हफ्ते के उत्तराखंड के समाचार 18 to 23 may 2020
weekly Uttarakhand 18 to 23 may 2020
- दून के चार इलाके कंटेनमेंट जोन से बाहर किये गए| इन इलाकों को डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्साधिकारी की रिपोर्ट आने के बाद छूट दी है| अब यहाँ एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं है|
- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) ने लॉकडाउन की परिस्थिति को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षा की समय सीमा तीन घंटे की बजाए दो घंटे रखने का निर्णय लिया है|
- प्रदेश सरकार ने बाहरी राज्यों से लौटे प्रवासियों को स्वरोजगार देने के लिए नई योजना तैयार की है| इसके अंतर्गत कृषि प्रदर्शन इकाई स्थापित करने पर 50 हज़ार रुपये की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाएगी|
- प्रदेश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एजेंसियों ने ग्राहकों को ज़्यादा से ज़्यादा ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए प्रोत्साहित किया है|
Must read: लैंसडाउन में घूमने का लुफ्त उठाना है, तो जाइये इन जगहों पर
- 20 मई को दोपहर साढ़े 11 बजे कर्क लग्न में विधि-विधान के साथ तुंगनाथ की श्रीमूर्ती को गर्भगृह में विराजमान किया गया और तुंगनाथ धाम के कपाट खोले गए|
- उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि रेड जोन से आने वाले प्रवासियों को सीमा पर ही क्वारंटीन किया जाये|
weekly Uttarakhand 18 to 23 may 2020
Must read:नैनीताल में घूमने वाली पांच खूबसूरत जगह
- लॉकडाउन 4.0 में नई व्यवस्था लागू की गयी है, जिसमें उन्होंने बताया कि प्रदेश में सैलून, स्पा एवंपार्लर आदि खोले जायेंगे|
- उत्तराखंड लौटे प्रवासियों को राहत देने के लिए उत्तराखंड सरकार ने प्रति व्यक्ति पांच किलो चावल और एक किलो साबूत चना दालमुफ्त में देने के आदेश दिए|
Must read: ट्रैकिंग के दीवानों के लिए जन्नत है ये भारत के डेस्टिनेशन
weekly Uttarakhand 18 to 23 may 2020
- रेल मंत्रालय के आदेशों के बाद देहरादून से एक जून को दिल्ली जनशताब्दी और दूसरी ट्रेन देहरादून काठगोदाम जनशताब्दी एक्प्रेस चलाई जाएगी|
- लॉकडाउन के दौरान फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल ‘बीइंग उत्तराखंडी’ ने दर्शकों के मनोरंजन के लिए साहित्य, संस्कृति, लोकरस, राजनीति, समाजसेवा और सिने जगत के कई लोगों को अपने पेज और चैनल के माध्यम से लाइव किया|
Must read:पौड़ी में घूमने वाली पांच जगह
Must read: Major Festivals of Uttarakhand – उत्तराखंड के प्रमुख त्यौहार
Must read:उत्तराखंड की हसीन वादियों का मज़ा लेना है, तो जाइये इन जगहों पर
Read more stories like: Weekly Uttarakhand 18 to 23 May 2020, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।