Uttarakhand News – Uttarakhand samachar – देहरादून से मुंबई के लिए हवाई सेवा शुरू
Uttarakhand News 8 May 2019 Uttarakhand samachar
- स्पाइसजेट ने देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट से मुंबई के लिए हवाई सेवा शुरू की। हवाई सेवा शुरू होने से मुंबई जाने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा।
- हरिद्वार में पैरा मोटर फ्लाइंग और पैरा ट्राइक प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की गई। इस प्रशिक्षण केंद्र में युवा न केवल साहसिक गतिविधियां सीख सकेंगे बल्कि उनका आनंद भी उठा सकेंगे।
- गंगोत्री धाम के कपाट 7 मई से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। केंद्रीय मंत्री उमा भारती कपाट खुलने के बाद गंगोत्री धाम पहुंचीं। वहां पहुंचकर उमा भारती ने गंगा घाट पर गंगा आरती का आनंद लिया।
ये भी पढ़ें- Interesting facts about Smriti Irani: Biography, Career and Achievements
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अब राज्य में हेपेटाइटिस-सी के मरीजो का मुफ्त में इलाज किया जाएगा। इसमे मरीजो की जांच और दवाओं की व्यवस्था निशुल्क होगी।
- उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को अब ट्रैफिक की जानकारी पहले से हो जाएगी। इसके लिए दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रेडियो चैनलों पर दून के ट्रैफिक का हाल प्रसारित किए जाने का फैसला लिया गया।
ये भी पढ़ें- IPL 2019 DC vs SRH Eliminator Match- दिल्ली और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा एलिमिनेटर मुकाबला
- चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है इसलिए देहरादून पुलिस ने ट्रैफिक प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। सड़क पर जाम न लगे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई जाएगी। हर चौक और बैरियर पर मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी भी लगवाए जा रहे हैं।
- एमटीवी और एमटीवी बीट्स पर जल्द ही दून पर आधारित रिएलिटी शो शुरू होने जा रहा है। इस शो में 44 प्रतिभागी अपना हुनर दिखाएंगे। शो की शूटिंग देहरादून में की गई है।
- 7 मई को आइसीएसई आइएससी परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। इस बोर्ड परीक्षा में ऋषिकेश पब्लिक स्कूल के रूद्र वर्मा ने आइएससी में सर्वाधिक 98.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया।
ये भी पढ़ें- ये पांच राज्य करेंगे मोदी की किस्मत का फैसला
To read more stories like Uttarakhand News 8 May 2019 Uttarakhand samachar, do follow us on Facebook, Twitter, and Instagram.