2019 Uttarakhand Samachar
- उत्तराखंड की एक पिथौरागढ़ सीट पर 25 नवम्बर को विधानसभा उपचुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने यह घोषणा की। मतगणना 28 नवम्बर को होगी।
- सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने उत्तराखंड के चमोली जिले में सीमावर्ती गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और भारत-चीन सीमा के निकट गांवों में पौधे लगाए।
must read- सर्दियों में इन जगहों पर लें हनीमून का मज़ा, यहां जाने से बढ़ता है प्यार
Read more stories like: Uttarakhand News 25 October 2019 Uttarakhand samachar, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।