हेयर टिप्स जिन्हें फॉलो करके आप पा सकती हैं बेहद खूबसूरत बाल
Hair Care Tips -लड़कियों के लिए उनके बाल काफी महत्वपूर्ण होते हैं, लेकिन आज की बिज़ी लाइफ में बालों के लिए समय निकालना काफी मुश्किल हो गया है। इस वजह से आप अपने बालों की केयर नहीं कर पाती हैं। बालों का ख्याल न रखने के कारण डैंड्रफ, इची स्कैल्प और हेयर फॉल जैसी प्रॉब्लम हो जाती हैं।
आज हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएंगे जिनसे आप अपने बालों की सारी प्रॉब्लम को दूर कर सकते हैं।
क्लीननेस (सफाई)
आपको हफ्ते में 2 बार ज़रूर अपने बालों को वॉश करना चाहिए। 2 बार वॉश करने से बालों की परेशानी भी दूर हो जाती है और बालों को नुक्सान भी नहीं पहुँचता है।
गर्म पानी इस्तेमाल ना करें
आप कभी-भी गर्म पानी से बालों को न धोएं। गर्म पानी से बालों का प्रोटेक्टिव ऑइल ख़त्म हो जाता है जिससे बाल ड्राई हो जाते हैं।
हेयर रोज़ ना वॉश करें
आप हफ्ते में 2 या 3 बार ही हेयर वॉश करें। रोज़- रोज़ हेयर वॉश करने से आपके हेयर खराब हो जाएंगे और बालों की नेचुरल शाइन भी ख़त्म हो जाएगी।
फॉर स्ट्रांग हेयर
आप बादाम के तेल को 40 सेकंड तक गर्म करके अपने बालों पर लगाएं। करीब 30 मिनट बाद उसे शैम्पू से धो लें। शैम्पू के बाद कंडीशनर भी जरूर लगाएं।
पूल में जाने से पहले ध्यान रखें
पूल के पानी में कई तरह के केमिकल्स होते हैं जो आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। आप जब भी पूल में जाएँ तो उससे पहले बालों में कंडीशनर ज़रूर लगाएं।
अपने हेयर टाइट ना बांधें
आप कभी भी अपने बालों को टाइट ना बांधें। टाइट बंधने से आपके दो मुहं बाल हो जाएंगे और बाल कमज़ोर भी हो सकते हैं।
हेयर ब्रशिंग करने का सही तरीका
हेयर ब्रशिंग करने का सही तरीका है कि आप पहले नीचे वाले हेयर को ब्रश करें और उनको सुलझाएं। इसके बाद बाकी के बालों को ब्रश करें, लेकिन ध्यान रखें कि आप प्लास्टिक ब्रिस्टल का इस्तेमाल ना करें।
अपने हेयर को मॉइस्चराइज करें
हेयर वॉश करने से पहले आप बालों को गीला कर लें और उनपर बीयर लगा लें। 20 मिनट तक मसाज करें और फिर इसे धो लें। ऐसा आप हफ्ते में एक बार ज़रूर करें। जिन्हें साइनस और सर्दी की शिकायत रहती है वे लोग इसे इस्तेमाल नहीं करें।
हेयर कट
आपको 6 हफ्तों में एक बार ज़रूर हेयर कट करवाना चाहिए। इससे आपके ड्राई और स्प्लिट हेयर दूर हो जाएंगे।
गीले बालों में ब्रश ना करे
शायद आप ये नहीं जानती होंगी की गीले बाल सूखे बालों के मुकाबले 3 गुना ज्यादा कमज़ोर होते हैं। नहाने के बाद आप पहले टॉवल से अपने हेयर सुखा लें और फिर ब्रश करें।
हेयर टिप्स से ज़ुडी और भी खबरों के लिए come back and visit us again
Read news about Hairfall, Hair problem, Hair Care Tips, Hair dryness, Dandruff, and more.
For more updates, do Subscribe to our newsletter and follow us on Facebook, Twitter and Google+.
Hair Care Tips
यह आर्टिकल आपको केवल सूचना पहुँचाने के उद्देश्यों के लिए है। आप हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले किसी भी प्रमाणित हेल्थ केयर से बात-चित कर ले। हम आपको किसी भी परिणाम की गांरटी नहीं देते हैं और हमारे आर्टिकल में लिखी गई किसी भी जानकारी का इस्तेमाल करने के बाद होने वाले किसी भी नुकसान के लिए हमारी कोई ज़िम्मेदारी नहीं हैं।