Vinayak Damodar Savarkar Jayanti Wishes in Hindi- यहां पढ़ें महान क्रांतिकारी विनायक दामोदर सावरकर के अनमोल विचार
Vinayak Damodar Savarkar Jayanti Wishes in Hindi – 28 मई वीर सावरकर की जयंती है। सावरकर को भारत के सामाजिक उत्थान की विशेष चिंता थी। वे अपनी चिंता कई बार प्रकट भी कर चुके थे। इसके साथ ही वे भारत के विभाजन के खिलाफ थे, जिसके लिये उन्होंने महात्मा गांधी से भी बात की थी। आज वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन फिर भी हम उन्हें कई तरीकों से याद कर सकते हैं। इसके लिये हमने उनके द्वारा कहे गये कुछ वक्तव्यों को खोजा है, जो हमें याद रखने चाहियें। हम कुछ ऐसे कोट्स भी लाये हैं जिनको आप अपने दोस्तों, परिवार के लोगों को भेज कर सावरकर को श्रृद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। तो आइये देखते हैं उनके विचार और कुछ कोट्स।
Vinayak Damodar Savarkar Jayanti Wishes in Hindi– Vinayak Damodar Savarkar Ke Anmol Vichar
वीर सावरकर के विचार
समान शक्ति रखने वालों में ही मैत्री संभव है।
( विनायक दामोदर सावरकर)
महान लक्ष्य के लिए किया गया कोई भी बलिदान व्यर्थ नहीं जाता है।
( विनायक दामोदर सावरकर)
मनुष्य की सम्पूर्ण शक्ति का मूल उसके अहम की प्रतीति में ही विद्यमान है।
( विनायक दामोदर सावरकर)
कष्ट ही तो वह शक्ति है जो मनुष्य को कसौटी पर परखती है और उसे आगे बढ़ाती है।
( विनायक दामोदर सावरकर)
अपने देश की, राष्ट्र की, समाज की स्वतन्त्रता हेतु प्रभु से की गई मूक प्रार्थना भी सबसे बड़ी अहिंसा की द्योतक है।
( विनायक दामोदर सावरकर)
उन्हें शिवाजी को मनाने का अधिकार है, जो शिवाजी की तरह अपनी मातृभूमि को आज़ाद कराने के लिए लड़ने के लिए तैयार हैं।
( विनायक दामोदर सावरकर)
कर्तव्य की निष्ठा संकटों को झेलने में, दुख उठाने में और जीवन भर संघर्ष करने में ही समाविष्ट है। यश-अपयश तो मात्र योगायोग की बातें हैं।
( विनायक दामोदर सावरकर)
अगर संसार को हिन्दू जाति का आदेश सुनना पड़े, तो ऐसी स्थिति उपस्थित होने पर उनका वह आदेश गीता और गौतम बुद्ध के आदेशों से भिन्न नहीं होगा।
( विनायक दामोदर सावरकर)
प्रतिशोध की भट्टी को तपाने के लिए विरोधों और अन्याय का ईंधन अपेक्षित है, तभी तो उसमें से सद्गुणों के कण चमकने लगेंगे। इसका मुख्य कारण है कि प्रत्येक वस्तु अपने विरोधी तत्व से रगड़ खाकर ही स्फुलित हो उठती है।
( विनायक दामोदर सावरकर)
Vinayak Damodar Savarkar Jayanti Wishes in Hindi
काला पानी की सज़ा जिन्होंने है काटी
बुझ न जाये उनके विचारों की बात।
वीर सवारकर की जयंती पर शत – शत नमन!
किया विरोध जिन्होंने देश के बंटवारे का
स्मरण रहे सदा उस देश के प्यारे का।
वीर सवारकर की जयंती पर शत – शत नमन!
जिनकी वीरता और राष्ट्र प्रेम का फैला सब ओर प्रकाश
हैं सावरकर जिन्हें दो बार मिला आजीवन करावास।
वीर सवारकर की जयंती पर शत – शत नमन!
देश की आज़ादी के सबसे बड़े राष्ट्रवादी थे,
20वीं सदी के सबसे बड़े हिन्दूवादी।
वीर सवारकर की जयंती पर शत – शत नमन!
Vinayak Damodar Savarkar Jayanti Wishes in Hindi
जिनकी थी यही पहचान
हिन्दू, हिन्दी और हिन्दुस्तान।
वीर सवारकर की जयंती पर शत – शत नमन!
स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी
बहुत कष्ट भरी है उनकी कहनी।
वीर सवारकर की जयंती पर कोटि-कोटि नमन !
जो थे देश के विचारक और चिंतक
रहें अमर वो कई सदियों तक।
वीर सवारकर की जयंती पर कोटि-कोटि नमन !
उनके जैसा अन्य नहीं हो सकता
दूर दृष्टि थी जिनका कौशल
थे देश के ओजस्वी वक्ता।
वीर सवारकर की जयंती पर कोटि-कोटि नमन !
Vinayak Damodar Savarkar Jayanti Wishes in Hindi
भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रिम सेनानी
महान क्रांतिकारी और प्रखर राजनेता को उनकी पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन।
माँ भारती के वीर सपूत,
प्रखर राष्ट्रवादी नेता एवं समाज सुधारक
वीर सवारकर की जयंती पर उन्हे शत – शत नमन!
स्वतंत्रता संग्राम के अमर सेनानी सावरकर जी की जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि, यह देश सदैव उनका कृतज्ञ रहेगा।
सच्चे राष्ट्रभक्त, अनुकर्णीय युगद्रष्टा, अद्वितीय स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर की जयंती पर उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि।
Must Read:Vinayak Damodar Savarkar in Hindi
Must Read: Vinayak Damodar Savarkar Jayanti Quotes in Marathi
Must Read:Gyanvapi Masjid History in Hindi
Must Read:Raja Ram Mohan Roy Biography In Hindi
Vinayak Damodar Savarkar Jayanti Wishes in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।