हफ्ते के उत्तराखंड के समाचार 12th to 17th October 2020
Weekly Uttarakhand News 12th to 17th October 2020
Weekly Uttarakhand News 12th to 17th October 2020
- अनुराग चौहान ने किया प्रदेश का नाम रोशन। हाल ही में वो ‘कौन बनेगा करोड़पति’शो में विशेषज्ञ सलाहकार के तौर पर नज़र आए थे। अनुराग सोशल एक्टिविस्ट हैं और एनजीओ चलाते हैं। लॉकडाउन के समय इन्होंने कई गरीब परिवारों की मदद की है।
- कल प्रदेश में कोरोना के 549 मरीज सामने आए । उत्तराखंड में अब तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 57042 के पार जा चुका है। 50155 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। राज्य में कोरोना के 5692 एक्टिव केस हैं।
- देहरादून जिले के विकास नगर में बना आसन कंजर्वेशन रिजर्व को अंतर्राष्ट्रीय महत्व की साइट घोषित कर दिया है। यह राज्य के लिए गर्व की बात है।
Must Read: लैंसडाउन में घूमने का लुफ्त उठाना है, तो जाइये इन जगहों पर
Weekly Uttarakhand News 12th to 17th October 2020
- बागेश्वर के निवासी सक्षम रौतेला को विश्व शतरंज संस्था फीडे ने इंटरनेशनल मास्टर का खिताब दिया है। सक्षम इस सम्मान को पाने वाले राज्य के पहले खिलाड़ी हैं। शतरंज खिलाड़ी सक्षम मात्र 16 साल के हैं।
- सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कोरोना रिपोर्ट के लिए ऑनलाइन पोर्टल का शुभारंभ किया। इसके ज़रिए लोगों को कोरोना की रिपोर्ट घर बैठे ही मिल जाएगी।
- सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बिजली चोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाया । सीएम ने कहा कि अब बिजली चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही बिजली चोरी रोकने के लिए राज्य में कई अभियान भी चलाए जाएंगे।
Must Read: पौड़ी में घूमने वाली पांच जगह
Weekly Uttarakhand News 12th to 17th October 2020
- उत्तराखंड में अब बेटियों को भी मिलेगा पिता की संपत्ति पर हक। पिता के निधन के बाद संपत्ति आदि पर राजस्व रिकॉर्ड में बेटों के साथ अविवाहित बेटी का नाम भी दर्ज होगा। कैबिनेट की अगली बैठक में राजस्व विभाग यह प्रस्ताव पेश करेगा।
- केदारनाथ में फेज-2 का निर्माण कार्य शुरु होने वाला है। दूसरे चरण के निर्माण कार्यों में करीब 120 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कार्य डेढ़ से दो साल में खत्म होगा।
- त्रिवेंद्र सरकार ने नई खेल नीति को दी मंज़ूरी। इसमें खिलाड़ियों और खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई फैसले लिए गए हैं।
- 15 अक्तूबर से आम लोगों के लिए दून जू खोल दिया गया है। करीब 6 महीने बाद जू खोला गया है। बिना मास्क और स्क्रीनिंग के किसी भी पर्यटक को जू के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा साथ ही सोशल डिस्टेनसिंग भी कराई जा रही है।
Must Read: औली में घूमना है तो जाइये इन टॉप पर्यटन स्थलों पर
Weekly Uttarakhand News 12th to 17th October 2020
- कॉर्बेट नेशनल पार्क में अब लोग नाइट स्टे भी कर रहे हैं। ये सुविधा 15 अक्टूबर से शुरु की गई है। इसके लिए पार्क प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम किए हैं।
- फेमस चौरासी कुटिया को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। शुक्रवार से इसे खोला गया है। कोरोना की वजह से बीते 6 महीने से चौरासी कुटिया पर्यटकों के लिए बंद थी।
- उत्तराखंड के होटलों में अब पर्यटकों को इम्युनिटी बूस्टिंग फूड दिया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से मेन्यू भी जारी कर दिया गया है। इससे पर्यटक होटलों में गढ़वाली और कुमाऊंनी व्यंजनों का भरपूर लुत्फ उठा सकेंगे।
Must Read: पहाड़ों और झीलों का मज़ा लेना है तो जाइये भीमताल हिल स्टेशन
Read more stories like; Weekly Uttarakhand News 12th to 17th October 2020, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।