हफ्ते के उत्तराखंड के समाचार 5th to 10th October 2020
Weekly Uttarakhand News 5th to 10th October 2020
Weekly Uttarakhand News 5th to 10th October 2020
- केदारनाथ धाम के लिए अब आठ हेली सेवाएं शुरू हो गई हैं। इससे यात्रियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यात्री हैलीकॉप्टर का लुफ्त उठा रहे हैं।
- उत्तराखंड में कल यानी शुक्रवार को कोरोना वायरस के 704 नए मामले सामने आए। अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 54063 से ज़्यादा हो गया है और मृत्यु का आंकड़ा 716 हो गया है। अभी तक 1239 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं।
Must Read: लैंसडाउन में घूमने का लुफ्त उठाना है, तो जाइये इन जगहों पर
Weekly Uttarakhand News 5th to 10th October 2020
- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान के तहत विधायकों और अधिकारियों को शपथ दिलाई। सीएम ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए पूरी सावधानियां रखें, मास्क पहने और दो गज की दूरी बनाकर रखें। ये खुद भी फॉलों करें और दूसरों को भी इसके लिए जागरुक करें।
- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल ही में क्यूडीए सिस्टम का शुभारंभ किया। ये क्यूडीए सिस्टम चमोली जिले के मलारी और देहरादून के त्यूणी क्षेत्र में स्थापित किया गया है। इसका उद्घाटन करने के बाद सीएम ने गांव के लोगों से बात की और उनकी समस्याएं जानी।
Must Read: पौड़ी में घूमने वाली पांच जगह
Weekly Uttarakhand News 5th to 10th October 2020
- दिल्ली से देहरादून के लिए एक्सप्रेस वे के निर्माण को मंजूरी दी गई। इसके लिए डाट काली मंदिर में चार सौ मीटर लंबी डबल लेन की एक टनल बनाई जाएगी। इस सुरंग को बनाने के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है।
- आसन बैराज झील में विदेशी पक्षियों का आना शुरु हो गया है। झील इन परिंदों से गुलज़ार हो गई है। कई प्रजातियों के पक्षी वहां देखने को मिल रहे हैं। वन विभाग ने आसन झील के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।
- त्योहारों के सीज़न को देखते हुए रेलवे ने देहरादून-दिल्ली के बीच शताब्दी एक्सप्रेस के संचालन को मंज़ूरी दे दी है। फिलहाल कब से इनका संचालन शुरु होगा इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।
- प्रदेश के लोगों को अब कूड़े को लेकर परेशान होने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि सरकार अब हर घर के दरवाज़े पर रेडिया फ्रीक्वेंसी आईडेंटिटी डिवाइस लगाने जा रही है। इससे ये पता चलेगा कि आपके घर का कूड़ा आज उठा है या नहीं।
Must Read: औली में घूमना है तो जाइये इन टॉप पर्यटन स्थलों पर
Weekly Uttarakhand News 5th to 10th October 2020
- शीतकाल के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट आज से यानी 10 अक्तूबर 2020 से बंद कर दिए गए हैं। इस साल करीब 6500 श्रृद्धालु यहां मत्था टेकने पहुंचे हैं।
- उत्तराखंड में अब लगभग सभी सेवाओं को बहाल कर दिया गया है। धार्मिक और सामाजिक आयोजन के संचालन को हरी झंडी दे दी गई है। नवरात्री, दशहरा, दुर्गापूजा, ईद और क्रिसमस आदि के आयोजनों को भी राज्य सरकार ने मंज़ूरी दे दी है। इसके लिए सरकार ने एसओपी भी जारी कर दी। आयोजन में 200 लोग ही शामिल होंगे।
- राज्य में शिक्षकों की कमी को देखते हुए राज्य सरकार ने विद्यालय और उच्च शिक्षा विभाग में 2950 टीचर्स की भर्ती को मंज़ूरी दे दी है। इससे लोगों की बेरोज़ारी खत्म होगी। इसके लिए लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- एयर फोर्स के ग्रुप कैप्टन यशपाल सिंह नेगी को एयर फोर्स डे पर दो मेडल देकर सम्मानित किया गया। ये देहरादून के निवासी हैं।
Must Read: पहाड़ों और झीलों का मज़ा लेना है तो जाइये भीमताल हिल स्टेशन
Read more stories like; Weekly Uttarakhand News 5th to 10th October 2020, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।