अगर आप भी करते हैं वाट्सऐप का इस्तेमाल, तो इस खबर को अनदेखा न करें
WhatsApp spy attack- देश भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप को हैकर्स स्पाईवेयर के ज़रिए हैक कर रहे थे। इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके हैकर्स इतनी सफाई से लोगों के वाट्सऐप को हैक कर रहे थे कि यूजर्स को पता ही नहीं चल पाता था कि उनका वाट्सऐप हैक हो चुका है। लेकिन अब वाट्सऐप ने इस गड़बड़ी को पकड़ लिया और इससे बचने के तरीके भी यूजर्स को बताए हैं।
WhatsApp spy attack – स्पाईवेयर से कैसे हो रहा था वाट्सऐप हैक?
- वाट्सऐप में एक बड़ी गड़बड़ी पकड़ी गई है। एक मिस्ड कॉल के ज़रिये लोगों के मोबाइल फोन को हैक किया जा रहा था।
- खबरों के मुताबिक, यूजर्स को सिर्फ एक वाट्सऐप कॉल करके उनके फोन का कैमरा, माइक और मेसेज तक को हैक किया जा रहा था।
- किसी को मिस कॉल करने भर से भी इस स्पाईवेयर को फोन में डाला जा सकता था।
- यह स्पाईवेयर एंड्रॉयड फोन में ही नहीं बल्कि एपल के आईफोन के डेटा में भी सेंध लगा रहा था।
Must read- इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग का 13 मई से हुआ आगाज़
स्पाईवेयर से बचने के लिए यूजर्स करें ये काम
- अब वाट्सऐप ने इस गड़बड़ी को ठीक कर दिया है। कंपनी ने अपने यूजर्स को तुरंत वाट्सऐप अपडेट करने के लिए कहा है।
- आप अपने वाट्सऐप को अपडेट करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्पाईवेयर एक बग था जो वाट्सऐप के ऑडियो कॉल फीचर में आया था।
- वाट्सऐप का कहना है कि इस गड़बड़ी का पता चलते ही इसे ठीक कर दिया गया था, यूजर्स को सिर्फ अपना ऐप अपडेट रखना है।
- वाट्सऐप ने अपने सभी यूजर्स से ऐप के लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करने और मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को अप-टू-डेट रखने को कहा है।
Must read: ये हैं वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले धुआंधार गेंदबाज
WhatsApp spy attack – इन चार स्टेप से करें ऐप अपडेट
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं।
- फिर वाट्सऐप टाइप करें।
- वाट्सऐप अपडेट का ऑप्शन दिखाई देगा।
- अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करें और ऐप अपडेट होने के बाद ओपन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका ऐप अपडेट और पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएगा।
- अगर आपको अपडेट की जगह ओपन का ऑपशन दिख रहा है, तो आपका सुरक्षित है।
Must read: ये हैं क्रिकेट की दुनिया के सबसे तेज़ गेंदबाज
To read more stories like WhatsApp spy attack, do follow us on Facebook, Twitter, and Instagram.
Disclaimer: The above information has not been directly verified from WhatsApp and the story has been created on the basis of information available online.