Vastu Tips For Inverter In Hindi – वास्तु के अनुसार घर में इन्वर्टर कहां लगाना चाहिए
Vastu Tips For Inverter In Hindi – वास्तु के अनुसार घर में समान का रखरखाव करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और वास्तु के नियमों के अनुसार घर में रखी इन कई सारी चीज़ों से नकारात्मक परेशानियां भी दूर होती हैं लेकिन आजकल के समय में लोग अपने अनुसार घर की व्यवस्था करते हैं। घर के सामान को बिना किसी ज्ञान के किसी भी दिशा में रख देते हैं जिससे उनके घर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं वास्तु के अनुसार घर में इन्वर्टर कहां लगाना चाहिए और कहां नहीं लगाना चाहिए।
Vastu Tips For Inverter In Hindi
घर में कहां इन्वर्टर को रखना चाहिए – Inverter ko ghar mein kaha rakhe
- वास्तु के मुताबिक घर में इन्वर्टर को रखने की सही दिशा उत्तर पश्चिम और पश्चिम पूर्व मानी गई है। उत्तर पश्चिम और पश्चिम पूर्व की दिशा को बैटरी संबंधित उपकरण रखने के लिए विशेष व उचित स्थान माना गया है। इन्वर्टर और बैटरी संबंधित उपकरणों को रखने के लिए यह दिशा सबसे सर्वश्रेष्ठ है।
Vastu Tips For Inverter In Hindi
ईशान कोण में इन्वर्टर रखने से बिगड़ सकता है करियर
- उत्तर और उत्तर पूर्व यानी ईशान कोण में इन्वर्टर रखने से व्यक्ति का करियर खतरे में पड़ सकता है क्योंकि इन्वर्टर की बैटरी में मुख्य रूप से तेजाब भरा होता है जो चार्जिंग के दौरान खोलता है और फ्यूम्स उड़ती है जो कि ईशान कोण में रखने से काफी घातक परिणाम देती है। यह व्यक्ति के मानसिक स्तर को प्रभावित करके उसके करियर पर एक खतरनाक प्रभाव डालती है। इसके अलावा यदि आपके विवाह को कई वर्ष हो चुके हैं और संतान नहीं प्राप्त हो रही तो इसका कारण भी इन्वर्टर की गलत दिशा हो सकती है। दोस्तों वास्तु के मुताबिक यदि ईशान कोण में आपका इन्वर्टर रखा है तो वह आपके संतान प्राप्ति में भी बाधक सिद्ध हो सकता है।
Vastu Tips For Inverter In Hindi
इन्वर्टर रखने के लिए कौन सी दिशा रहेगी उचित – Inverter ko ghar mein kaha rakhe
इन्वर्टर को उत्तर से पश्चिम के बीच में रख सकते हैं। इनवर्टर को पश्चिम से लेकर उत्तर पश्चिम तक रखा जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह क्षेत्र एक सहयोगी क्षेत्र है। यहां आपको जो भी सहयोग प्राप्त होता है वह आपके जीवन में किसी भी क्षेत्र का क्यों न हो इसी जोन से प्राप्त होगा। साथ ही यह इन्वर्टर की मेन पावर सप्लाई का सहयोगी यंत्र है इसलिए इस जगह पर इन्वर्टर रखना उचित रहता है लेकिन यदि यहां रखने वाली स्थिति न बने तो दक्षिण-पूर्व के मध्य में रख सकते हैं। इसके अलावा आप अपने इन्वर्टर को पश्चिम की दिशा में भी रख सकते हैं।
मान लीजिए कि अगर पश्चिम में भी स्थान नहीं है जहां इन्वर्टर रखा जा सके, आपको उत्तर में रखने की स्थिति बन रही हो तो इन बातों का ध्यान रखना होगा…..
- यदि आप उत्तर में ही इन्वर्टर रखने जा रहे हैं तो अपने इन्वर्टर को ट्रॉली बॉक्स में रखना चाहिए।
- इसका रंग क्रीम या हरा होना चाहिए
- ध्यान रखना चाहिए कि लाल कतई नहीं होना चाहिए।
- साथ ही ट्रॉली में पहिये होने चाहिए जिससे इन्वर्टर की पूरी सरफेस ज़मीन से स्पर्श नहीं करेगी।
इस प्रकार आप अपनी इन्वर्टर को सही दिशा में रखकर अपने करियर अपना परिवार व अपने घर की स्थिति को वास्तु के मुताबिक सुचारू बना सकते हैं।
Must Read: जानिए वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके घर में कौन सा रंग शुभ अथवा फलकारी होगा
Must Read: घर का मुख्य द्वार बनवाते समय इन बातों का रखें ध्यान, खुल जाएगा किस्मत का दरवाज़ा
Must Read: सुख-समृद्धि चाहते हैं, तो घर के मुख्य दरवाज़े पर करें ये खास उपाय
Vastu Tips For Inverter In Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो