Wedding Captions for Instagram in Hindi – इंस्टाग्राम के लिए बेहतरीन वेडिंग कैप्शन
Wedding Captions for Instagram in Hindi – इंस्टाग्राम के लिए वेडिंग कैप्शन– शादी को व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा फैसला माना जाता है, क्योंकि इस रिश्ते को निभाने के लिए सब्र, त्याग, प्यार और विश्वास की ज़रूरत होती है। अगर आप किसी का हाथ थामते हैं, तो एक-दूसरे का साथ न छोड़ना और दुख-सुख में साथ निभाना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके अलावा, एक-दूसरे को खुश रखना भी आपकी ज़िम्मेदारी है। आइये, इस लेख में पढ़ते हैं शादी के कैप्शनस (wedding captions), जो इस खास रिश्ते की गहराई को समझाने में आपकी मद्द करेंगे। इसके अलावा, इन कैप्शनस को अपने पार्टनर को भेज उन्हें खास महसूस करा सकते हैं।
Wedding captions for instagram in hindi – wedding captions for instagram for sister
शादी एक इमारत है जिसे आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर बनाते हैं जिसमें छोटे – छोटे पल ही आपकी प्रेम कहानी बनाते हैं।
ख़ुशहाल शादी की शुरूआत सच्चे प्यार से होती है
और यह फलती-फूलती है तब है
जब हम अपने प्यार से ही शादी करते हैं।
जब विवाह में आप त्याग करते हैं,
तो आप एक-दूसरे के लिए नहीं
बल्कि एक रिश्ते की एकता के लिए त्याग कर रहे होते हैं।
शादी में ईमानदारी बहुत ज़रूरी है
आप आधे सच और झूठ के साथ
एक मज़बूत रिश्ता नहीं बना सकते।
विवाह मित्रता की उच्चतम अवस्था है
यह हमारी चिंता को बांटकर कम कर देता है
साथ ही आपसी भागीदारी से हमारे सुखों को दोगुना कर देता है।
Wedding captions for instagram in hindi – wedding captions for instagram for brother
सर्वोत्तम विवाह वह नहीं है
जब एक जोड़ा एक साथ जुड़ता है
यह वह है, जब एक जोड़ा सर्वगुण संपन्न न होते हुए भी
अपने मतभेदों का आनंद लेना सीख लेता है।
आपकी जोड़ी सलामत रहे
जीवन में बेशुमार प्यार रहे
हर दिन आप ख़ुशी से बिताएं
एक-दूसरे के लिये सदा आभार रहे।
विश्वास का बंधन बना रहे
खुशियों से जीवन सजा रहे
जीवन में प्रेम बहता रहे
साथ में रहना है साथ-साथ
आपका मन ये कहता रहे
Wedding captions for instagram in hindi – wedding captions for instagram for guest
दोनों के प्यार का बंधन कभी ना टूटे
आप चाहकर भी एक दूसरे से कभी ना रूठें
खुशियों से भरी ज़िन्दगी को यूँ ही निभाते रहें आप
खुदा करे खुशियों पल आपकी ज़िंदगी से कभी ना छूटे।
आपको किसी की नज़र ना लगे
आपका प्यार हमेशा अमर रहे
हर पल ज़िंदगी में खुशियां मनाएं आप
आपका जीवन हो शीशे की तरह साफ।
ऊपर वाले से ये दुआ है हमारी
जोड़ी हज़ारों साल बनी रहे तुम्हारी।
आज एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत
भगवान से बस यही है फ़रियाद
आप दोनों रहो सदा साथ-साथ।
प्यार का बंधन यूँ ही बना रहे
विश्वास एक दूसरे पर टिका रहे
जीवन में दोनों के कभी दुःख ना आये
आप दोनों कभी एक-दूजे से दूर न जायें।
आज के दिन बधाइयों का लगा है अंबार
आज का दिन जैसे एक त्यौहार
मेरे यार को चढ़ा है शादी का बुखार
शादी की हो खूब बधाई तुझको यार।
Wedding captions for instagram in hindi – wedding captions for instagram for bride
दूर कहीं बागों से भंवरा एक आया है
महकते हुए गुलाब सा प्यार का संदेश साथ लाया है।
आप दोनों एक दूसरे से कभी ना हों दूर
भगवान को हो जाये आपकी हर ख्वाहिश मंज़ूर।
गम कभी आपके पास आने ना पाए
आपकी जोड़ी एक मिसाल बन जाए।
सुख दुख में हमेशा साथ निभाना
शादी होने के बाद भूल ना जाना
चिंता क्यों करते हो मेरे दोस्त
शादी के बाद हमारा भी लगा रहेगा, आना जाना।
वो इंसान बहुत नसीबों वाला है
जिसको एक सच्चा दोस्त मिल गया है
पर उससे भी ज़्यादा खुशनसीब वो इंसान है
जिसे पत्नी या पति के रूप में दोस्त मिला है।
किसी का पहला प्यार होना बहुत अच्छा हो सकता है
लेकिन किसी का आखिरी प्यार बनना संसार की हर खुशी से परे है।
एक-दूसरे के हाथ में हाथ देना है
ख़राब समय में एक दूसरे का साथ देना है
यही है सच्चे प्यार की निशानी दोस्तों
जहां मिल कर हर परेशानी को मात देना है।
मुबारकबाद देते हैं हम
शादी के अनुपम उपहार में
दुआओं में याद रखना हमको भी यार
भूल न जाना हमें भाभी के प्यार में।
विश्वास पत्थर को भगवान बना देता है
विश्वास दूसरों से प्रेम करने पर मज़बूर कर देता है
और विश्वास ही शादीशुदा ज़िंदगी को खुशहाल बनाता है।
Wedding captions for instagram in hindi – wedding captions for instagram for family
शादी से पहले ज़िम्मेदारियां बोझ लगती हैं
शादी के बाद इन्हें निभाना अच्छा लगता है।
अपने जीवन साथी में जो खूबियां चाहते हैं, खुद को वैसा बना लीजिए
आपका जीवन सुखमय हो जाएगा।
शादी एक ऐसी इमारत है
जिसकी नीव हर दिन मज़बूत करनी पड़ती है।
शादी का सबसे बड़ा रहस्य है
सही जीवन साथी का चुनाव करना।
सफल शादी उसी को कहते हैं
जहां निरंतर दोनों में प्यार बना रहता है।
मेरी सबसे शानदार उपलब्धि
मेरी पत्नी को मुझसे शादी करने के लिए राजी करना।
पति-पत्नी का रिश्ता टॉम और जेरी की तरह होता है
दोनों आपस में लड़ते हैं, लेकिन एक-दूसरे के बिना रह भी नहीं सकते।
पति-पत्नी की राय कई बातों में अलग हो सकती है
लेकिन इस बात पर दोनों का मत एक होता है
कि एक-दूसरे का साथ कभी न छोड़ना है
Wedding captions for instagram in hindi – wedding captions for instagram for best friends
शादी एक बेहतरीन पार्टनरशिप होती है
पार्टनरशिप के बिना कोई शादी महान नहीं हो सकती।
उस व्यक्ति से शादी मत करना जिसके साथ आप रह सकते हैं
बल्कि शादी उससे करना जिसके बिना आप नहीं रह सकते।
सही उम्र में शादी से कोई फर्क नहीं पड़ता
सही व्यक्ति का चुनाव करना ज़रूरी है।
एक अच्छी शादी वह है, जो व्यक्ति में परिवर्तन लाती है और उसे आगे बढ़ने का साहस देती है।
एक खुशहाल शादी के लिए प्रेमी से ज़्यादा एक दोस्त होना बेहतर है।
शादी का मतलब यह नहीं कि एक आदर्श जोड़ी बनकर साथ रहें
शादी का मतलब यह है कि एक-दूसरे की कमियों को स्वीकारते हुए साथ रहा जाए।
प्रेम कमज़ोरी नहीं है, लेकिन विवाह के संस्कार ही इसे और मज़बूत बना सकते हैं।
प्यार में कमी की वजह से शादी नहीं टूटती
बल्कि दोस्ती न हो पाने की वजह से टूटती है।
Wedding captions for instagram in hindi – wedding captions for instagram for groom
पति को अपनी पत्नी को डेट करते रहना चाहिए
और पत्नी को पति के साथ फ्लर्ट करते रहना चाहिए।
एक बेहतरीन शादी तब होती है
जब किसी एक में माफ करने का हुनर होता है।
प्यार, हंसी और खुशी ही एक सफल शादी की नीव हैं
शादी भगवान को दिया एक तोहफा है
लेकिन उस शादी को निभाना
भगवान को हमारी तरफ से उपहार है।
बहुत लोग आपसे प्यार का इज़हार करते होंगे
लेकिन असली प्यार की कीमत शादी के बाद ही पता चलती है।
Must Read: भगवान शिव से जुड़े शानदार कैप्शंस इंस्टाग्राम पर करिए शेयर
Must Read:Shiva Captions for Instagram
Must Read:Kedarnath Caption in Hindi
Wedding captions for instagram in hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।