जानिए नवरात्रि में क्या खाएं और क्या नहीं खाएं
What to eat or not to eat in navratri fast – हिंदु धर्म के अनुसार नवरात्रि में देवी के सभी 9 रूपों की पूजा होती है। अक्सर पहली बार व्रत रखने वाले लोग यह जानना चाहते हैं कि वो व्रत में क्या खाएं और क्या ना खाएं। इन सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।
नवरात्रि में क्या खाएं – what to eat or not to eat in navratri fast
सिंघाड़े और कुट्टू का आटा – what to eat or not to eat in navratri fast
- सिंघाड़े और कुट्टू के आटे से आप व्रत में कई चीज़ें बना सकते हैं जैसे पूरियाँ, परांठे, पकौड़े, कढ़ी। इसके साथ दही और आलू की सब्ज़ी खा सकते हैं।
व्रत के चावल
- जिनको चावल खाना बहुत पसंद है वो इन चावलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आम चावलों से थोड़े अलग ज़रूर होते हैं लेकिन खाने में स्वादिष्ट होते हैं। आप इस में पालक, आलू, टमाटर डालकर पुलाव बना सकते हैं और उबले आलू और मूली मिलाकर टिक्की भी बना सकते हैं।
Must Read – नवरात्रों में ये करने से माता हो जाएंगी खुश
आलू टमाटर घीया, पनीर
- व्रत में इन सभी सब्ज़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
व्रत के मसाले
- छोटी इलायची, अमचूर, काली मिर्च, हरी मिर्च, लाल मिर्च, अनारदाना, जीरा और सेंधा नमक का व्रत के खाने में इस्तेमाल किया जाता है।
साबूदाने की खीर
- आप इस व्रत में साबूदाने की खीर बनाकर खा सकते हैं।
Must Read – नवरात्र के पहले दिन क्यों की जाती है शैलपुत्री की पूजा
नवरात्रि में क्या नहीं खाएं – what to eat or not to eat in navratri fast
प्याज – लहसुन
- व्रत का खाना बनाने के लिए प्याज, लहसुन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। अक्सर लोग घरों में नवरात्रों में प्याज और लहसुन का इस्तेमाल नहीं करते।
नॉन वेज , स्मॉकिंग और अल्कोहल
- व्रत में नॉन वेज फूड, अल्कोहल और स्मोकिंग का सख्त परहेज होता है।
गेहूं का आटा, दालें और मकई
- व्रत में दाल, मकई और गेहूं आदि अनाज का सेवन नहीं किया जाता है। व्रत में आप केवल व्रत वाले साम्रगी का ही सेवन कर सकते हैं।
Must Read – वेश्यालय की मिट्टी क्यों मिलाई जाती है मां दुर्गा की मूर्ति में
what to eat or not to eat in navratri fast, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।
Shakuriya ji Jai Mata Di ji
Thank you for your good information dear for the help of varat Kay khana ka baatnay Kay lay ji Ram Ram ji Jai Mata Di ji