WhatsApp DigiLocker in Hindi – व्हाट्सएप पर डिजीलॉकर, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए ऐसे करें एक्सेस
WhatsApp DigiLocker in Hindi – आज नेट के बढ़ते प्रयोग के कारण सरकार ने भी सबकुछ डिजिटल कर दिया है। डिजिटल इंडिया ने एक क्रांति ला दी है जिसमे हर चीज़ चाहे वो कोई सरकारी योजना हो या बैंक पेमेंट सबको डिजिटल बना दिया है। इसी कड़ी में डिजी लॉकर (DigiLocker) को भी वर्ष 2015 में केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किया गया था। इसका उपयोग आप अपने डॉक्यूमेंट्स को ऑनलाइन स्टोर करने के लिए कर सकते हैं। इलेक्टॉनिक्स और आईटी मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि अब आम लोग डिजीलॉकरसेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे और इसके लिए व्हाट्सएप पर MyGov हेल्पडेस्क का उपयोग करने में सक्षम होंगे। आज हम इस आर्टिकल में डिजी लॉकर के बारे में अन्य जानकारियां बताने जा रहे हैं जो आपके लिये काफी उपयोगी होंगी।
WhatsApp DigiLocker in Hindi
क्या है Digital Locker नम्बर – What is DigiLocker number
डिजी लॉकर (DigiLocker) भारत सरकार की डिजिटल इंडिया की ही एक पहल है। डिजी लॉकर वह सुविधा है, जिसके तहत हम अपने सारे डॉक्यूमेंट्स की सॉफ्ट कॉपी को ऑनलाइन एक वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर सेव (Save) कर सकते हैं। भारत सरकार ने सॉफ्ट कॉपी को भी उतनी मान्यता दे ही है जितनी एक हार्ड कॉपी को मिलती है। अब आपका पहचान पत्र आपके फ़ोन में सेव हो या आपके पर्स में पड़ा हो दोनों बराबर बात है। हम यह कह सकते हैं कि भविष्य में आप अपने फ़ोन में अपना वोटर आई कार्ड दिखा कर वोट दे सकते हैं तो यह गलत नहीं होगा। इस ऐप को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड कर सकते हैं।
व्हाट्सएप में डिजीलॉकर कैसे प्राप्त करें- How to get DigiLocker in WhatsApp
व्हाट्सऐप के ज़रिए भी डिजीलॉकर को एक्सेस किया जा सकता है। डिजिलॉकर की सुविधा अब पहले से और आसान हो गई है। अब देश के हर नागरिक को डिजिलॉकर सर्विस का लाभ मिलेगा। केंद्र सरकार ने आम जनता की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए एक खास सुविधा शुरू की है। अब यूजर व्हाट्सऐप चैट के ज़रिए पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जैसे सरकारी दस्तावेज़ों को डाउनलोड कर सकेंगे। इस पहल का मकसद सरकारी सेवाओं तक लोगों की पहुंच को आसान करना है।
WhatsApp DigiLocker in Hindi
डिजीलॉकर कैसे एक्सेस कर सकते हैं- How to access Digilocker
डिजीलॉकर (DigiLocker) सेवा का उपयोग तीन तरीकों से किया जा सकता हैं। आप डिजीलॉकर की आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से इस क्लाउड-आधारित सेवा को एक्सेस कर सकते हैं
- यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो इसका मोबाईल एप डाउनलोड करके इस सेवा का लाभ लिया जा सकता हैं। डिजीलॉकर एंड्रॉइड तथा आईओएस के लिए ये मुफ्त उपलब्ध है।
- इसके अलावा उमंग एप (UMANG App) के माध्यम से भी डिजीलॉकर को एक्सेस किया जा सकता है।
- डिजिटल लॉकर का प्रयोग करने के लिए आपको पहले वेबसाइट पर अपने आप को रजिस्टर करना होगा।
- डिजीलॉकर अब वेबसाइट और एप्लीकेशन दोनों में उपलब्ध है।
डिजीलॉकर (DigiLocker) पर रजिस्टर करने पर आपका एक अकाउंट बन जाता है। जैसे ही आप अपना अकाउंट बना लेते हैं, तो आपको डिजीलॉकर पर कुछ स्पेस मिल जाता है। जहां पर आप अपने डॉक्यूमेंट को अलग-अलग फाइल में रख सकते हैं जैसे- इमेज़ (Image), पीडीएफ या वर्ड (PDF or Word) file आदि। डिजीलॉकर (DigiLocker) को प्रयोग करने के लिए आपको पहले इन प्रक्रिया का पालन करना होगा।
- सबसे पहले आप सरकार की वेबसाइट https://digilocker.gov.in पर जाएं।
- अब आपको पेज खुलते ही दाईं तरफ साइनअप (Signup) का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
- अब यहां आपको सारी ज़रूरी जानकारी जैसे नाम, बर्थ डेट, ईमेल आईडी आदि सबमिट कर अपना बनाया हुआ पासवर्ड डालना होगा।
- इसके बाद आपके दिए हुए नंबर पर आपको ओटीपी (OTP) मिलेगा।
- यहां आप ओटीपी (OTP) और फिंगरप्रिंट दोनों में से किसी भी ऑप्शन का उपयोग कर प्रोसेस पूरा कर सकते हैं।
- अब आप यूज़रनेम और पासवर्ड क्रिएट कर लॉग इन कर पाएंगे।
Must read: DigiLocker to be introduced on WhatsApp
WhatsApp DigiLocker in Hindi
डिजीलॉकर नंबर कैसे ढूंढ सकते हैं – How do I find my DigiLocker number
आप अपने मोबाइल नंबर, यूज़रनेम या आधार संख्या का उपयोग करके भी लॉगिन कर सकते हैं। बस आपको दिये गये ये स्टेप्स फॉलो करने हैं।
पंजीकृत मोबाइल नंबर भूल गएः
- डिवाइस में डिजीलॉकर वेबसाइट लॉगिन करें, यहां स्क्रीन पर होम पेज प्रदर्शित होगा।
- स्क्रीन के दाईं ओर मेनू बार से “साइन इन – Sign In” विकल्प पर टैप करें, जो आपको लॉगिन पेज तक लेकर जायेगा।
- अब अपने यूजर नेम और पासवर्ड को क्रमशः दिये गये स्थान पर भरें।
- साइन इन बटन पर टैप करें, आपका डिजिलॉकर खाता खुल जायेगा।
यदि यूज़रनेम भूल गएः
- यदि अपका यूज़रनेम खो गया है, तो लॉगिन बटन के नीचे “Forget Username” लिंक पर क्लिक करें।
- नए वेबपेज में दिये डिजीलॉकर गये स्थान पर अपना आधार कार्ड नंबर भरें।
- यदि आपके पास आधार नहीं है, तो गैर-आधार उपयोगकर्ता का चयन करें और फिर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
WhatsApp DigiLocker in Hindi
यदि पासवर्ड भूल गएः
- हम पासवर्ड खो जाने पर आधिकारिक खाते से पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं। लॉगिन सेक्शन के नीचे एक लिंक चुने।
- दी गई जगह पर पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें और फिर सत्यापन विकल्प पर टैप करें।
- अब मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी (OTP) दर्ज करें और सत्यापन प्रक्रिया पूरी करें तथा पासवर्ड रीसेट करने के लिए दिये गये निर्देशों का पालन करें।
How do I recover documents from DigiLocker?
इश्यू हुए डोक्यूमेंट्स को देखना (Viewing Issued Documents)
- डिजिलॉकर अकाउंट में लॉग-इन करने के बाद सभी इश्यूड सर्टिफिकेट देखने के लिए इश्यूड डॉक्यूमेंट पर क्लिक करें।
- यूजर रजिस्टर्ड इश्यूड के द्वारा शेयर किये हुए डॉक्यूमेंट के यूआरआई देख सकेंगे।
- यूआरआई पर क्लिक करने पर इश्यूड के डेटाबेस/फ़ाइलसिस्टम से एक्चुअल डॉक्यूमेंट दिख जाएगा।
सर्टिफिकेट्स देखना (Viewing Certificate)
- डिजीलॉकर अकाउंट में लॉग-इन करने के बाद अपलोडेड सर्टिफिकेट और डॉक्यूमेंट देखने के लिए अपलोड डॉक्यूमेंट पर क्लिक करें।
- यूजर यहाँ पर फ़ाइल नेम, डॉक टाइप को एडिट, डाउनलोड और शेयर भी कर सकते हैं।
Must Read:New WhatsApp Features 2022
How do I change my DigiLocker mobile number
साइनअप प्रक्रिया के दौरान उपयोग किए गए मोबाइल नंबर को अपडेट किया जा सकता है। यह विकल्प प्रोफ़ाइल सेक्शन में उपलब्ध है।
- सबसे पहले आप सरकार की वेबसाइट https://digilocker.gov.in पर जाएं।
- अब आपको पेज खुलते ही दाईं तरफ साइनअप (Signup) का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
- एक नया पेज ओपन होगा, यहां पर आपको साइन-इन करना है, जिसके लिये आपको अपने आधार या मोबाइल नम्बर को डालना है। आपके पास पहले से प्राप्त 6 डिजिट का सिक्योरिटी पिन डालना है, और साइन-इन पर क्लिक करना है।
- एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें सबसे नीचे अप्डेट मोबाइल नम्बर पर क्लिक करना है।
- आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी (OTP) आयेगा, जिसे आपको दिये गये स्थान पर भरकर वेरिफाई कर देना है।
- एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको अपना नया मोबाइल नम्बर डालना है और नेक्स्ट (Next) पर क्लिक करना है।
- आपके नये मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी (OTP) आयेगा, जिसे आपको दिये गये स्थान पर भरकर सबमिट पर क्लिक करना है।
- अब आपको कन्फ़रमेशन मैसेज (Confirmation Message) मिल जायेगा और आप अपने एकाउंट में साइन-इन हो सकते हैं।
WhatsApp DigiLocker in Hindi
How can I get DigiLocker without a phone number
यदि आप पंजीकृत मोबाइल नंबर भूल गए हैं, तो आप अपने यूज़रनेम या आधार संख्या का उपयोग करके भी लॉगिन कर सकते हैं, और अपने डिजीलॉकर एकाउंट तक पहुंच सकते हैं जिसके लिये आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- डिवाइस में डिजीलॉकर वेबसाइट लॉगिन करें, यहां स्क्रीन पर होम पेज प्रदर्शित होगा।
- स्क्रीन के दाईं ओर मेनू बार से “साइन इन – Sign In” विकल्प पर टैप करें, जो आपको लॉगिन पेज पर ले जायेगा।
- अब अपने यूजरनेम और पासवर्ड को दिये गये स्थान पर भरें।
- साइन इन बटन पर टैप करें, आपका डिजिलॉकर अकाउंट खुल जायेगा।
डिजिलॉकर के लिए ओटीपी नहीं मिल पाता तो क्या करें- Why is there no OTP for DigiLocker
सबसे पहले आप सरकार की वेबसाइट https://digilocker.gov.in पर जाते हैं। जहां आपको पेज खुलते ही दाईं तरफ साइनअप (Signup) का ऑप्शन दिखता है। इस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होता है, यहां पर आपको साइन-इन करना होता है। बस दिक्कत यहीं आती है कि हमें ओटीपी नहीं मिल पाता। आइये जानते हैं इस परेशानी को कैसे हल किया जा सकता है, इसके लिये इन स्टेप्स को फॉलो करने की आवश्यकता है।
- आपको अपने मोबाइल की सैटिंग में जाना होता है, जहां आपको ‘एप मेनेजर’ पर क्लिक करना होगा।
- वहां आपको डिजीलॉकर पर जाना है और इसके स्टोरेज वाले ऑपशन पर क्लिक करके क्लियर डाटा (Clear Data) और (Clear Cache) पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको डिजीलॉकर की परमिशन सैटिंग पर जाना है और इसकी कैमरा, कॉन्टैक्ट्स और स्टोरेज वाली सारी परमिशन को ऑन (ON)/ग्रांट (Grant) कर देना है।
- इसके बाद आपको मोबाइल सेटिंग में ही ‘मैसेज एप पर’ क्लिक करना है, और परमिशन सेटिंग पर एसएमएस (SMS) वाली सेटिंग को ऑन (ON)/ग्रांट (Grant) कर देना है। इसके बाद आप अपने डिजीलॉकर में लॉगइन कर सकते हैं।
Must Read: जानिए इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें
WhatsApp DigiLocker in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।