Varun Chakravarthy Biography in Hindi: मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के बारे में क्या ये दिलचस्प बातें आप जानते हैं?
Interesting facts about Varun Chakravarthy – Varun Chakravarthy Biography in Hindi – लेग स्पिनर वरूण चक्रवर्ती की बेहतरीन गेंदबाज़ी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को नौ विकेट से मात देकर दूसरे चरण में जीत के साथ शुरुआत कर ली है। आरसीबी को मात देकर केकेआर अब पॉइंट्स टेबल में 8 मैचों में 3 में जीत हासिल कर पांचवें स्थान पर पहुँच गया है। इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवरों में 13 रन देकर 3 विकेट झटके और उनकी इस परफॉर्मेंस के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवार्ड मिला। यहां पढ़िए वरुण चक्रवर्ती के इंटरेस्टिंग फैक्ट्स।
Interesting facts about Varun Chakravarthy – Varun Chakravarthy Biography in Hindi
वरुण और रसेल की अच्छी गेंदबाज़ी के कारण आरसीबी19 ओवर में 92 रन पर सिमट गयी। केकेआर की तरफ से शुभमन गिल (48) और डेब्यू कर रहे वेंकटेश अय्यर (नाबाद 41) के बीच पहले विकेट के लिए हुई 82 रन की साझेदारी के कारण 10 ओवर में एक विकेट पर 94 रन बनाकर एक 9 विकेट से एक आसान जीत कोलकाता को दिला दी। वरुण चक्रवर्ती जो वर्ल्ड कप टी20 का हिस्सा हैं उनका इस तरह का प्रदर्शन करना बेहतरीन था। ये भारतीय टीम के लिए अच्छे संकेत हैं। वरूण चक्रवर्ती को क्रिकेट का जुनून इतना था कि वो आर्किटेक्ट की नौकरी छोड़कर अपना क्रिकेट खेलने का सपना पूरा करने में लग गए थे और आज उन्होंने भारतीय टी20 टीम में अपनी जगह बना ली है। इससे पहले भी वो जब इंग्लैंड भारत खेलने आयी थी उस टीम में भी चुने गए लेकिन फिट ना होने के कारण वो नहीं खेल पाए थे।
शुरूआती जर्नी के बारे में – Interesting facts about Varun Chakravarthy – varun chakravarthy wife name photo age
- वरूण चक्रवर्ती 29 अगस्त 1991 को कर्नाटक के बीदर ग्राम में एक मध्मवर्गीय परिवार में पैदा हुए। वरुण स्कूल के समय से ही क्रिकेट खेलते थे।
- वरुण 13 साल की उम्र से एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ की तरह क्रिकेट खेलते थे और 17 साल की उम्र तक उन्होंने ऐसे ही खेलना जारी रखा।
- जब वरुण क्रिकेट में सफल नहीं हुए तो घरवालों ने उनसे अपनी पढ़ाई पूरी करने को कहा। पढ़ाई के चक्कर में वरुण ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया, उन्होंने चेन्नई के SRM यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की।
- पढ़ाई पूरी होने के बाद वरुण ने फ्रीलांस में आर्किटेक्ट का काम करना शुरू कर दिया और ऐसा उन्होंने 2 साल तक किया। क्रिकेट का शौक इतना था कि वीकेंड में दोबारा क्रिकेट खेलने लगे और बाद में नौकरी छोड़कर वरुण क्रोम बेस्ट क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट सीखने लगे।
Interesting facts about Varun Chakravarthy – Varun Chakravarthy Biography in Hindi
- वरुण चक्रवर्ती शुरुआत में अकादमी में फास्ट बॉलर- ऑलराउंडर की तरह क्रिकेट खेले लेकिन घुटने में चोट लगने के कारण वो काफ़ी समय तक क्रिकेट से दूर रहे। बाद में उन्होंने स्पिन गेंदबाज़ी करनी शुरू की। टेनिस बॉल से 18 गज की पिच पर बोलिंग करने के कारण उन्होंने स्पिन गेंदबाज़ी में ढेर सारी वेरिएशन सीखी और यही से उनका नाम मिस्ट्री स्पिनर पड़ गया।
Must Read:धोनी ने तय किया टिकट कलेक्टर से सर्वश्रेष्ठ कप्तान तक का सफर
- क्रिकेट में वापसी करने के बाद उन्होंने चेन्नई लीग के चौथे सीज़न में जुबली क्रिकेट क्लब को जॉइन कर लिया। इस टूर्नामेंट (2017-18) में उन्होंने सिर्फ़ 7 मैचों में 31 विकेट अपने नाम कर लिए और इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 3.06 का रहा।
- लेगब्रेक, ऑफ ब्रेक, गुगली, कैरम बॉल, फ्लिपर, स्लाइडर और टॉपस्पिन जैसी बेहतरीन गेंदबाज़ी करने में वरुण माहिर हैं। इसी वजह से 27 साल की उम्र में उन्हें तमिलनाडु प्रीमियर लीग में शिचम मधुरई पैंथर टीम में शामिल कर लिया गया। इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में वरुण ने 16 रन देकर 3 विकेट लिए। उस मैच में कमेंट्री कर रहे ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ माइक हसी ने कहा कि वरुण एक अलग तरह का बेहतरीन स्टार हैं।
- उसी साल वरुण को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के नेट्स में बतौर नेट्स बॉलर के रूप में शामिल किया गया, जहां उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी को काफी धार दी।
डोमेस्टिक क्रिकेट करियर – domestic cricket career – Interesting facts about Varun Chakravarthy – Varun Chakravarthy Biography in Hindi
Must Read:धोनी के बारे में इन महान क्रिकेटर्स ने कही ये बातें
- 2018 में वरुण ने विजय हजारे ट्राफी के लिए लिस्ट-A क्रिकेट में 50 ओवर वाली तमिलनाडू की टीम में अपनी जगह पक्की की। जहाँ इस लेग स्पिनर ने 4.2 की इकॉनोमी से 9 मैच में 22 विकेट अपने नाम कर लिए और वहीं से वरुण का रणजी खेलने का भी रास्ता साफ हो गया। नवम्बर 2019 में उन्होंने रणजी ट्रॉफी खेली।
आईपीएल करियर – ipl career – Interesting facts about Varun Chakravarthy – Varun Chakravarthy Biography in Hindi
- आईपीएल 2019 में पंजाब किंग्स (पहले किंग्स इलेवन पंजाब) ने 8.4 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया था और वो उस साल इतना महंगे बिकने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी थे। पंजाब की तरफ से एक ओवर ख़राब होने के कारण वो एक मैच ही खेल पाए लेकिन आईपीएल 2020 में कोलकाता नाईट राइडर्स ने उनपर 4 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया जबकि उनका बेस प्राइस मात्र 20 लाख रुपये था।
- वरुण ने 2020 में कोलकाता की तरफ से 13 मैच खेले और 17 विकेट हासिल किये जिसमें एक बार उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 5 विकेट भी झटके। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.25 का रहा।
- 2021 के खेले 8 मैचों में मिस्ट्री स्पिनर वरुण 10 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। साथ ही साथ अब तक आईपीएल में उन्होंने 22 मैचों में 28 विकेट ले लिए और उनकी गेंदबाज़ी का इकॉनमी रेट 7.16 है। वरुण चक्रवर्ती आईपीएल में जैसे-जैसे और खेलते जाएंगे तो उनके विकेटों की संख्या भी आगे ऐसे ही बढ़ती जाएगी।
Must Read:‘स्मृति श्रीनिवास मंधाना’ जिन्होंने धाकड़ बल्लेबाजी से किया पूरी दुनिया को कायल
Varun Chakravarthy Biography in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।