हफ्ते के उत्तराखंड के समाचार 16th to 21st November 2020
Weekly Uttarakhand News 16th to 21st November 2020
Weekly Uttarakhand News 16th to 21st November 2020
- उत्तराखंड में पिछले चौबीस घंटे के दैरान कोरोना वायरस के 500 से ज़्यादा मरीज सामने आए और पांच लोगों की मौत हुई। उत्तराखंड में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 70000 के पार हो गई है।
- 7 दिसंबर 2020 तक टिहरी बांध पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। यहां की चेकपोस्ट पर बोलार्ड सिस्टम लगाए जा रहे हैं जिसकी वजह से कुछ दिनों के लिए बांध को बंद कर दिया गया है।
- हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे से दून आने-जाने पर देना होगा शुल्क। वाहन चालकों से अब टोल टैक्स लिया जाएगा। जनवरी से इसे चालू किया जाएगा।
Must Read: लैंसडाउन में घूमने का लुफ्त उठाना है, तो जाइये इन जगहों पर
Weekly Uttarakhand News 16th to 21st November 2020
- ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना का निर्माण कार्य ज़ोर पकड़ रहा है। पहला योगनगरी रेलवे स्टेशन बनाकर तैयार कर दिया गया है। 12 रेलवे स्टेशन इस परियोजना के तहत बनाए जाने हैं जिनमें से दस स्टेशन पुलों के ऊपर और सुरंग के अंदर होंगे।
- बेरोज़गारों को राज्य में मिलेगा रोज़गार। इसके लिए राज्य सरकार 25 नवंबर को देहरादून में रोज़गार मेला आयोजित कर रही है। इसमें कई कंपनियां भाग लेंगी और लोगों को रोज़गार देंगी।
- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सौर स्वरोजगार योजना की शुरुआत की। इसके तहत अब राज्य के लोग पच्चीस मेगावाट तक का सौर ऊर्जा प्लांट लगा सकते हैं।
- कैबिनेट बैठक में राज्य के मेधावी छात्र पुरस्कार योजना को मंज़ूरी मिल गई । इसके तहत अब राज्य के टॉपर्स को पुरस्कार दिया जाएगा।
Must Read: पौड़ी में घूमने वाली पांच जगह
Weekly Uttarakhand News 16th to 21st November 2020
- द्वितीय भगवान केदार मद्महेश्वर के कपाट अब शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। पूरे विधि – विधान के साथ कपाट बंद किए गए।
- बद्रीनाथ धाम के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए । कपाट बंद होने के दौरान 5 हज़ार से ज़्यादा भक्त धाम में मौजूद थे। इस दौरान मंदिर को फूलों से सजाया गया।
- उत्तराखंड के लैंसडौन में 20 नवंबर से साहसिक खेल महोत्सव शुरु किया गया। इसमें 13 प्रदेशों के 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया है।
Must Read: औली में घूमना है तो जाइये इन टॉप पर्यटन स्थलों पर
Weekly Uttarakhand News 16th to 21st November 2020
- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जानकी सेतु पुल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि इस पुल के खुलने से लोगों को आने –जाने में राहत मिलेगी।
- त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐलान किया है कि बारमूला में शहीद हुए बीएसएफ के सब इंसपेक्टर राकेश डोभाल के परिवार वालों को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाएगी।
- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुद्रपुर में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इन योजनाओं से राज्य की तस्वीर बदलेगी।
- उत्तराखंड में बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। सभी लोगों की बॉर्डर पर रैंडम सैंपल लेकर जांच की जा रही है।
Must Read: पहाड़ों और झीलों का मज़ा लेना है तो जाइये भीमताल हिल स्टेशन
Read more stories like; Weekly Uttarakhand News 16th to 21st November 2020, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।