उत्तराखंड न्यूज़- देवभूमि को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे मुख्यमंत्री
Read uttarakhand top news in hindi.
देवभूमि को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे त्रिवेंद्र सिंह रावत
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए बैठक की। सीएम ने कहा कि देवभूमि को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए प्लास्टिक पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सभी डीएम विशेष प्रयास करें और इसकी शुरुआत सभी मंदिरों, मेलों और वाणिज्य प्रतिष्ठानों से की जाए।
Must Read:उत्तराखंड न्यूज़ – बायोफ्यूल प्लेन देहरादून से उड़ेगा
दून शहर में लगेंगे स्मार्ट सिग्नल
हाईकोर्ट के आदेश पर चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अब तक कई अतिक्रमण ध्वस्त किए गए हैं। शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के बाद यातायात व्यवस्था को दोबारा से लाइन पर लाने के प्रयास किए जाएंगे, जिसके चलते शहर में स्मार्ट सिग्नल लगाए जाने हैं।
सीसीटीवी से होगी गंगा घाटों की सफाई पर निगरानी
हाईकोर्ट ने हरिद्वार में गंगा घाटों की सफाई पर सीसीटीवी कैमरे से नज़र रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि शहर में बहने वाले नाले गंगा नदी में न गिरें। कोर्ट ने अतिक्रमण व घाटों की सफाई की जांच को लेकर अधिवक्ता चेतन जोशी व निखिल सिंघल को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया है। कोर्ट कमिश्नर शनिवार को घाटों का निरीक्षण कर रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेंगे।
Must Read: उत्तराखंड न्यूज़- केदारनाथ में अब नहीं जाएगी बिजली
उत्तराखंड में डेंगू के इलाज के लिए अस्पताल में होंगे पर्याप्त वॉर्ड
नैनीताल हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि डेंगू पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार को पर्याप्त सहायता उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही प्रदेश सरकार को निर्देश दिए कि राज्य में डेंगू के इलाज के लिए अस्पतालों की संख्या में वृद्धि करें और प्रत्येक अस्पताल में डेंगू प्रभावित मरीजों की भर्ती के लिए अलग से वॉर्ड की व्यवस्था करें।
कार्बेट नेशनल पार्क में बनेगा रेस्क्यू सेंटर
जिम कॉर्बेट पार्क में जानवरों के पुनर्वास को लेकर सरकारी अधिकारियों के द्वारा दी गई गलत जानकारी पर हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए काजीरंगा की तर्ज पर कार्बेट नेशनल पार्क में घायल बाघों के पुनर्वास के लिए रेस्क्यू सेंटर बनाने का आदेश दिया है। रेस्क्यू सेंटर बनाने का कार्य अब जल्द ही शुरु किया जाएगा।
ओपीडी मरीजों को मिलेगा निशुल्क इलाज
उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हेल्थ सिस्टम डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को लेकर मीटिंग की गई, जिसमें ओपीडी मरीजों के लिए बीमा योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि योजना को शुरू करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है। अब अस्पतालों को इम्पैन्ल्ड कर इलाज की दर तय की जाएगी। इस योजना में 18 साल से कम और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को ओपीडी सुविधा दी जाएगी
उत्तराखंड में होगा ज्ञान महाकुंभ का आयोजन
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड में ज्ञान महाकुंभ कराने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। इसमें देश के कई राज्यों के शिक्षा मंत्री, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति और एनआईटी के निदेशक भी हिस्सा लेंगे और उत्तराखंड के 75 राजकीय महाविद्यालय नेक के लिए आवेदन करेंगे। महाविद्यालयों में संसाधन बढ़ने से अच्छी शिक्षा मिलेगी। विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से इस मामले में सुझाव भी मांगें गए जिससे सभी की सहमति से एक्ट को तैयार किया जा सके।
रिटायर्ड कैप्टन चंद्र सिंह युवाओं में देशभक्ति जगा रहे हैं
देहरादून के रिटायर्ड कैप्टन चंद्र सिंह चौहान ने सेना में जाने के इच्छुक ग्रामीण युवाओं को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। युवाओं में जागरूकता लाने के लिए कैप्टन ने बीते दो साल में चार सौ से ज़्यादा नौजवानों को सेना में भर्ती के लिए शिविर में निशुल्क प्रशिक्षण दिया और युवाओं को अनुशासन में रहने के साथ भविष्य संवारने की सीख भी दी। कैप्टन चंद्र सिंह चौहान का कहना है कि युवाओं को सही राह दिखानी होगी और उनमें देशभक्ति का भाव जगाना होगा। ऐसा करने से रोज़गार के लिए युवाओं को दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा।
For Latest Updates like uttarakhand top news in hindi, do subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter, Instagram and Google+
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।