उत्तराखंड न्यूज़- बीजेपी ने चलाया ‘जन संपर्क अभियान’
Uttarakhand rajya ki khabrein
देहरादून में बीजेपी ने चलाया ‘जन संपर्क अभियान’
भाजपा की वरिष्ट नेत्री उर्मिला शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर जन संपर्क अभियान चलाया। इस अभियान के द्वारा लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया गया। उर्मिला शर्मा ने जनता को बताया कि उज्ज्वला रसोई गैस योजना के तहत देश भर में निर्धारित समय से पहले ही पांच करोड़ से अधिक निशुल्क कनेक्शन वितरित किए गए। गैस एजेंसियों ने पारदर्शिता के साथ योजना का लाभ परिवारों को दिया है। आयुष्मान भारत योजना, सौभाग्य योजना आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए शुरु की गई हैं।
उत्तराखंड न्यूज़- विज़िटर्स राजभवन में केवल एक फूल लेकर आएंगे
एपीएल राशन कार्ड धारकों को अब 11 रुपये प्रति किलो मिलेंगे चावल
उत्तराखंड खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से चावल के रेट घटाने का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश से लाखों एपीएल राशन कार्ड धारकों को राहत मिलेगी। एपीएल राशन कार्ड धारकों को मिलने वाले सरकारी चावल की दरें चार रुपये घटा कर सरकार ने 11 रुपये प्रति किलो कर दी हैं। एपीएल उपभोक्ताओं को प्रति माह 10 किलो चावल और पांच किलो गेहूं मिलता है।
NCERT की महंगी किताबों को लेकर प्राइवेट स्कूलों में भेजा जाएगा नोटिस
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने एक मीटिंग के दौरान बताया कि उन्हें कुछ दिनों पहले प्रदेश के कई निजी विद्यालयों में एनसीईआरटी की महंगी पुस्तकें लगाए जाने की शिकायत मिली थी। इसके चलते हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में विद्यालयों की निगरानी के लिए एक-एक अफसर तैनात किए गए थे। अफसरों ने बताया कि 70 फीसदी से अधिक विद्यालयों में महंगी पुस्तकें लगाई गई हैं, जिसके बाद अब सरकार इन स्कूलों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। सरकार इस नोटिस के ज़रिए स्कूल प्रशासन से जवाब भी मांगेगी।
दून में बादी गायन शैली पर लोकरंग कार्यक्रम आयोजित किया गया
दून में अभिव्यक्ति कार्यशाला संस्था की ओर से बादी गायन शैली पर लोकरंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कलाकारों ने लोक गीत गाकर मनमोहक प्रस्तुति दी। दून में पहली बार बादी गायन शैली के गीतों के ज़रिये लोक संस्कृति के रंग देखने को मिले। इस मौके पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार विलुप्त होती बादी गीतों को मुख्यधारा में शामिल कर रही है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी के सामने इस विद्या को लाने से उनका ज्ञान बढ़ेगा और उन्हें अपनी संस्कृति के बारे में जानकारी मिलेगी।
हल्द्वानी में नमामि गंगे शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया
राज्य परियोजना प्रबंधन इकाई नमामि गंगे समूह तथा जिला प्रशासन की ओर से नमामि गंगे शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 800 छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने गंगा की स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई। छात्र-छात्राओं के अलावा अभिभावकों, अध्यापकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी शपथ ली। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने क्विज़ प्रतियोगिता की लिखित परीक्षा में भी प्रतिभाग किया। सभी उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए देहरादून नमामि गंगे प्रोजेक्ट को भेजी जा रही हैं, जिसका रिज़ल्ट देहरादून से घोषित किया जाएगा।
हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में अच्छी क्वालिटी की घास लगाई जाएगी
हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम की खराब हालत को देखते हुए खेल विभाग इसमें हरी घास लगाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए विभाग की ओर से शासन को ढाई करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। इसमें फोरलेन ट्रैक भी शामिल है। खेल विभाग ने स्टेडियम में घास लगाने के लिए यूपी निर्माण निगम के साथ मिलकर पूर्व में सर्वे किया था। इसमें स्टेडियम की कुल लंबाई-चौड़ाई के अनुरूप घास की मात्रा और अनुमानित कीमत आदि की रिपोर्ट तैयार की गई। निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर चंद्रकांत सकलानी ने बताया कि स्टेडियम में फोरलेन का ट्रैक बनाया जाना है, जोकि एथलेटिक्स के लिए जरूरी है। फुटबॉल, हॉकी समेत अन्य खेलों के लिए स्टेडियम में अच्छी क्वालिटी की घास भी लगाई जाएगी।
ऋषिकेश में छात्रों ने रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश दिया
ऋषिकेश के माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में सामुदायिक जागरूकता दिवस मनाया गया। स्कूल की उप प्रधानाचार्य वसुंधरा गुप्ता ने इस मौके पर छात्र-छात्राओं को शौचालय और स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने ग्राम के लोगों को रैली निकाल कर स्वच्छता का संदेश भी दिया।
विकासनगर में विश्व आत्महत्या रोकथाम जागरुकता अभियान चलाया गया
विकासनगर के एक अस्पलात में विश्व आत्महत्या रोकथाम पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने आओ मिलकर आत्महत्या की रोकथाम का प्रयास करें जैसे विषयों पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में हर क्षेत्र के व्यक्ति ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। डॉ. विजू जॉन ने बताया कि आज आत्महत्या एक भयावक महामारी का रूप ले चुकी है। यह ऐसी महामारी है, जिससे विश्व-समुदाय को अमूल्य मानव जीवन के संरक्षण के प्रति खतरा पैदा हो चुका है। ऐसे में नकारात्मक प्रतिक्रिया से बचें और अपने को मानसिक रूप से मजबूत रखते हुए संयम से काम करें।
For Latest Updates like Uttarakhand rajya ki khabrein, do subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, Instagram and Google+
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।