हफ्ते के उत्तराखंड के समाचार 23 to27 December 2019
Weekly Uttarakhand News 23 to 27 December 2019
- हरिद्वार में राजाजी टाइगर रिजर्व और वन विभाग ने हाई अलर्ट घोषित किया है। पार्क की सभी रेंजों में गश्त के आदेश जारी करने के साथ ही वन कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।
- बॉलीवुड अभिनेता मिलिंद सोमन ने हिमालयी सुपरवूमेन 10 किमी दौड़ का ब्रांड एंबेसडर उत्तराखंड की गरिमा जोशी को बनाया।
- हल्द्वानी वन प्रभाग के नंधौर अभयारण्य में बाघों की सुरक्षा के लिए टाइगर सेल बनाया जा रहा है। टाइगर सेल के लिए हल्द्वानी वन प्रभाग से पांच कर्मचारियों को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से प्रशिक्षण दिलाया गया है। इसमें डिप्टी रेंजर प्रमोद बिष्ट, सर्वेयर रेनू आर्या, फारेस्ट गार्ड हरीश बरोलिया, ममता गोस्वामी और कंप्यूटर ऑपरेटर महेश बिष्ट शामिल हैं।
- राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चयनित देवगुंडई गांव की बिटिया राखी तीनों सेनाओं के सेनाध्यक्षों से मिलेगी।
Weekly Uttarakhand News 23 to 27 December 2019
Must read: अल्मोड़ा में घूमने के लिए सर्वश्रेष्ठ पांच स्थान
- 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत उत्तराखंड को ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट’ का प्रथम पुरस्कार मिला। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने उत्तराखंड को यह पुरस्कार मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य में फिल्म शूटिंग के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने के सराहनीय प्रयास किए गये हैं।
- साल 2020 के लिए उत्तराखंड शासन ने घोषित किए सार्वजनिक अवकाश। आगामी वर्ष के लिए 23 सार्वजनिक अवकाश घोषित किए गए हैं, जबकि साल2019 में22 अवकाश थे। इस बार रक्षाबंधन के पर्व को भी सार्वजनिक अवकाश सूची में शामिल किया गया है।
- त्रिवेंद्र सरकार ने दून शहर को ट्रैफिक से दूर करने के लिए परिवहन प्रणाली के लिए करीब 2200 करोड़ की रोपवे की योजना बनाई है। विकास मंत्री मदन कौशिक की मौजूदगी में उत्तराखंड मेट्रो परियोजना और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के बीच रोपवे प्रणाली विकसित करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया।
Weekly Uttarakhand News 23 to 27 December 2019
Must read: लैंस डाउन में घूमने का लुफ्त उठाना है, तो जाइये इन जगहों पर
- संगम क्लब कान्हरवाला की ओर से आयोजित शहीद मंजीत सिंह चौहान मेमोरियल वॉलीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सागर मनवाल ने रिबन काटकर किया।
- अल्मोड़ा में नगर व्यापार मंडल के चुनाव के लिए छह पदों के लिए 21प्रत्याशियों ने नामांकन कराया।
Must read: उत्तराखंड की प्रसिद्ध मिठाई
- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजकीय इंटर कॉलेज दूधली के वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने राज्य के 50 टॉपर्स छात्र छात्राओं को देश दर्शन यात्रा कराने का मौका देने की घोषणा की।
- व्यापार सभा घाट रोड के द्विवार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर चौथी बार पवन शर्मा निर्वाचित हुए हैं। पवन शर्मा ने अतुल शर्मा को 73 वोटों के अंतर से पराजित किया है। अध्यक्ष पद पर चौथी बार जीतने के बाद उनके चाहने वालों ने उन्हें जमकर बधाई दी।
- ऋषिकेश में डाटा कंप्यूटर सेंटर और लॉयंस क्लब डिवाइन में वार्षिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एनपी माहेश्वरी और इंडियन मेमोरी चैंपियन प्रतीक यादव को सम्मानित किया गया।
- मुनिकीरेती में बॉयो रेमेंडसन वेस्ट क्लीनिंग मशीन का ट्रॉयल लिया गया। इसमें दो टन पुराने कूड़े से 580 किलोग्राम खाद निकाली गई।
- गंगा महोत्सव क्रेजी पर्यटन विकास मेला 23जनवरी से शुरू होगा। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने मेले के दौरान व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के विशेष निर्देश दिए।
Weekly Uttarakhand News 23 to 27 December 2019
Must read: पौड़ी में घूमने वाली पांच जगह
- हल्द्वानी क्वीन प्रतियोगिता का फाइनल 28 दिसंबर को होगा। चंडीगढ़ से आए कोरियोग्राफर मेलोन सिंह ने चयनित प्रतिभागियों को फाइनल राउंड के लिए ग्रूमिंग में प्रशिक्षण दिया।
- चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर भारतीय वायु सेना ने अपने दो मल्टीपरपज विमानों का सफल ट्रायल किया।
- साइंस के अलावा आर्ट्स और कॉमर्स से 12वीं कर रहे छात्र भी बीएससी नर्सिंग में दाखिला ले सकेंगे। इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आईएनसी) ने इसका ड्राफ्ट जारी कर दिया है।
- मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल में देशी-विदेशी पर्यटकों ने जमकर पहाड़ी व्यंजनों का लुफ्त उठाया।
Must read: Major Festivals of Uttarakhand – उत्तराखंडकेप्रमुखत्यौहार
Must read: नैनीताल में घूमने वाली पांच खूबसूरत जगह
Read more stories like: weekly Uttarakhand News 23 to 27 December 2019, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।