नवंबर में धमाल मचाएंगी ये बॉलीवुड फिल्में और वेब सीरीज़
Web Series releasing in November 2020 in Hindi – नवंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने आपको बहुत सारी फिल्में और वेब सीरीज़ देखने को मिलेंगी। इन धमाकेदार फिल्मों और वेब सीरीज़ का लुफ्त आप घर बैठे उठा सकते हैं। अपने मोबाइल पर आप इन सारी वेब सीरीज़ का मज़ा ले सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं नवंबर में कौन – कौन सी फिल्में और वेब सीरीज़ आपको एंटरटेन करने आ रही हैं।
Web Series releasing in November 2020 in Hindi – नवंबर में रिलीज़ होंगी ये वेब सीरीज़
मम भाई – हिंदी वेब सीरीज़
- मम भाई वेब सीरीज़ 6 नवंबर को रिलीज़ होगी। इस वेब सीरीज़ को आप जी-5 पर देख सकते हैं। इसमें अंगद बेदी, सिकंदर खेर,संदीपा धर, प्रियांक शर्मा और समर खान लीड रोल में नज़र आएंगे। एकता कपूर की इस वेब सीरीज़ में आपको खूब सारा मसाला देखने को मिलेगा।
लक्ष्मी – फिल्म
- अक्षय कुमार की इस फिल्म में आपको अक्षय का एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिलेगा। ये फिल्म 9 नवंबर 2020 को रिलीज़ होगी। इस फिल्म को आप डिज्नी + हॉटस्टार पर देख पाएंगे। यह तमिल फिल्म मुनि 2: कंचना की हिंदी रीमेक है। अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं।
Web Series releasing in November 2020 in Hindi
आश्रम पार्ट 2
- बॉबी देओल की इस वेब सीरीज़ को आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकेंगे। ये वेब सीरीज़ 11 नवंबर 2020 को रिलीज़ होगी। बॉबी देओल लीड रोल में नज़र आएंगे। ये वेब सीरीज़ ‘आश्रम’ का पार्ट 2 है। ‘आश्रम’ के पहले भाग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसमें बॉबी ने निगेटिव रोल निभाया था।
लुडो – फिल्म
- नेटफ्लिक्स पर आप इस फिल्म को देख सकेंगे। 12 नवंबर को फिल्म की स्ट्रीमिंग होगी। इसमें आपको अभिषेक बच्चन, आदित्य रॉय कपूर, राजकुमार राव, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी और सान्या मल्होत्रा नज़र आएंगे।
Must Read: अमेज़न प्राइम की इन 5 वेब सीरीज़ ने खूब मचाया धमाल
छलांग – फिल्म
- 13 नवंबर 2020 को यह फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज़ होगी। हंसल मेहता द्वारा इस फिल्म को निर्देशित किया गया है। राजकुमार राव और नुशरत भरुचा फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं।
Web Series releasing in November 2020 in Hindi
बिच्छू का खेल – बेव सीरीज़
- यह वेब सीरीज़ 14 नवंबर को अल्ट बालाजी और ज़ी -5 पर रिलीज़ होगी। आशीष शुक्ला ने इसका निर्देशन किया है। फिल्म में आपको दिव्येंदु शर्मा और अंशुल चौहान लीड रोल में नज़र आएंगे।
रात बाकी है – वेब सीरीज़
- यह एक सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज होगी जिसमें पाओली डैम, राहुल देव और अनूप सोनी लीड रोल में दिखाई देंगे। ये वेब सीरीज़ ज़ी – 5 पर 20 नवंबर 2020 को रिलीज़ होगी।
Must Read: शोहरत के वो सितारे जिनकी मौत बनी अनसुलझी पहेली
डार्क 7 व्हाइट – वेब सीरीज़
- ज़ी -5 पर ये वेब सीरिज़ रिलीज़ होगी। 24 नवंबर से आप इसे देख पाएंगे। सुमीत व्यास, जतिन सरना, निधि सिंह और एबीगेल पांडे ने इसमें लीड रोल प्ले किया है।
Web Series releasing in November 2020 in Hindi
नक्सलबाड़ी – वेब सीरीज़
- ये वेब सीरीज़ 28 नवंबर को ज़ी -5 पर रिलीज़ होगी। इसमें राजीव खंडेलवाल, श्रीजिता डे, टीना दत्ता और सत्यदीप मिश्रा ने मुख्य भुमिका निभाई है। इसकी स्टोरी एक एसटीएफ एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आएगी।
Must Read: ये हैं छोटे पर्दे की खूबसूरत बालाएं जिनके सीरियल हर घर में हैं फेमस
Read more articles like; Web series releasing in november 2020,हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।