Vastu Tips for bed in hindi – पलंग के नीचे भूलकर भी न रखें ये सामान, रिश्तों में आ जाती है दरार
Vastu Tips for Bed in Hindi – Bed ke niche kya nahi rakhna chahiye – वास्तु शास्त्र के अनुसार, इंसान के जीवन पर घरेलू चीज़ों का काफी प्रभाव पड़ता है। घर के वास्तु के साथ घर में मौजूद किचन और फर्नीचर भी वास्तु में बहुत महत्व रखता है। ऐसे ही हमारे घर में बेड भी एक काफी अहम चीज़ है जिसका होना हर घर में ज़रूरी होता है। वास्तु में पलंग को लेकर भी कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं। बेड ऐसी जगह है जिस पर लोग अपने जीवन के महत्वपूर्ण 7 से 8 घंटे गुज़ारते हैं। रात में सोते समय एक बेड ही है जो हमें आरामदायक नींद देता है। वास्तु के अनुसार बेड की व्यवस्था का हमारे शरीर पर काफी प्रभाव पड़ता है इसलिए सोने से पहले अधिकतर लोग बेड को अच्छी तरह से साफ रखते हैं और साथ ही बेड के नीचे किसी प्रकार का सामान रखने से भी बचते हैं। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि आपको अपने बेड के नीचे कौन सा सामान नहीं रखना चाहिए तो आज का हमारा लेख अंत तक अवश्य पढ़ें …..
Vastu Tips for Bed in Hindi – Bed ke niche kya nahi rakhna chahiye
आईना ना रखें – वास्तु शास्त्र के मुताबिक, आईने को कभी सिरहाने या बेड के नीचे नहीं रखना चाहिए। बेड के सामने भी किसी भी तरह का शीशा नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से पति और पत्नी के संबंधों में अनबन आती है। इसके साथ ही नींद न आने, बेचैनी जैसी परेशानियां हो सकती हैं।
बेड के नीचे न रखें झाड़ू – अगर आप अपने बेड के नीचे झाड़ू रखते हैं तो तुरंत उसे वहां से हटा दें। वास्तु के मुताबिक, बेड के नीचे इस तरह की चीज़ें रखने से हमारे मन और मस्तिष्क पर गहरा असर होता है। ऐसा करने से घर परिवार के सदस्य बीमार रहने लगते हैं और आर्थिक परेशानी भी बनी रहती है।
Vastu tips for bed in hindi
बेड के नीचे न रखें जूते-चप्पल – आमतौर पर लोग बेड के नीचे जूते-चप्पल रख देते हैं या फिर सिरहाने की तरफ रख देते हैं। वास्तु के अनुसार, कभी भी बेड के पास या अपने सिरहाने के पास जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए। इससे जीवन में निगेटिव एनर्जी आती है।
बेड के नीचे न रखें लोहे का सामान – हम अक्सर लोहे या लक्कड़ को बेड के नीचे रख देते हैं मगर इनको रखने से हमारी ज़िंदगी पर बुरा प्रभाव पड़ता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके लिए कोई सामान काम का नहीं है तो उसे फेंक दें या कबाड़ी को बेच सकते हैं। अगर बाद में उस सामान की ज़रूरत पड़ सकती है तो बेहतर है कि उसे बेड के नीचे रखने की बजाए कहीं और रख दें।
Must Read: धन बाधा को दूर करना है तो अपनाएं ये वास्तु उपाय, पर्स कभी नहीं रहेगा खाली
Vastu tips for bed in hindi
लोहे का सामान ना रखें – वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आपके लिए कोई सामान काम का नहीं है तो उसे फेंक दें या कबाड़ी को बेच सकते हैं। अगर बाद में उस सामान की ज़रूरत पड़ सकती है तो आप उसे भूल से भी बेड के नीचे ना रखें बल्कि कहीं और रख सकते हैं।
दरारें नहीं होने चाहिए – जहां आप सोते हैं, उसके तल पर कोई दरार नहीं होनी चाहिए। वास्तु के अनुसार ऐसी दरार वाली जगह पर सोने से घर में दरिद्रता आती है। वे घर पर पैसा खर्च करते हैं। दुर्घटनाएं होती हैं, बीमारियां होती हैं। ये दरारें बुरी ताकतों को आकर्षित करती हैं इसलिए अगर आप टूटे या फटे बिस्तर पर सो रहे हैं तो उसे बदल दें या ठीक कर दें। अगर आपके बिस्तर के नीचे दरारे हैं तो उसे भर दें या ठीक कर दें।
Must Read: जानिए वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके घर में कौन सा रंग शुभ अथवा फलकारी होगा
Must Read:घर का मुख्य द्वार बनवाते समय इन बातों का रखें ध्यान, खुल जाएगा किस्मत का दरवाज़ा
Vastu tips for bed in hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।