हफ्ते के उत्तराखंड के समाचार 31st August to 5th September 2020
Weekly Uttarakhand News 31st August to 5th September 2020
Weekly Uttarakhand News 31st August to 5th September 2020
- उत्तराखंड के जागेश्वर धाम के दर्शन के लिए आए सभी श्रद्धालुओं के पास 96 घंटे पहले जारी कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट होना ज़रुरी है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को पूजा और ऑनलाइन दर्शन के लिए पहले रसीद लेनी होगी।
- शुक्रवार को 831 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 23 हज़ार के पार हो गया।
- प्रदेश सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नयी स्कीम चालू करने की योजना को मंज़ूरी दे दी है। तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार पर्यटन प्रोत्साहन कूपन योजना शुरू करेगी जिसके अंतर्गत होटल और होम स्टे में तीन दिन ठहरने पर एक हज़ार रुपये तक की छूट दी जाएगी।
- उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आने वाले सभी छात्रों को साथ में कोविड नेगेटिव होने की रिपोर्ट लानी होगी। इसके साथ ही परीक्षा में तैनात रहने वाले शिक्षकों को भी मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र देना होगा।
Must Read: लैंसडाउन में घूमने का लुफ्त उठाना है, तो जाइये इन जगहों पर
Weekly Uttarakhand News 31st August to 5th September 2020
- केदारनाथ धाम में बने हेलीपैड का विस्तारीकरण करके 100 गुणा 50 मीटर का किया जाएगा। इससे चिनकू हैलीकॉप्टर वहां आसानी से लैंड कर पायेगा।
- शुक्रवार यानी 4 सितंबर को पूरे विधि विधान के साथ श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खोले गए। इस साल कोरोना के कारण हेमकुंड साहिब तीन महीने लेट खुला।
- ग्रामीण अर्थव्यवस्था को लड़खड़ाने से बचाने के लिए कोरोना काल में ग्रामीण इलाकों में करीब 450 करोड़ रुपया खर्च किया गया जिसमें से 225 करोड़ रुपये मज़दूरी दी गयी।
- राज्य अटल आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड धारकों को इस कार्ड की मद्द से अस्पतालों में मुफ्त इलाज दिया जाएगा। सरकार द्वारा इलाज की जो दरें तय की गई हैं, उसके आधार पर निजी अस्पतालों को सरकार भुगतान करेगी। आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए पंजीकृत अस्पतालों में 25 प्रतिशत बेड आरक्षित रखे जायेंगे।
Must Read: पौड़ी में घूमने वाली पांच जगह
Weekly Uttarakhand News 31st August to 5th September 2020
- नए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार गढ़वाल विवि में 19 सितंबर से ग्रेजुएशन की परीक्षा शुरू होगी। परीक्षा का सारा शेड्यूल विवि की वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है।
- उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों के वेतन को पूरा करने के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने 15 करोड़ की धनराशि जारी की है।
- बद्रीनाथ के कायाकल्प पर 400 करोड़ रूपए खर्च करने की योजना बनाई जा रही है। केंद्र सरकार से मंज़ूरी मिलते ही इसका काम शुरू होगा।
Must Read: औली में घूमना है तो जाइये इन टॉप पर्यटन स्थलों पर
Weekly Uttarakhand News 31st August to 5th September 2020
- नैनीताल की हर झील में पांच महीने बाद बोटिंग स्टार्ट हुई। अब पर्यटकों के आने से रौनक लौट आई है।
- भारत- चीन सीमा विवाद के बाद उत्तराखंड नेपाल सीमा में पहले से दोगुना निगरानी बढ़ा दी गयी है।
Must Read: पहाड़ों और झीलों का मज़ा लेना है तो जाइये भीमताल हिल स्टेशन
Read more stories like; Weekly Uttarakhand News 31st August to 5th September 2020, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।