Uttarakhand News – Uttarakhand samachar – मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि दी।
Uttarakhand News 7 June 2019 Uttarakhand samachar
- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि देने के लिए देश पार्टी कार्यालय में शोक सभा आयोजित की। इस दौरान सीएम ने शोक जताते हुए कहा कि उनकी भरपाई करना बेहद मुश्किल है। छोटी उम्र से ही उनके मन में काम के प्रति गंभीरता थी। यही कारण रहा कि उन्हें अंतरिम विधानसभा में अध्यक्ष बनाया गया था।
- आज सुबह 7.30 बजे से लेकर रात 8.30 बजे तक विकासनगर में आईएमए परेड का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। इसके चलते सुबह से ही विकासनगर रोड का रुट डायवर्ट किया गया।
ये भी पढ़ें- इन राशि वालों पर छाएगा प्यार का खुमार, जानें कौन सी राशियां होंगी आबाद
- बीआरओ ने सीमावर्ती चौकियों पर नेलांग-नागा और नागा-सोनम मोटर मार्ग के साथ ही यहां जाड़ गंगा पर 45 मीटर लंबा मोटर पुल तैयार किया। इससे सेना और आईटीबीपी के जवानों को सीमावर्ती चौकियों की निगरानी में आसानी होगी।
- चमोली जिले के गुप्तखाल ट्रैक को पांच ट्रैकरों ने उत्तरकाशी के गाइड-पोर्टरों की मदद से पार करने में सफलता पाई है। यह दल बेंगलुरु से आया है। इसे पार करने में उन्हें पूरे 11 दिन लगे। इसकी ऊंचाई समुंद्रतल से 5830 मीटर है। इस ट्रैक को पार करने वाला यह मात्र तीसरा दल है।
ये भी पढ़ें- क्यों आईसीसी ने धोनी के दस्ताने पर लगे सेना के चिन्ह पर जताई आपत्ति?
- जौलीग्रांट में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ नामित निदेशक मोहन सिंह गांववासी, निदेशक तकनीकी एचएल अरोड़ा ने किया। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने प्रदूषण की रोकथाम के लिए नाटय प्रस्तुति किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। निदेशक ने कहा कि पर्यावरण को बचाए रखना सामूहिक जिम्मेदारी है।
- उत्तराखंड में ई-राशन कार्ड योजना को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी विभिन्न राज्यों में जाकर ई-राशन कार्ड योजना की समीक्षा करेगी। कमेटी को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।
Must read – Famous BJP women leaders
- अब एम्स ऋषिकेश में भी आप प्रोस्टेट कैंसर की रोबोटिक सर्जरी करा सकेंगे।एम्स राज्य का पहला अस्पताल बन गया है जहां रोबोटिक तकनीक जैसी अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध है।
- पर्यावरण दिवस के मौके पर डाक्टरगंज में पौध रोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों ने दर्जनों पौधे रोपण किए साथ ही उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया।
क्या आप जानते हैं कि वाराणसी में घूमने की 5 खास जगहें कौन सी हैं?
अगर नहीं जानते हैं, तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जानें उन जगहों के बारे में।
https://www.tentaran.com/top-5-places-to-visit-in-varanasi/
To read more stories like Uttarakhand News 7 June 2019 Uttarakhand samachar, do follow us on Facebook, Twitter, and Instagram.