Virender Sehwag Interesting Facts: क्रिकेट के कई रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले वीरेंद्र सहवाग के बारे में जानिए कुछ रोचक बातें
Virender Sehwag Interesting Facts – अपनी तेज़ तर्रार बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले वीरेन्द्र सहवाग का जन्म 20 अक्टूबर 1978 को हरियाणा के एक जाट परिवार में हुआ| टेस्ट क्रिकेट में दो तिहरे शतक बनाने वाले सहवाग ने हमेशा ही क्रिकेट को भगवान माना है। सहवाग को प्यार से सभी “वीरू” कहते हैं। वैसे उन्हें “नज़फ़गढ़ के नवाब” व “आधुनिक क्रिकेट के ज़ेन मास्टर” के रूप में भी जाना जाता है। तो चलिए आज आपको वीरेन्द्र सहवाग के बारें में इंटरेस्टिंग फैक्ट्स बताते हैं।
interesting facts about virender sehwag – वीरेन्द्र सहवाग फैक्ट्स
प्रारंभिक जीवन – Prarambhik jeevan
- वीरेन्द्र सहवाग का जन्म 20 अक्टूबर 1978 को हरियाणा के एक जाट परिवार में हुआ।
- सहवाग का एक भाई और दो बहने हैं। भाई का नाम विनोद और दो बहनों का नाम मंजू और अंजू है।
- सहवाग के पिता का नाम है किशन सहवाग और माँ का नाम कृष्णा सहवाग है। सहवाग दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में रहते हैं।
- वर्ष 2004 में उन्होंने बचपन की दोस्त आरती अहलावत से शादी कर ली और उनके दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम आर्यवीर और छोटे बेटे का नाम वेदांत है।
- सहवाग साल 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। अपना पहला अन्तरराष्ट्रीय मैच इन्होंने साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।
Must read : Viru birthday wishes, photos, images, status
रिकार्ड्स – Virender Sehwag records – Virender Sehwag Biography in hindi
- वीरू ने मार्च 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 60 गेंदों पर शतक बनाकर नया कीर्तिमान हासिल किया। इसके साथ ही राहुल द्रविड़ के साथ 410 रन की साझेदारी की।
- सहवाग पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ा। सर डोनाल्ड ब्रेडमैन और ब्रायन लारा के बाद सहवाग दुनिया के तीसरे ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो बार तिहरा शतक बनाने का कीर्तिमान स्थापित किया ।
- वीरेन्द्र सहवाग ने अपने वनडे करियर के दौरान कुल 15 शतक लगाए जिसमें से 14 बार टीम इंडिया को जीत मिली थी। यहीं नहीं इन 15 शतकों में वह 10 बार मैन ऑफ द मैच भी चुने गए थे।
- अगस्त साल 2001 में न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज़ में सहवाग ने पारी की शुरुआत करते हुए अपने कैरियर का पहला अर्धशतक जमाया।
- टेस्ट मैचों में इन्होंने 52.50 के औसत से 17 शतक लगाए और 19 अर्धशतकों समेत 6248 रन बनाए।
- ये एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में 2 तिहरे शतक बनाए और एक पारी में 5 विकेट भी हासिल किए।
- सहवाग का एक दिवसीय बैटिंग औसत 34.65 का है और एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक स्कोर 219 रन है।
Must read : Sachin Tendulkar Biography Facts and career
Virender Sehwag Interesting Facts – Virender Sehwag Biography in hindi
अवार्ड्स – Virender Sehwag Awards
- भारत सरकार ने 2002 में इन्हें अर्जुन पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
- 2009 में सहवाग एकमात्र ऐसे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी बने जिन्हें लगातार दो बार “विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर” के खिताब से नवाज़ा गया।
- 2011 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के नाते “ईएसपीएन क्रिक इन्फो अवार्ड” दिया गया।
Must read : The Only Indian to Score Two Triple Tons in Test Match Cricket: Virender Sehwag
Virender Sehwag Interesting Facts
सहवाग के बारे में दिलचस्प फैक्ट्स – Virender Sehwag Interesting Facts
- सहवाग बचपन से ही क्रिकेट के शौक़ीन थे। 12 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट खेलने के दौरान अपना दाँत तुड़वा लिया था। तब उनके पापा ने उन्हें क्रिकेट खेलने से बिलकुल मना कर दिया था, लेकिन माँ के समझाने पर उन्हें दोबारा खेलने दिया गया|
- सहवाग भारत के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर को अपना आइडियल मानते हैं।
- पहले अन्तरराष्ट्रीय मैच में सहवाग ज़्यादा दम नहीं दिखा पाए और एक रन बनाकर चलते बने थे। गेंदबाजी के दौरान तीन ओवरों में 35 रन दे दिए।
- आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सहवाग को ज़्यादा अपील करने के चलते पहले ही मैच में बैन कर दिया गया था।
- सहवाग अपना शतक छक्का मारकर पूरा करने की कोशिश करते थे और ज़्यादातर मैचों में उन्होंने ऐसा किया भी।
- ये अपनी ज़्यादातर पारियां चौका मारकर शुरू करते थे।
- क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड कायम करने के साथ – साथ क्रिकेट प्रतिभाओं को निहारने के लिए साल 2011 में सहवाग इंटरनेशनल स्कूल झज्जर, हरियाणा की शुरुआत की, जो दिल्ली से 65 किलोमीटर की दूरी पर है।
- स्कूल का उद्घाटन उनकी माँ ने किया। यह उनके पिता का सपना था कि एक ऐसी संस्था बने जहां छात्र पढ़ाई कर सकें, रह सकें, खेल सकें।
- सहवाग ने जब तीसरा शतक जड़ा था तब हरियाणा सरकार ने सहवाग को 23 एकड़ भूमि पर एक अकादमी बनाने के लिए दी थी।
- ये भारत के ऐसे बल्लेबाज हैं जिससे दुनिया का हर गेंदबाज खौफ खाता है। सहवाग ने भारत की ओर से पहला एकदिवसीय (one day) मैच 1999 में व पहला टेस्ट मैच 2001 में खेला
Must read : Virender Sehwag: Some Lesser Known Facts About The World’s Most Destructive Batsman
Virender Sehwag Interesting Facts, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।