जीवन में सुख-समृद्धि व इच्छा पूर्ति के लिए करें विनायक चतुर्दशी का व्रत
Vinayak chaturdashi puja vidhi – हर महीने शुक्ल पक्ष में आने वाली चतुर्थी को विनायकी चतुर्थी (Vinayaka Chaturthi) व्रत कहते हैं। यह चतुर्थी भगवान श्री गणेश को समर्पित है। इस दिन श्री गणेश की पूजा अर्चना की जाती है| अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं और पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी भी कहते हैं। इस बार विनायकी चतुर्थी 29 नवम्बर 2019 को है।
विनायक चतुर्दशी पूजा विधि का महत्व | Vinayak chaturdashi puja vidhi mahatva
विनायक चतुर्थी को वरद विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन पूरे विधि-विधान से पूजा उपवास करने से भगवान गणेश ज्ञान और धैर्य का आशीर्वाद देते हैं जिससे मनुष्य अपने जीवन में उन्नति कर और मनवान्छित फल प्राप्त कर सके।
- इस दिन गणेश की उपासना करने से घर में सुख-समृद्धि, धन-दौलत, आर्थिक संपन्नता के साथ-साथ ज्ञान एवं बुद्धि की प्राप्ति भी होती है।
Must read : क्यों भगवान गणेश की पूजा पहले होती है
विनायक चतुर्दशी पूजा विधि का मुहूर्त | vinayak chaturdashi puja vidhi muhurat
- नवम्बर 29, 2019, शुक्रवार
- सुबह 10 बजकर 57 मिनट से रात 12 बजकर 55 मिनट तक |
ध्यान रखने योग्य बातें – Important Things
- विनायक चतुर्थी के लिए उपवास का दिन सूर्योदय और सूर्यास्त पर निर्भर करता है और जिस दिन मध्याह्न काल के दौरान चतुर्थी तिथि प्रबल होती है|
- उस दिन विनायक चतुर्थी का व्रत किया जाता है इसलिए कभी -कभी विनायक चतुर्थी का व्रत, चतुर्थी तिथि से एक दिन पूर्व, तृतीया तिथि के दिन पड़ जाता है।
- विनायक चतुर्थी सभी शहरों में अलग-अलग होती है।
विनायक चतुर्दशी पूजा विधि | vinayak chaturdashi puja vidhi
- प्रातःकाल उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहन लें |
- उसके बाद लाल रंग का कपड़ा बिछाकर गणपति जी को स्थापित करें|
- इस दिन दोपहर को मध्याह्न काल के दौरान पूजा करना सबसे ज़्यादा शुभ माना जाता है |
- उसके बाद सिंदूर, रोली, अक्षत से उनको तिलक लगाएं और दूब,फूलों की माला,नारियल, गंगाजल और फल चढ़ाएं|
- धूप और देसी घी का दीप जलाकर पूजा करें|
- मोदक, लड्डू और फल का भोग लगाएं और गणेश जी की आरती करें|
Must read: Shree Ganesh aarti in hindi
Must read: भगवान गणेश जी के कुछ अनसुने रहस्य
Read more stories like: Vinayak chaturdashi puja vidhi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।