उत्तराखंड न्यूज़- अंबानी करेंगे उत्तराखंड के विकास में सहयोग
Uttarakhand News 30 August 2018 in hindi
उत्तराखंड डेस्टिनेशन इन्वेस्टर्स समिट को लेकर दिल्ली में त्रिवेंद्र सिंह रावत का रोड शो
देहरादून में 7-8 अक्टूबर को होने वाले इंवेस्टर्स समिट को लेकर सरकारी स्तर पर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत पार्टी के सीनियर नेता अलग-अलग राज्यों में जाकर निवेशकों से बात कर रहे हैं। इसी सिलसिले में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में दिल्ली में आज रोड शो किया गया, जिसमें उत्तराखंड के बुनियादी ढ़ांचे, सुविधाओं, उपलब्धियों के बारे में निवेशकों को विस्तार से बताया गया। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में व्यापार के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया गया है। 77 पॉलिटेक्निक, 178 आईटीआईएस, 2 मेडिकल कॉलेज, आईआईटी और आईआईएम पहले से ही उत्तराखंड में उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान कर रहे हैं और आने वाले समय में इसमें और भी इजाफा किया जाएगा। निवेशकों को उत्तराखंड में हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिससे उन्हें वहां निवेश करने में कोई परेशानी न आए। उत्तराखंड डेस्टिनेशन इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन पीएम मोदी के द्वारा किया जाएगा।
Must Read: देहरादून की रिस्पना नदी फिर से होगी जीवित
अंबानी करेंगे उत्तराखंड के विकास में सहयोग
‘डेस्टीनेशन उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट‘ के तहत मुंबई में आयोजित रोड शो के दौरान रिलायंस इंडस्ट्री के निदेशक श्री मुकेश अंबानी ने सीएम रावत से मुलाकात कर निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। अंबानी ने डिजिटल उत्तराखंड में सहयोग के लिए प्रस्ताव देते हुए कहा कि जियो के माध्यम से हर क्षेत्र में मोबाइल और नेट कनेक्टिविटी दी जा सकती है। मुकेश अंबानी ने राज्य के स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों को नेट कनेक्टिविटी से जोड़ने का प्रस्ताव देते हुए ऑर्गेनिक उत्पादों के भंडारण और कोल्ड स्टोरेज की सुविधा के सहयोग की इच्छा जताई और पर्यटन के क्षेत्र में भी निवेश करने को कहा।
नैनीताल हाईकोर्ट ने कार्बेट पार्क को लेकर चिंता जताई
नैनीताल हाईकोर्ट ने कार्बेट पार्क की व्यवस्थाओं को लेकर चिंता जताते हुए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण से अध्ययन कर तीन माह के भीतर रिपोर्ट मांगी। कोर्ट ने कहा कि जो भी खामियां होंगी उन्हें दूर किया जाएगा और कार्बेट को जल्द ही पूर्णकालिक निदेशक मिलेगा।
धर्म गुरुओं को पेंशन देने पर सरकार देगी राय
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सरकार को प्रदेश के पुजारियों, मौलवियों, पादरियों और ग्रंथियों को सरकारी आर्थिक मदद और पेंशन देने पर अपनी राय न्यायालय को बताने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि सरकार इस संबंध में प्रदेश के वित्त मंत्री से बात करके छह सितंबर को कोर्ट को बताएं।
नैनी झील का जलस्तर 10.2 फुट पहुंचा
अधिकारियों ने नैनी झील का जलस्तर बढ़ने से चैन की सांस ली है। झील इस समय पानी से लबालब भरी हुई है। जनवरी से जुलाई तक वर्षा कम हुई थी जिसकी वजह से अधिकारियों को यह चिंता सता रही थी कि अगर सही से वर्षा नहीं हुई तो नगर की पेयजल व्यवस्था का क्या होगा। झील ही नगर में पेयजल का पहला और आखिरी साधन है। झील न भरी तो पेयजल में और कटौती करने की नौबत आ सकती थी, लेकिन अगस्त शुरू होते ही नगर में मूसलाधार बारिश हुई जिससे सारी परेशानी खत्म हो गई।
ईपीएफओ में ऑनलाइन दावे स्वीकार होंगे
हरिद्वार में ईपीएफओ के रीजनल कमिश्नर मनोज कुमार यादव ने बताया कि ईपीएफओ दो अक्टूबर से सभी क्लेम ऑनलाइन स्वीकार करेगा। अभी सिर्फ 55 फीसदी मामलों में यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है। ये भी कहा कि देहरादून हल्द्वानी क्षेत्र से काफी पीछे चल रहा है। यहां के करीब 1.81 लाख सदस्यों के ही दावे अभी ऑनलाइन प्राप्त हो रहे हैं। ऐसे में सभी कर्मचारी भविष्य निधि के पैरा-76 के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इसके लिए कर्मचारी को नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं।
उत्तराखंड की तृप्ति फिल्म ‘लैला मजनू’ में नज़र आएंगी
गढ़वाल की बेटी तृप्ति डिमरी जल्द ही निर्देशक शाज़िद अली, इम्तियाज़ अली और एकता कपूर की आने वाली फिल्म ‘लैला मजनू‘ में मुख्य किरदार में नज़र आएंगी। फिल्म लव स्टोरी पर बेस्ड है। इससे पहले भी बॉलीवुड मे उत्तराखंड की कई हसीनाएं अपने कदम जमा चुकी हैं।
For Latest Updates like Uttarakhand News 30 August 2018 in hindi,
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक,ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।