हफ्ते के उत्तराखंड के समाचार 1 to 6 February 2021
Weekly Uttarakhand News 1 to 6 February 2021
Weekly Uttarakhand News 1 to 6 February 2021
- कुंभ मेले में स्नान के दौरान हरकी पैड़ी पर अब एक बार में बीस हज़ार यात्री ही स्नान कर पाएंगे। इससे अधिक लोगों को हरकी पैड़ी पर तब तक एंट्री नहीं दी जाएगी जब तक गंगा के घाट में भीड़ कम न हो जाए।
- हरकी पैड़ी और मुख्य गंगा घाटों पर कुंभ मेले के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया जाएगा। यह सॉफ्टवेयर गंगा घाट पर बीस हज़ार की भीड़ होने के बाद मेला पुलिस को अलर्ट कर देगा।
- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र राव आज कल प्रदेश के जिलों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान वो जिलों के विकास कार्यों की समीक्षा भी कर रहे हैं। अब सीएम ने कुमाऊं मंडलों के कमिश्नरों को हर माह जिलों का दौरा करने और विकास कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।
Must Read: प्रकृति की गोद में सुकून का अहसास चाहिए तो धनौल्टी की इन जगहों पर ज़रुर जाएं
Weekly Uttarakhand News 1 to 6 February 2021
- कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राज्य सरकार ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए एक पोर्टल तैयार कर लिया है। इसे विधिवत तौर पर जल्द ही लांच कर दिया जाएगा।
- उत्तराखंड में कल चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 47 मामले सामने आए। इस दौरान 97 कोरोना के मरीज ठीक भी हुए और तीन लोगों की मृत्यु हुई। उत्तराखंड में अब तक कुल 96431 मरीज कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
- उत्तराखंड में कल 7434 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। राज्य में अब तक कुल 70092 लोगों को टीका लग चुका है।
Must Read: हरिद्वार जाएं तो ज़रुर करें मनसा देवी के दर्शन, पूरी होगी हर मुराद
Weekly Uttarakhand News 1 to 6 February 2021
- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऋण वितरण योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत अब 25 हज़ार किसानों को खेती के साथ – साथ मत्स्य पालन, मुर्गीपालन आदि के लिए ऋण दिया गया।
- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य के परिवहन निगम को 24 करोड़ 72 लाख रुपए देने की मंज़ूरी दे दी है। इससे पहले भी सीएम ने करीब ढाई करोड़ रुपये जारी किए थे।
- त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में बनने वाली साइंस सिटी के लिए मज़ूरी दे दी। सीएम ने बताया कि इस साइंस सिटी को 173 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। ये चार साल में बनकर तैयार होगी।
Must Read:हरिद्वार में घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ पांच स्थान
Weekly Uttarakhand News 1 to 6 February 2021
- उत्तराखंड में इस साल 38वें राष्ट्रीय खेल का आयोजननहीं होगा। ये आयोजन नवंबर में प्रस्तावित था, जिसे टाल दिया गया है।
- 16 फरवरी बसंत पंचमी के दिन ये तय किया जाएगा कि अब बद्रीनाथ धाम के कपाट कब खुलेंगे। पंचाग गणना के बाद कपाट खुलने की तिथि तय की जाएगी।
Must Read: चंबा के प्रसिद्ध मंदिर, जहां दूर-दूर से लोग मन्नत मांगने आते हैं
Read more stories like; Weekly Uttarakhand News 1 to 6 February 2021, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।