उत्तराखंड न्यूज़- जैव-ईंधन से विमान ने भरी उड़ान
Read– Uttarakhand News 27 August 2018 in hindi
भारत में पहली बार जैव-ईंधन से विमान ने भरी उड़ान
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देश के पहले जैव ईंधन विमान को दिल्ली के लिए रवाना किया। भारतीय पेट्रोलियम संस्थान ने इसे बायोफ्यूल एवं हाइड्रोजन के मिश्रण से बनाया है। आईआईपी में प्लांट भी लगाया गया है जिससे बायोजेट फ्यूल तैयार किया जा सके। इसमें 25% बायोफ्यूल और 75% टरबाइन फ्यूल है।
Must Read: उत्तराखंड न्यूज़- पढ़े उत्तराखंड की लेटेस्ट बड़ी खबरें
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने ली शपथ
उत्तराखंड राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने रविवार शाम को राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजीव शर्मा ने इन्हें शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई मंत्री वहां मौजूद थे। बेबी रानी ने कहा कि हम सब मिलकर पीएम मोदी के नया भारत बनाने के सपने को पूरा करेंगे। उत्तराखंड पहले से ही स्कूली शिक्षा के लिए एक बेहतर स्थान है, लेकिन यहां और विकास किया जाएगा।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में निशानेबाजों ने 21पदक जीते
17वीं राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में ऋषिकेश की गन एंड गन शूटिंग अकादमी के निशानेबाजों ने कुल 21 पदक जीते। जिनमें छह स्वर्ण, दो रजत व 13 कांस्य है। अकादमी के 11 निशानेबाजों का चयन आगामी ऑल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप व नार्थ ज़ोनल निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ।
उत्तराखंड में निवेश को लेकर कारोबारियों ने दिखाई दिलचस्पी
उत्तराखंड में इन्वेस्टर्स समिट को लेकर हैदराबाद में आयोजित रोड शो में तेलंगाना के कारोबारियों ने भाग लिया। इस मौके पर डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि राज्य में व्यापार के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया गया है जिससे निवेशकों को निवेश करने मे कोई दिक्कत नहीं होगी। ये सुनकर तेलंगाना के कारोबारियों ने समिट में दिलचस्पी दिखाई। सात व आठ अक्टूबर को देहरादून में ‘डेस्टिेनेशन उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट‘ का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।
उत्तराखंड में दौड़ेगी मिनी मेट्रो
देहरादून-हरिद्वार के बीच अब जल्द ही मिनी मेट्रो दौड़ेगी। देहरादून में अब जर्मनी की तर्ज पर लाइट रेल ट्रांजिट सिस्टम दिखेगा। इसके लिए तमाम तैयारियां की जा रही हैं। मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी इसकी रिर्पोट तैयार कर रहे है जिसके बाद ये रिर्पोट मुख्यमंत्री को सौंपी जाएगी। फिर इस रिपोर्ट को कैबिनेट के सामने रखा जाएगा।
रेसकोर्स में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
हाईकोर्ट के निर्देश के बाद देहरादून के रेसकोर्स में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिसमें दर्जनों अवैध दुकानों को गिरा दिया गया। यह अभियान अभी तक देहरादून की प्रमुख सड़कों तक ही सीमित है।
वंशीनारायण मंदिर साल में एक बार रक्षाबंधन के दिन खुलता है
बुग्याल क्षेत्र में स्थित वंशीनारायण मंदिर के कपाट वर्ष में एक बार सिर्फ रक्षाबंधन के दिन खुलते हैं। आसपास के गांवों की महिलाएं भगवान नारायण को रक्षासूत्र बांधती हैं और परिवार की कुशलता की प्रार्थना करती हैं। यह परंपरा यहां वर्षों से चली आ रही है। इस मंदिर को छठवीं सदी में राजा यशोधवल के समय में बनवाया गया था। इस मंदिर में विष्णु भगवान की पूजा की जाती है।
For Latest Updates like Uttarakhand News 27 August 2018 in Hindi, do subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, Instagram and Google+
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।