उत्तराखंड की वैष्णवी सुरक्षा योजना का उठाए लाभ, नवजात बेटियों के लिए मुफ्त में वैष्णवी किट
Uttarakhand News 3 june 2019 Uttarakhand samachar
- उत्तराखंड सरकार ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के तहत ही वैष्णवी सुरक्षा योजना की शुरूआत की गई है। इसके तहत नवजात बेटी के साथ सेल्फी खींचकर भेजने वाले परिवार को वैष्णवी किट दी जाएगी।
- बेटियों के जन्म को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार ने इस स्कीम को लागू किया है। इस योजाना का स्लोगन “बेटी नहीं बल्कि सृष्टि ने जन्म लिया है”।
- इस योजना को घर–घर तक पहुंचाने के लिए एएनएम और आंगनबांडी कार्यकार्ताओं के साथ नजदीकी सरकारी अस्पतालों का सहयोग लिया रहा है। सेल्फी के अलावा अलग से नॉडल सेंटर तैयार किए हैं, जिनका टोल फ्री नम्बर विभाग द्धारा जारी किया गया है।
Must read- विश्व कप अपडेट: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 अंक तालिका
किस तरह काम करेगी यह स्किम
- बेटी के जन्म होने पर राज्य के महिला व बाल विकास विभाग द्धारा जारी किए टोल फ्री नम्बर पर इसके जानकारी दे सकते हैं। इसके अलावा सैल्फी खींचकर भेज सकते हैं।
- जिसके 24 घंटों के भीतर ही नजदीकी एएनएम व आंगनबांडी कार्यकार्ता और अस्पताल के कर्मचारी लाभार्थी तक पहुंच जाएंगे।
- जिसके बाद लाभार्थी के साथ कर्मचारी एक सेल्फी लेकर उसी समय नोडल अधिकारी को भेजेगा।
Must read- गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं भारत के ये 5 खूबसूरत हिल स्टेशन
- जिस पर मुख्यमंत्री या फिर विभागीय मंत्री का लाभार्थी के फॉन पर बधाई संदेश आएगा।
- इस पर लाभार्थी को एक वैष्णवी कीट दी जाएगी और साथ में बेटी के लिए नए कपड़े भी।
- इसके अंतर्गत लाभार्थी को वैष्णवी कार्ड दिया जाएगा, यह कार्ड विभिन्न योजनाओं से जुड़ा होता है।
- इसके अलावा माता बेटी के साथ माता—पिता को एक ही बीमा योजना के अंतगर्त बीमा करवाया जाएगा।
वैष्णवी किट में मिलने वाला सामान
- वैष्णवी किट में नवजात बच्ची के तुरंत उपयोग में आने वाली कई चीजें दी जाएगी। जिससे परिवार को थोड़ी राहत मिलेगी।
- इसके अलावा नवाजत बच्ची के टीकाकरण से जुड़ी समस्याओं से निपटने की व्यवस्था की गई है।
Must read- गर्मियों में हेल्दी डाइट के अलावा इस तरह भी रख सकते हैं खुद को फिट
To read more stories like uttarakhand news 3 june 2019 uttarakhand samachar, do follow us on Facebook, Twitter, and Instagram.