Why LBW is out in cricket in Hindi: जानिये LBW को इंटरनेशनल क्रिकेट में लागू करने का क्या कारण था?
Why LBW is out in cricket in Hindi – International cricket me LBW kyu lagu kiya gaya – आपने कई बार देखा होगा कि अंपायर कई बार खिलाड़ियों को एल्बीडब्ल्यू आउट दे देता है लेकिन ये एल्बीडब्ल्यू क्या है? क्रिकेट में एल्बीडब्ल्यू का नियम कब आया। आज हम इसी एल्बीडब्ल्यू के बारे में आपको बताएंगे। क्रिकेट में एल्बीडब्ल्यू उस खिलाड़ी को दिया जाता है जिसमें खिलाड़ी के पैड पर गेंद लगने के बाद गेंदबाज़ सहित पूरी विपक्षी टीम अपील करती है। उसके बाद अंपायर द्वारा बल्लेबाज़ को आउट या नॉट आउट करार दिया जाएगा। अंपायर को लगे कि बल्लेबाज़ विकेटों के सामने था जब गेंद पैर पर आकर लगी थी, तो वह बल्लेबाज़ को आउट दे देता है। अगर गेंद बाहर की तरफ जा रही है तो नॉट आउट दे देता है लेकिन जब से क्रिकेट में डीआरएस का नियम लागू किया गया है तब से अंपायर के लिए फैसले लेना और आसान हो गया है।
Why LBW is out in cricket in Hindi – International cricket me LBW kyu lagu kiya gaya – cricket me LBW ka rule
क्रिकेट में पहले एल्बीडब्ल्यू का नियम नहीं होता था। इस नियम को साल 1774 में लागू करना पड़ा। इस नियम को लागू करने का मुख्य कारण ये था कि बल्लेबाज़ विकेट पर जाने वाली गेंद को पैर से रोक लेते थे और खुद को आउट होने से कई बार बचाने में सफल हो जाते थे। जैसे-जैसे समय बदलता गया। इस नियम में भी बदलाव देखने को मिले। जैसे गेंद कहाँ टप्पा खाती है आदि चीज़ों को शामिल कर लिया गया। साल 1839 का एल्बीडब्ल्यू वर्जन करीबन 100 साल तक ऐसा ही रहा।
Must Read:3 भारतीय गेंदबाज़ जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जड़ा शतक
बाद में बल्लेबाज़ पैड से गेंद खेलने में भी माहिर हो गए और 1935 में इस नियम में फिर सुधार देखने को मिले जिसमें ऑफ स्टंप से बाहर टप्पा खाने वाली गेंद पर भी आउट देने के तरीके को शामिल किया गया, लेकिन लेग स्पिन गेंदबाज़ों के लिए यह नियम सही नहीं था क्योंकि उनकी कई गेंदे लेग स्टंप पर टप्पा खाकर स्टंप की तरफ आती है। लेग स्टंप से बाहर टप्पा खाने वाली गेंद पर आउट देने का कोई तरीका नहीं है।
Must Read:5 भारतीय बल्लेबाज़ जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में बनाए सबसे ज़्यादा रन
Why LBW is out in cricket in Hindi – lbw rules in cricket in hindi
पैड से गेंद खेलने पर भी नियम बनाये गए। अगर बल्लेबाज़ बल्ले से गेंद को खेलने की कोशिश नहीं करते हैं , तो पैड से लगने पर आउट दे दिया जाएगा। इसमें भले ही गेंद ऑफ स्टंप से बाहर ही क्यों ना जा रहीं हो। बल्लेबाज़ को दिखाना होगा कि वो गेंद को खेलने का प्रयास कर रहा था लेकिन अगर उसने इरादा नहीं दर्शाया, तो अपील होने पर अंपायर द्वारा उसे आउट दे दिया जाएगा। साल 1990 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में तकनीक के आने से एल्बीडब्ल्यू आउट को समझने और फैसले देने में आसानी हो गयी। आज के समय में अंपायर के पास रिव्यू सिस्टम यानी DRS मौजूद हैं, जिसमें बल्लेबाज़ या विपक्षी टीम रिव्यू के लिए तीसरे अंपायर के पास जाकर आउट या नॉट आउट के बारे में पता कर सकती है कि अंपायर का फैसला सही है या गलत।
Must Read:इन 3 भारतीय गेंदबाज़ों ने श्रीलंका में हुए वन डे मैचों में छोड़ी अपनी छाप
Why LBW is out in cricket in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें