Updates on Uttarakhand Road Project – उत्तराखंड सड़क योजना
Updates on Uttarakhand road project– केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अगले दो वर्षों में उत्तराखंड के लिए कई परियोजनाओं की घोषणा की है।जिसके तहत सरकार 2019 तक उत्तराखंड में करीब 50,000 करोड़ रुपये की 70 सड़कों का निर्माण करेगी। गडकरी ने रोड़ प्रोजेक्ट्स, गंगा नमामि प्रोजेक्ट्स और राष्ट्रीय राजमार्ग प्रोजेक्ट्स, पर अपनी रफ्तारतेज कर दी है। ये सड़क अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाई जा रही है। सड़कों के एलाइनमेंट, भूस्खलन समेत सभी बिंदुओं पर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है|सड़कों की लंबाई भी इस प्रोजेक्त के तहत बढ़ाई गई है ,पहले सड़कों की लंबाई 96 हजार किमी थी जो अब बढ़ाकर दो लाख किमी की जा रही है और केंद्र को इनकी मॉनीटरिंग का जिम्मा सौंपा है।
Uttarakhand road project में गडकरी ने सभी मौसम में चलने वाली पक्की सड़क परियोजनाओं, नमामि गंगे कार्यक्रम और अन्य राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रोग्रेस की भी समीक्षा की।
गडकरी ने कहा कि भारतमाला परियोजना के अंतर्गत 9,700 करोड़ रुपये से बनने वाली पांच बार्डर सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दे दी गई है, और राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड एनएचआईबीसीएल को इन सड़कों का निर्माण कार्य छह महीने में खत्म करने को कहा गया है। कार्य खत्म होने के बाद उत्तराखंड एक-दम बदला हुआ और पहले से ज्यादा खूबसूरत नजर आएगा ।
दिल्ली -शामली-देहरादून को एक्सप्रेस वे के रूपमें विकसित करने का कार्य शुरू हो चुका है। इसका कार्य पूराहोने पर उत्तराखंड से राजस्थान, पंजाब, हिमाचल, उत्तर प्रदेश समेत अन्यराज्यों के लोगों को दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।2019 में लोकसभा चुनाव हैं जिसके चलते इस काम पर और भी ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है क्योंकिइस काम का असर आने वाले चुनावों पर भी पड़ सकता है।
उत्तराखंड से जुड़ी ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।
To read more about Uttarakhand, Uttarakhand road project.