Work From Home Tips – वर्क फ्रॉम होम करते समय ऐसे रखें अपनी आंखों का ख्याल
Work from home mein rakhein aankhon ka khayal – वर्क फ्रॉम होम में घंटो तक लैपटॉप पर काम करने से आँखों को नुक्सान पहुंच सकता है| वर्क फ्रॉम होम सुनने मे शायद अच्छा लगे, मगर जिस तरह हमारी सोशल लाइफ है ऐसे में घर से काम करना थोड़ा मुश्किल होता है| ऐसे में सबका ये जानना बहुत ज़रुरी है कि वर्क फ्रॉम होम के दौरान कैसे आँखों का ख्याल रखना चाहिए क्योंकि आँखें हमारे शरीर का सबसे ज़रुरी हिस्सा होती हैं|
Work from home mein rakhein aankhon ka khayal – वर्क फ्रॉम होम में रखें आँखों का ख्याल
खीरा – Eye care tips in Hindi
- खीरे की तासीर ठंडी होती है| यह आँखों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है| आँखों की थकावट दूर करने के लिए इसे कारगर माना जाता है|
- खीरे में विटामिन-सी, डी-टॉक्सिफाइंग और डायूरेटिक गुण होने के कारण यह आँखों के लिए एंटी-ऑक्सीडेंट की तरह काम करता है|
- इसे इस्तेमाल करने के लिए दो स्लाइस खीरा काट लें| आंखों को बंद करके 15-20 मिनट के लिए आंखों पर खीरे की स्लाइस रखें|
- इससे आपको रिलैक्स फील होगा और आँखों को आराम मिलेगा|
आलू – Eye ki care kaise kare
- कच्चा आलू आँखों को ठंडक पहुंचाता है|
- इसे इस्तेमाल करने के लिए कच्चा आलू कद्दूकस कर लें और आँखों को बंद करके इसे 10 से 15 मिनट तक आँखों पर रखें।
- इससे डार्क सर्कल से भी छुटकारा मिलेगा|
Must read: इन टिप्स से बनाएं वर्क फ्रॉम होम को आसान
लाइट जला कर काम करें – Aankho ki dekhbhal Hindi mein
- अक्सर कुछ लोग लाइट बंद करके काम करना पसंद करते हैं, मगर यह गलत तरीका है|
- इससे आँखों पर असर पड़ता है और आँखे कमज़ोर होती हैं|
- अगर आप भी वर्क फ्रॉम में देर तक काम करते हैं तो लाइट ऑन करके काम करें|
- लाइट बंद करके काम करना कुछ देर आपको मानसिक सुकून दे सकता है, मगर आँखों के लिए यह नुकसानदायक है|
गाजर – work from home mein rakhein aankhon ka khayal
- वर्क फ्रॉम होम के दौरान सही खान पान का ध्यान रखना भी बहुत ज़रूरी है| अपने आहार में गाजर को शामिल करें|
- आप इसकी सलाद बनाकर खा सकते हैं या जूस पी सकते हैं|
- गाजर से आँखों को भरपूर मात्रा में विटामिन ए मिलता है|
Must read: आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए करें ये पांच योगासन, जल्दी उतर जाएगा चश्मा
टी बैग
- आँखों की थकावट या सूजन दूर करने के लिए आप टी बैग का इस्तेमाल कर सकते हों|
- टी बैग्स में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स आँखों के लिए ज़रूरी माने जाते हैं|
- इसके इस्तेमाल के लिए टी बैग्स में से सारे पानी को अच्छे से निचोड़ लें। उसके बाद फ्रीजर में इसे ठंडा होने के लिए रख दें|
- इन टी बैग्स से आंखों की कम से कम 10 से 15 मिनट तक सिकाई करें|
एलोवेरा – work from home mein rakhein aankhon ka khayal
- एलोवेरा स्किन और बालों के साथ-साथ आँखों के लिए भी अच्छा होता है| आप कई तरह से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं|
- एलोवेरा में पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटी-वायरल गुण आँखों को ठंडक पहुंचाने का काम करते हैं|
- रात को सोने से पहले आँखों के निचले भाग में एलोवेरा जेल लगाने से आपको फायदा मिलेगा|
- यह डार्कनेस दूर करने के साथ स्किन को टाइट बनाने का काम करता है|
Must read: आँखों की रोशनी रहेगी बरकरार, हर रोज़ डाइट में लें पौष्टिक आहार
Read more stories like; Work from home mein rakhein aankhon ka khayal, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।