हफ्ते के उत्तराखंड के समाचार 15 to 20 February 2021
Weekly Uttarakhand News 15 to 20 February 2021
Weekly Uttarakhand News 15 to 20 February 2021
- 7 फरवरी को चमोली में आए सैलाब में कई लोगों की जान चली गई । तपोवन टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अब तक 62 लोगों के शव मिल चुके हैं और 28 मानव अंग मिले हैं। ये आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है।
- ऋषिकेश-कर्णप्रयाग परियोजना के तहत पांच किलोमीटर की सुरंग अब बनकर तैयार हो गई। फरवरी माह के अंत तक इसका कार्य पूरा कर लिया जाएगा। हर दिन 100 मीटर की सुरंग बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
- इंडिया टीवी के एडिटर इन चीफ रजत शर्मा उत्तराखंड के लोगों की मद्द के लिए आगे आए । हाल ही में रजत शर्मा ने आपदा पीड़ित मज़दूरों के लिए 64 लाख रुपए की मद्द दी है। इसकी घोषणा उन्होंने ट्वीट करके दी।
Must Read:जानें क्या है राहुकाल, इस समय शुभ कार्य करना क्यों वर्जित है
Weekly Uttarakhand News 15 to 20 February 2021
- सिमली-ग्वालदम-बागेश्वर-मुन्स्यारी-जौलजीवी राजमार्ग को केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर दिया है। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इसके लिए पीएम मोदी और नितिन गडकरी को धन्यवाद कहा है।
- बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 मई को खोले जाएंगे। प्रातः 4:15 बजे के शुभ मुहूर्त पर कपाट खुलेंगे। वहीं गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा का भी दिन तय कर दिया गया है। गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा 29 अप्रैल को होगी।
- हरिद्वार का महाकुंभ मेला 27 फरवरी से शुरु होगा। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। हरिद्वार में कुंभ का आयोजन काफी भव्य होगा।
Must Read:जानिए महामृत्युंजय मंत्र की रचना कैसे हुई
Weekly Uttarakhand News 15 to 20 February 2021
- हंस फाउंडेशन की ओर से कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को मास्क बांटे जाएंगे। हंस फाउंडेशन इस दौरान दस लाख मास्क वितरित करेगा।
- अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि चमोली आपदा के दौरान जिस महिला ने जल प्रलय में अपने बेटे की जान के साथ और 25 लोगों की जान बचाई है उसे उनकी सरकार पांच लाख रुपये की सम्मान राशि देगी।
Must Read:यहां देखें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का फुल स्क्वॉड
Weekly Uttarakhand News 15 to 20 February 2021
- उत्तराखंड में चौबीस घंटे के दौरान कोरोना के 26 नए मरीज मिले हैं और दो लोगों की मौत हुई। इस दौरान 68 कोरोना के मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।
- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐलान किया है कि वो जल्द ही राज्य में घस्यारी कल्याणकारी योजना शुरू करेंगे। ये योजना जंगली जानवरों से महिलाओं की सुरक्षा के लिए लाई जा रही है।
Must Read:इन हीरोइनों ने फिल्मों में निभाया खलनायिका का किरदार, लेडी गैंगस्टर बनकर जीता दिल
Read more stories like; Weekly Uttarakhand News 15 to 20 February 2021, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।