Vegetables for Weight Loss – तेज़ी से घटेगा वज़न, डाइट में शामिल करें ये सब्जियां
Vegetables for weight loss – आजकल ज़्यादातर लोग बढ़ते वज़न से परेशान हैं। वज़न कम करने के लिए लोग न जाने कितने डाइट प्लान फोलों करते हैं, लेकिन ज़्यादातर लोगों को उसका पॉज़िटिव रिजल्ट नहीं मिलता जिससे वो परेशान रहते हैं। समय से वज़न कम करने के लिए सही आहार लेना बहुत ज़रुरी होता है। तो चलिए आज हम बताते हैं तेज़ी से वज़न कम करने के लिए आपको अपने आहार में कौन – कौन सी सब्जियां शामिल करनी चाहिए।
Vegetables for weight loss | वज़न घटाने के लिए सब्जियां
उबले हुए आलू – Boiled Potatoes
- कई लोगों का कहना है कि आलू खाने से वज़न बढ़ता है, मगर उबले हुए आलू वज़न कम करने में मदद करते हैं।
- आलू में पोटेशियम की अच्छी मात्रा पायी जाती है जो शरीर को स्वस्थ रखने के साथ-साथ वज़न कम करने में भी मददगार साबित होती है।
- इस बात का ख़ास ख्याल रखें कि आलू उबालने के बहुत देर बाद उसका इस्तेमाल न करें।
- बहुत देर तक आलू उबाल कर रखने से उसमें स्ट्रार्च जमा होता है।
Must read: गर्मियों में तेजी से घटेगा वजन, डाइट में शामिल करें ये फ्रूट्स
ब्रोकली – broccoli
- इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट, आयरन, विटामिन ए, सी और कई दूसरे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।
- अपने दिन के आहार में एक बार इसे ज़रूर शामिल करना चाहिए।
- इसे खाने से लंबे समय तक भूख नहीं लगती है और आपका पेट भरा – भरा रहता है।
Must read: Desi Ghee Ke Fayde: इम्यूनिटी बढ़ाने से लेकर वज़न घटाने तक, कई गुणों से भरपूर है देसी घी
गाजर – carrot
- गाजर में पाए जाने वाले पौष्टिक तत्व इम्यून सिस्टम मज़बूत करते हैं और दिल से जुड़ी सभी परेशानियों को खत्म करने में मदद करता है।
- गाजर में बीटा-कैरोटीन व फाइबर जैसे महत्वपूर्ण तत्व पाए जाते हैं जो शरीर की अंदरूनी सफाई करने में मदद करता है।
- इसे खाने का सही समय सुबह का वक़्त माना जाता है।
- गाजर में विटामिन और मिनरल होते हैं, जो शरीर का मेटाबॉलिज्म बढ़ा कर चर्बी घटाते हैं।
- आप चाहें तो गाजर का जूस भी पी सकते हैं।
Must read: ग्रीन टी के साथ भूलकर भी न करें इनका सेवन, शरीर के लिए है हानिकारक
पालक- spinach
- इसमें जिंक, आयरन और मैगनीशियम की अच्छी मात्रा पायी जाती है।
- जो लोग वज़न कम करना चाहते हैं उन्हें एक समय पालक ज़रूर खाना चाहिए।
- लगातार इसके सेवन से मेटाबॉलिज्म ठीक रहता है और यह ब्लड सर्कुलेशन में सुधार लाता है।
- वजन घटाने के लिए सबसे ज़रूरी है कि आप कैलोरी की कम मात्रा का सेवन करें। पालक एक कम कैलोरी वाला खाद्य पदार्थ है।
- एक स्टडी में पाया गया है कि अगर आप रोज़ कुछ मात्रा में पालक का सेवन करने से इम्युनिटी सिस्टम अच्छा होता है।
Must read: रात में ये चीज़ें खाने से बढ़ जाता है वजन
बीन्स – beans
- बीन्स में फाइबर और मोनोअनसैचुरेटेड की अच्छी मात्रा पायी जाती है जो वज़न कम करने में मदद करती है।
- मधुमेह, कैंसर और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों के लिए इसे फायदेमंद माना जाता है।
- नेशनल हेल्थ एंड न्यूट्रिशन एग्जामिनेशन सर्वे (NHANES) में पाया गया है कि इसके सेवन से वज़न ज़रूर घटता है।
Must read: महिलाए अपने खाने में शामिल करे ये चीज़े होगा बहुत फायदा
Must read: बढ़ते वज़न को ब्लैक कॉफी से करें कंट्रोल, ज़रूरत से ज़्यादा सेवन बन सकती है परेशानी
Must read: जल्दी वज़न कम करना चाहते हो, तो आपके लिए बेस्ट है कीटो डाइट प्लान
Read more stories like: vegetables for weight loss, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।