बॉलीवुड की ये चटपटी खबरें पूरे हफ्ते छाई रहीं
Weekly bollywood news in hindi 25th feb to 2nd march
कमांडर अभिनंदन को बॉलीवुड ने किया सलाम
- भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की पाकिस्तान से वापसी की खुशी में बॉलीवुड में भी खुशी की लहर है। कमांडर को सलाम करते हुए बॉलीवुड सेलेब्स अपनी खुशी ज़ाहिर कर रहे हैं।
- करण जौहर ने ट्वीट किया कि विंग कमांडर को सलाम, विपत्ति में आपकी ताक़त की हम तारीफ़ करते हैं।
- रणवीर सिंह ने लिखा बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन भारत आपके साथ है।
- अमिताभ बच्चन ने लिखा विंग कमांडर को शीश झुकाकर अभिनंदन।
ये भी पढ़े: बॉलीवुड की देसी बालाएं जिन्हें पसंद आए विदेशी दुल्हे
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की बनेगी जोड़ी
- सारा अली खान और कार्तिक आर्यन जल्द ही एक दूसरे के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे। ये दोनों इम्तियाज़ अली की अपकमिंग फिल्म में दिखाई देंगे।
- अभी फिल्म का नाम अनाउंस नहीं किया गया। कुछ समय पहले सारा ने कहा था कि उनका पहला क्रश कार्तिक हैं। अब वो अपने क्रश के साथ इश्क लड़ाएंगी।
रैपर बने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन
- फिल्म ‘बदला’ का एक और गाना ‘औकात’ रिलीज़ किया गया। इस गाने में अमिताभ बच्चन का रैपर स्टाइल देखने को मिला।
- बिग बी का ये स्टाइल दर्शकों को खूब पसंद आएगा। इस गाने को अमिताभ ने खुद गाया है। गाने में अमिताभ एक बिल्कुल ही अलग अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं।
- फिल्म में अमिताभ एक वकील की भूमिका में हैं।
ये भी पढ़े: शाही परिवारों से आते हैं बॉलीवुड के ये स्टार्स
फिल्म तख्त में करीना बनेंगी बेगम जहांआरा
- बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म तख्त में बेगम जहांआरा का किरदार निभाती नज़र आएंगी। यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है।
- इसमें करीना का एक अलग अंदाज़ देखने को मिलेगा। फिल्म को करण जौहर डायरेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले भी करीना करण की फिल्म कभी खुशी कभी गम में नज़र आ चुकी हैं। करीना इस फिल्म को लेकर बेहद ही एक्साइटेड है।
इरफान खान फिल्म हिंदी मीडियम के सीक्वल की शूटिंग जल्द शुरु करेंगे
- बॉलीवुड एक्टर इरफान खान जल्द ही फिल्म हिंदी मीडियम के सीक्वल की शूटिंग शुरु करने वाले हैं।
- कुछ समय पहले इरफान लंदन में अपना इलाज कराने गए थे। इलाज कराकर अब वो वापस भारत आ गए हैं।
- फिल्म के निर्देशक तिग्मांशु धूलिया ने बताया कि इरफान पर्दे पर वापसी करने के लिए बिलकुल तैयार हैं। जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी जाएगी।
ये भी पढ़े: राजनीति में भी चमक चुके हैं छोटे पर्दे के ये बड़े सितारे
फिल्म सोनचिड़िया को मिल रहा है दर्शको का अच्छा रिस्पॉन्स
- सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म सोनचिड़िया सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
- चंबल के डाकुओं की जिंदगी को बयां करती इस फिल्म में भूमि पेडनेकर, मनोज बाजपेयी और आशुतोष राणा जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाओं निभाई। फिल्म की बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
आलोक नाथ जल्द ही जज की भूमिका में नज़र आएंगे
- आलोक नाथ जल्द ही फिल्म ‘मैं भी’ में नज़र आने वाले हैं। ये फिल्म बच्चों के शोषण जैसे मुद्दे पर आधारित होगी।
- आलोक नाथ फिल्म में जज की भूमिका निभाएंगे। फिल्म की शूटिंग आलोक ने कुछ समय पहले ही पूरी कर ली थी।
- अभी फिलहाल यौन शोषण और रेप के आरोपो में फंसे एक्टर आलोक नाथ पर (CINTAA) ने शूटिंग करने पर बैन लगा रखा है।
ये भी पढ़े: राजनीति में भी चमक चुके हैं छोटे पर्दे के ये बड़े सितारे
For more stories like Weekly bollywood news in hindi 25th feb to 2nd march, do follow us on Facebook, Twitter and Google+.