Women’s Day Poem in Hindi – असमानता से समान बनने तक ये है मेरी उड़ान
Womens day poem in Hindi – हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। महिलाओं के संघर्ष को सलाम करने के लिए उनके सम्मान में, उन्हें समान अधिकार और सम्मान दिलाने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आप भी women’s day poem in Hindi शेयर करें।
Womens day poem in Hindi । महिला दिवस पर कविता
कई रास्तों पर मैंने उड़ान भरी
कई रास्तों पर गिर गयी
औरत का रंग रूप मेरा
मैं मुस्कुराई, डगमगाई, फिर रुक गयी
कई रास्तों पर कितनों ने मुझे सहारा दिया
मैं मुस्कुराई, फिर आगे बढ़ी, कुछ देर में संभल गयी
कई बार मुझे पिंजरे में क़ैद करने के लिए बुलाया गया
बार-बार मुझे पुरुष प्रधान समाज में समानता का भाव सिखाया गया
मैंने उड़ने की थाप छोड़ी थी
मुझे बार-बार ज़मीन पर चलना सिखाया गया
औरत का रंग रूप मेरा
मुझे चौखट न लांघने के लिए बताया गया
हर दफा मैं क़ैद पंछी हूँ
मुझे नज़रे झुकाकर चलना है, सबने यही समझाया था
कई रास्तों पर मैंने उड़ान भरी
कई रास्तों पर गिर गयी
मैं डगमगाई मैंने चोट खाई
कई दफा फिसल गयी
मगर वक़्त बदला, मेहनत रंग लायी
मैं पंख लगाकर खुले आसमान में उड़ गयी
मैं चाँद तक पहुंच गयी, मैंने तुम्हारे दिल के रास्तें तराशने के लिए खुद को किचन क्वीन बनाया
कई बार मुझे मेरी गलतियां बताई गयी
कई बार मुझे संभाल कर आगे बढ़ने का हौसला दिया
वक़्त बदला, मेहनत रंग लायी
लोगों के नज़रिये ने मुझे अपना बनाना शुरू किया
मैं मुस्कुराई, मैं संभल गयी
औरत का रंग रूप मेरा
मैं भी पुरुष प्रधान समाज में बराबर कहलाई गयी
हाँ
कई रास्तों पर मैंने उड़ान भरी
कई रास्तों पर गिर गयी।
Must Read: जानिए भारत में इतिहास रचने वाली आदर्श महिलाओं के बारे में
Must Read: कल्पना चावला जिन्होंने अपने सपनों की उड़ान से छू लिया था आसमान
Must Read: वुमन्स डे पर सभी महिलाओं को ये quotes images भेजकर स्पेशल फील कराएं
Read more stories like: Womens day poem in Hindi, जैसी ख़बरों के लिए हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।