Vishwakarma Day 2022 Puja wishes Images Quotes in Hindi – इस विश्वकर्मा पर अपने दोस्तों को भेजें ये शुभकामनाएं
Vishwakarma day puja wishes images photo status sms facebook whatsapp in Hindi – विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर को मनाई जाएगी। हिंदू धर्म में भगवान विश्वकर्मा की पूजा का खास महत्व है। भगवान विश्वकर्मा के जन्मदिवस के दिन को विश्वकर्मा पूजा और विश्वकर्मा जयंती के रूप में मनाया जाता है। भगवान विश्वकर्मा को निर्माण एवं सृजन का देवता माना जाता है। जो लोग इंजीनियरिंग, चित्रकारी और मशीनों के काम से जुड़े हुए हैं, वो खास तौर से इस दिन को बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। इस विश्वकर्मा पूजा पर आप अपने दोस्तों भेजें ये कोट्स और मैसेजिस।
Vishwakarma day puja wishes images photo status sms in Hindi
Vishwakarma Puja 2022 wishes, quotes
विश्वकर्मा की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी नाम लेता है विश्वकर्मा जी का
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Vishwakarma Day Images Quotes in Hindi
विश्वा विश्वकर्मा प्रभु मेरा,
हो प्रसन्न हम बालक तेरा
तू सदा इष्ट देव हमारा,
सदा वशो प्रभु मन में हमारा।
विश्वकर्मा डे की हार्दिक शुभकामनाएं!
Must read – जानिए विश्वकर्मा पूजा का महत्व, पूजा मंत्र, पूजा विधि और आरती
Vishwakarma Day Sms in Hindi – Vishwakarma day puja wishes hd wallpapers
हर दुखियारे की विपदा दूर करो
हे विश्वकर्मा देवता तुम सबके दुख हरो,
ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले
मन से दुविधा दूर हो, अपार शक्ति मिले।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Vishwakarma Day Festival Hindi Sms
Happy Vishwakarma Jayanti 2022 Greetings / Wishes:
मिले सहारा आपका जब हमें
हर गम ज़िंदगी से हो जाए दूर,
हमेशा रहे हम आपके भक्त
चमके आपके चेहरे पर नूर।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Vishwakarma Day Greetings – Happy vishwakarma day 2022 wishes in hindi hd image download
विश्वकर्मा की करो जयकार
करते सदा सबपर उपकार,
इनकी महिमा सबसे है न्यारी
हे भगवान अर्ज़ सुनो हमारी।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा!
Vishwakarma Puja 2022 Images, Wishes And Quotes
तुम हो विश्व के पालन करता
हमारे हो तुम दुख हरता,
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम
हर मुश्किल को दूर करते तुम।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Vishwakarma day puja wishes images photo status sms facebook and Whatsapp in Hindi
Must read – विश्वकर्मा की पूजा के लिए ज़रूरी सामग्री लिस्ट
Happy Vishwakarma Day 2022 Whatsapp Messages in Hindi
ॐ विश्वकर्मणे नमः
निर्बल हैं तुमसे बल मांगते हैं
करुणा के प्रयास से जल मांगते हैं,
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Vishwakarma Puja Whatsapp Messages for WhatsApp
जय- जय श्री भुवन विश्वकर्मा;
कृपा करें श्री गुरुदेव सुधर्मा;
श्री अरु विश्वकर्मा माहि;
विज्ञानी कहें अंतर नाही।
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Vishwakarma Day Puja Wishes Images Photo Status in Hindi
Must Read- Vishwakarma puja invitation card messages – Vishwakarma puja invites
Happy Vishwakarma facebook Messages – Happy Vishwakarma Jayanti 2022 Wishes, Quotes, Messages
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता,
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
आपके दर्शन को हम भक्त तरसे।
विश्वकर्मा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Vishwakarma puja sms
इस दुनिया में छाई है, आपकी ही सुंदर रचना
सुख और दुख में नाम आपका हरदम जपना।
विश्वकर्मा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Vishwakarma day puja wishes images photo status sms in hindi
करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की
सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की,
जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद
दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद।
विश्वकर्मा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Vishwakarma Jayanti SMS / Text Messages, Quotes & Status
Here is the best collection of Happy Vishwakarma Puja (Vishwakarma Day) SMS / Text Messages, Quotes, Facebook and WhatsApp Status.
श्री विश्वकर्मा प्रभु वंदु;
चरण कमल धरी ध्यान;
श्री शंभू बल अरु श्रीप गुण;
दीजे दया निधान।
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा!
Happy Vishwakarma Puja Greetings, Wishes, Images, SMS, Quotes
happy vishwakarma day puja wishes hindi images
vishwakarma puja kite flying, pooja invitation wording samples, vishwakarma puja dp
vishwakarma thakur photo, invitation letter for vishwakarma puja ceremony, vishwakarma puja wishes in hindi
vishwakarma puja invitation letter, विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
viswakarma puja, vishwakarma puja invitation card
Must read- Happy vishwakarma day puja quotes images, wallpaper, photo, gif, images
Must read: Vishwakarma Puja Status Video Download
To read more stories like Vishwakarma Day Puja Wishes Images Photo Status in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।