Uttarakhand News– Uttarakhand samachar-पॉलिथीन से बनेगी सड़क
Uttarakhand News – Uttarakhand samachar 6 dec 2018
पॉलिथीन के उपयोग से बनेगी मजबूत सड़क
उत्तराखंड में अब जल्द ही पॉलिथीन का उपयोग सड़क बनाने के लिए किया जाएगा। नगर आयुक्त ने इसके लिए लोनिवि के अधिकारी को पत्र भेजा है। लोनिवि के अधिकारियों से हरी झंड़ी मिलते ही इसपर काम शुरु किया जाएगा। हाल ही में देहरादून के परेड ग्राउंड की सड़क बनाने के लिए पॉलिथीन का उपयोग किया जा चुका है। नगर आयुक्त का कहना है कि इसका उपयोग करने से तारकोल की मात्रा कम लगती है और सड़क मजबूत बनती है।
लोगों को एंटीबायोटिक दवाओं के प्रति जागरुक किया गया
प्रदेश के लोगों को एंटीबायोटिक दवाओं के प्रति जागरुक करने के लिए एम्स ऋषिकेश में चिकित्सकों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एंटीबायोटिक दवाओं के सही इस्तेमाल को लेकर चर्चा की गई साथ ही दवाओं के दुरुपयोग को रोकने की अपील की। इस मौके पर डॉ. पी. गुरुप्रसाद ने कहा कि एंटीबायोटिक रजिस्टेंस को रोकने के लिए स्वच्छता ज़रूरी है। ये भी बताया कि एनटीबायोटिक के सही उपयोग के लिए नई पॉलिसी भी तैयार की जा चुकी है।
Must Read: Uttarakhand mukhya samachar- 11 दिसंबर से खेल महाकुंभ शुरु
रेल प्रबंधक दिनेश सिंह ने खटीमा रेलवे स्टेशन का जायज़ा लिया
मंडल रेल प्रबंधक दिनेश सिंह ने खटीमा रेलवे स्टेशन का जायज़ा लिया और रेलवे कर्मचारियों की समस्याएं सुनी। प्रबंधक ने जल्द ही उनकी समस्याओं को सुलझाने का वादा किया। इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यात्रियों की सुविधाओं में जो कमी है, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। स्टेशनों में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे विभाग हमेशा तैयार है।
नैनी दून जनशताब्दी के समय में किया गया बदलाव
नैनी दून जनशताब्दी एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया। जल्द ही ये ट्रेन नए समय के अनुसार चलेगी। 2 अप्रैल 2019 से इसके समय में 15 मिनट का बदलाव होगा। अभी ये ट्रेन सुबह 5:15 पर चलती है, लेकिन अप्रैल से ये 5:30 बजे काठगोदाम से देहरादून के लिए रवाना की जाएगी। ट्रेन अभी सोमवार से लेकर शनिवार तक चलती है। अप्रैल से यह मंगलवार से रविवार तक चलाई जाएगी।
मसूरी में 25 दिसंबर से शुरु होने वाला है विंटर लाइन कार्निवाल
मसूरी में 25 से 30 दिसंबर तक विंटर लाइन कार्निवाल आयोजित किया जाएगा। कार्निवाल को लेकर एसडीएम मीनाक्षी पटवाल ने अधिकारियों को आदेश दिया कि इस बार रात्रि में होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम दिन में आयोजित किए जाएंगे। 25 दिसंबर को कार्निवाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। मालरोड पर स्केटिंग प्रतियोगिता और हाफ मैराथन भी किया जाएगा।
मेयर डॉ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला घर में खोलेंगे कार्यालय
हल्द्वानी नगर निगम के मेयर डॉ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला जल्द ही घर में कार्यालय खोलने जा रहे हैं। इस कार्यालय में वो लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे। मेयर रौतेला का कहना है कि हमारे निगम का दायरा 60 वार्डों का हो गया है जिसके कारण हम लोगों की समस्याओं को आसानी से सुन नहीं पाते है। घर पर ही कार्यालय बनने से हम सबकी समस्या सुन पाएंगे।
2019 में शुरु होगी आदि अमरनाथ यात्रा
उत्तराखंड में अगले साल यानी के 2019 में अमरनाथ यात्रा की तरह ‘आदि अमरनाथ यात्रा’ शुरु की जाएगी। इस यात्रा में श्रद्धालुओं को उत्तराखंड की नीती घाटी में तिमर्सैन तक ले जाया जाएगा, जहां पर सर्दियों के दौरान बर्फ से शिवलिंग बन जाता है और इसी वजह से प्रसिद्ध है।
For Latest Updates like Uttarakhand News – Uttarakhand samachar 6 dec 2018 , do subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, Instagram and Google+
#uttarakhand #uttarakhandnews #uttarakhandsamachar
Fore more updates, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter and Googl