क्या आप जानते हैं कि केदारनाथ मंदिर किसने बनवाया
Who built kedarnath temple? केदारनाथ मंदिर के निर्माण के बारे में कोई खास सबूत नहीं है लेकिन ऐसी मान्यता है कि पांडव भाइयों द्वारा इसका निर्माण किया गया था। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, महाभारत में भी केदारनाथ मंदिर का कोई जिक्र नहीं है, लेकिन स्कंद पुराण में केदार का रूप वर्णन किया गया है। इस पुराण को पढ़कर आपको इतिहास के बारे में जानने में मदद मिलेगी।
- यह तो सभी जानते हैं कि केदारनाथ मंदिर पंच-केदार मंदिरों में से एक है। केदारनाथ मंदिर ऋषिकेश से लगभग 225 किलोमीटर दूर है और मंदाकिनी नदी के किनारे पर है।
Must Read: उत्तराखंड के मंदिर – उत्तराखंड के कुछ मशहूर मंदिर
- मंदाकिनी नदी गंगा नदी की सहायक नदियों में से एक है। ऐसा भी कहा जाता है कि केदारनाथ मंदिर लगभग 400 साल पुराना है।
- इतिहास में बताया गया है कि यही वो जगह है जहाँ से भगवान शिव ने अपनी जटाओं से गंगा जी के जल को बहाया था।
- ऐसा भी कहा जाता है कि पांडव कुरुक्षेत्र के युद्ध के बाद अपने रिश्तेदारों की हत्या करने के लिए भगवान शिव से माफी मांगना चाहते थे, इसलिए वो भगवान शिव की तलाश में केदारनाथ गए।
- भगवान शिव उन्हें माफ नहीं करना चाहते थे जिस वजह से उन्होंने बैल का रूप बनाया पर पंडावों ने उन्हें पहचान लिया। पांडव से बचने के लिए जब भगवान शिव पृथ्वी के अंदर जाने लगे, तो पाँचों पांडव में से किसी एक ने उनकी पूंछ पकड़ ली और भगवान शिव से उन्हें माफ करने और दर्शन देने के लिए कहा।
- ऐसी मान्यता है कि बैल के हिस्से अलग-अलग जगहों पर जाकर गिर गए। बैल का मुख नेपाल में जाकर गिरा और उस जगह पर पशुपतिनाथ मंदिर का निर्माण कराया गया।
- केदारनाथ मंदिर का निर्माण किसने किया यह अभी तक रहस्य है। कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि आदि शंकराचार्य ने 8वीं शताब्दी में मंदिर का निर्माण किया था लेकिन कुछ लोगों का ऐसा कहना है कि मालवा के राजा भोज ने किया था।
To read more stories like Who built Kedarnath temple in Hindi like our page…..
ऐसी ही और जानकरी के लिए हमारे न्यूजलेटर को सबस्क्राइब करें और फेसबुक, ट्विटर और गूगल पर हमें फ़ॉलों करें।