विराट के शेर देंगे वेस्टइंडीज को चुनौती
West Indies vs India Match 34 prediction- वर्ल्ड कप का 34वां मुकाबला भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। इस विश्वकप में वेस्टइंडीज का सफर अच्छा नहीं चल रहा है। अभी तक इस टूर्नामेंट के वेस्टइंडीज ने 6 मैच खेले हैं जिसमे से उसने सिर्फ एक ही मैच जीत पाया है। वहीं भारतीय टीम की बात करें तो वो अभी फॉर्म में नज़र आ रही है। तो जानिए मैच से पहले प्रीव्यू।
West Indies vs India के बीच होगा मुकाबला
- 27 जून को वर्ल्ड कप का 34वां मुकाबला भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें मैदान पर एक दूसरे को चुनौती देंगी।
- ये मुकाबला ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट मैदान पर दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। ये मैच वेस्टइंडीज के लिए बहुत ही अहम है क्योंकि वेस्टइंडीज अभी तक सिर्फ एक ही मैच जीत पाई है और अब उसे इस मैच से बहुत उम्मीद है।
- इस मैच को जीतना वेस्टइंडीज के लिए बहुत ज़रुरी है तभी वो सेमिफाइल तक पहुंच पाएगी। वरना टीम को सेमीफाइनल से पहले ही बाहर होना पड़ेगा।
- वहीं भारतीय टीम अभी तक अच्छा प्रदर्शन करती आ रही है। इस मैच में भी वो पूरी ताकत झोंकने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली सेमीफाइनल ओर बढ़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
Must read-इन टीमों के नाम दर्ज है विश्व कप में सबसे बड़ी जीत, जानें टीम इंडिया किस नंबर पर है काबिज
भारत के पिछले मैच का परिणाम
- विश्व कप 2019 का 28वां मैच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने शमी की हैट्रिक के दम पर अफगानिस्तान की टीम को 11 रन से हराकर जीत दर्ज की।
- इस जीत के साथ भारत अब अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 224 रन बनाए।
- लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान 49.5 ओवर में 213 रन पर ही ऑल आउट हो गई।
- भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए शमी ने मो. नबी को आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर आउट किया। इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने आफताब आलम और इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर मुजीब उर रहमान को आउट कर अपना हैट्रिक पूरा किया।
- इसी के साथ इस मैच में शमी ने कुल चार विकेट लिए जबकि बुमराह, चहल व हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लेकर अफगानिस्तान को शिकस्त दी।
Must read- इन 5 टीमों ने विश्व कप में चटकाए सबसे ज़्यादा विकेट और बनाया रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के पिछले मैच का परिणाम
- आईसीसी वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने वेस्टइंडीज को 5 रनों से हरा दिया।
- पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट खोकर 291 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 10 विकेट खोकर 286 रन ही बना पाई।
- वेस्टइंडीज की ओर से खेलते हुए ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट ने शतक जड़ा। तो वहीं क्रिस गेल ने 87 रन बनाए। शतक के वाबजूद भी वेस्टइंडीज की टीम जीत हासिल करने में सफल नहीं हो पाई।
- अब भारत और वेस्टइंडीज का मुकाबला होना है। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि दोनों टीमों में से जीत किसके हाथ लगती है।
Must read- क्रिकेट में ही नहीं बिजनेस में भी माहिर हैं ये 5 भारतीय क्रिकेटर
भारत की टीम
- विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।
वेस्टइंडीज की टीम
- जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, एश्ले नर्स, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस गेल, डैरेन ब्रावो, एविन लुइस, फैबियन एलेन, कीमर रोच, निकोलस पूरन, ओशाने थॉमस, शाई होप, शैनन गैब्रियल, शेल्डन कोटरेल, शिमरॉन हेटमेयर।
मैच का प्रसारण
- इस मुकाबले को आप इंडिया में स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।
- इसके साथ ही हॉट स्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिए भी देख सकते हैं।
Must read- हाईएस्ट विनिंग परसेंटेज में ऑस्ट्रेलिया ने पहले नंबर पर जमाया कब्ज़ा, जानिए भारत किस नंबर पर
To read more stories like West Indies vs India Match 34 prediction, do follow us on Facebook, Twitter, and Instagram.