अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस क्यों मनाया जाता है और कब हुई इसकी शुरुआत
Vishwa parivar divas kab manaya jata hai – हर साल 15 मई को विश्व परिवार दिवस या अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है। इसे पूरे देश में बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। हर साल इसकी एक अलग थीम रखी जाती है। विश्व परिवार दिवस मनाने का उद्देश्य ऐसे मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है जिनका संबंध आपके परिवार से होता है। इस दिन लोग अपने परिवार के लिए संकल्प लेते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कब और कैसे हुई इस दिन की शुरुआत।
कब हुई अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस की शुरुआत – Vishwa parivar divas kab manaya jata hai
- हर साल 15 मई को विश्व परिवार दिवस मनाया जाता है। साल 1993 में संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव संख्या A/RES/47/237 के द्वारा हर साल 15 मई को विश्व परिवार दिवस मनाने की शुरुआत हुई।
- साल 1996 में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया गया था। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने एक विशेष आदर्श वाक्य पर ध्यान देने के लिए साल 1996 के बाद से हर साल विश्व परिवार दिवस के लिए एक थीम को निर्देशित किया था।
- पहली बार जब अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया गया तब इसकी थीम “परिवार: गरीबी और बेघरता के पहले पीड़ित” रखी गई थी। तभी से अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस के लिए हर साल एक अलग थीम रखी जाती है।
- इस दिन को लोग बड़े धूम -धाम से मनाते हैं। इसकी ज़्यादातर थीम बच्चों की शिक्षा, पारिवारिक संतुलन, गरीबी और लोगों में परिवार को लेकर जागरूकता फैलाने को लेकर रखी जाती है।
Vishwa parivar divas kab manaya jata hai
Must Read: यहां पढ़ें परिवार से जुड़े कुछ अनमोल सुविचार
इसे मनाने का उद्देश्य
- इसे मनाने का उद्देश्य परिवार के प्रति जागरुकता बढ़ाना है। इस दिन लोगों को परिवार के महत्व के प्रति जागरुक किया जाता है और परिवारों से संबंधित मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाई जाती है।
- पूरे जीवन में परिवार की अहमियत क्या होती है ये बताया और समझाया जाता है। एकल परिवारों और अकेलेपन के नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है। इस दिन लोग बुरी आदतों को छोड़कर स्वस्थ और अच्छी आदतें अपनाने का संकल्प लेते हैं।
Must read: Happy World Family Day Quotes Images: Theme, Significance, and more
साल 1996 से लेकर अबतक की थीम – theme – Vishwa parivar divas kab manaya jata hai
- 2022 – “परिवार और शहरीकरण”(Families and Urbanization)
- 2020 – ‘परिवार और जलवायु संबंध’
- 2019- परिवार और जलवायु कार्य
- 2018- परिवार और समावेशी समाज
- 2017 – परिवार शिक्षा और कल्याण
- 2016 – परिवार, स्वस्थ्य जीवन और टिकाऊ भविष्य
- 2015 – पुरुष प्रधान? समसामयिक परिवारों में लैंगिक समता एवं बाल अधिकार
- 2014 – विकास लक्ष्यों की उपलब्धि के लिए परिवारों की संख्या; परिवार का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष + 20
- 2013 -सामाजिक एकता और अंत: पीढ़ीगत एकजुटता
- 2012 – कार्य-परिवार संतुलन सुनिश्चित करना
- 2011- परिवारिक गरीबी और सामाजिक बहिष्करण के लिए भिड़ना
- 2010 – दुनिया भर के परिवारों पर पलायन का प्रभाव
- 2009- माताएँ और परिवार: एक बदलती दुनिया में चुनौतियां
- 2008- पिता और परिवार: जिम्मेदारियां और चुनौतियां
- 2007- परिवार और व्यक्ति विकलांगों सहित
- 2006- परिवार बदलना: चुनौतियां और अवसर
- 2005 – एचआईवी / एड्स और परिवार भलाई
- 2004- परिवार के अंतरराष्ट्रीय वर्ष की दसवीं वर्षगांठ: लड़ाई के लिए एक फ्रेमवर्क
- 2003- 2004 में परिवार के अंतरराष्ट्रीय वर्ष की दसवीं वर्षगांठ के पालन के लिए तैयारी
- 2002- परिवार और बूढ़े: अवसर और चुनौतियां
- 2001- परिवार और स्वयंसेवक: सामाजिक सामंजस्य बिल्डिंग
- 2000 -परिवार: एजेंटों और विकास के लाभार्थियों
- 1999 – सभी उम्र के लिए परिवार
- 1998 – परिवार: मानवाधिकार के शिक्षकों और प्रदाता
- 1997 – पार्टनरशिप के आधार पर “परिवार बिल्डिंग
- 1996 – परिवार: सबसे पहले ग़रीबी और बेघर पीड़ित
Must Read:Family day Wish your family with these unique Family day status videos
Vishwa parivar divas kab manaya jata hai, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।