World Cup 2019 WI vs IND Match Live Score: वेस्टइंडीज vs इंडिया मैच लाइव स्कोर अपडेट्स

Please follow and like us:

ICC CWC 2019 West Indies vs India Match Live Score Updates – वर्ल्ड कप का 34वां मुकाबला भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा है।

West Indies vs India Match Live Score Updates:

  • इस जीत के साथ ही भारत की टीम प्वाइंट टेबल में 11 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2019 में अजय रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने की ओर मजबूती से कदम बढ़ा चुकी है। भारत का सेमीफाइनल का टिकट अब पक्का माना जा रहा है।
  • प्लेयर आफ द मैच  “विराट कोहली”
  • वनडे में भारत बनाम वेस्टइंडीज में सबसे बड़ी जीत (रन से)
    224 मुंबई बीएस 2018
    160 बड़ौदा 2007
    153 इंदौर 2011
    125 मैनचेस्टर 2019 *
  • विश्व कप में वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़ी हार (रन से)
    257 बनाम एसए सिडनी 2015
    143 बनाम एनजेड वेलिंगटन 2015
    125 बनाम इंडस्ट्रीज़ मैनचेस्टर 2019 *
    113 बनाम एसएल प्रोविडेंस 2007
  • भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारत ने 7 विकेट खोकर 268 रन बनाए। जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 143 रन बनाकर आल आउट हो गई। इसी के साथ भारत इस विश्व कप में अपनी अजेय बढ़त बनाए हूए है।
  • इसी के साथ भारत ने 125 रनों से जीत दर्ज कर ली है।
  • 34.1 ओवर की समाप्ति पर:
    वेस्टइंडीज 143/9
    केमार रोच 14 (21)
    ओशन थॉमस 6 (10)वेस्टइंडीज को जीत के​ लिए 95 गेंदों में 126 रन चाहिए
  • 32 ओवर की समाप्ति पर:
    वेस्टइंडीज 124/9
    केमार रोच 1 (11)
    ओशन थॉमस 6 (8)वेस्टइंडीज को जीत के​ लिए चाहिए 139 रन
  • इसी के साथ भारत वनडे में रैंकिंग में 123 अंकों के साथ पहले पायदान पर पहुंच गया है। जिसके बाद दूसरे पर इंग्लैंड के 122 अंक और तीसरे पर न्यूजीलैंड के 116 अंक हैं।
  • 30 ओवर की समाप्ति पर:
    वेस्टइंडीज 124/9
    केमार रोच 1 (5)
    ओशन थॉमस 0 (1)वेस्टइंडीज को जीत के​ लिए चाहिए 145 रन
  • चहल ने शेल्डन कॉटरेल को आउट किया, उन्होंने 8 गेंदों पर 10 रन बनाए। अब क्रीज पर आए हैं ओशन थॉमस
  • 29 ओवर की समाप्ति पर:
    वेस्टइंडीज 114/8
    केमार रोच 1 (5)
    शेल्डन कॉटरेल 0 (3)वेस्टइंडीज को जीत के​ लिए चाहिए 155 रन
  • मोहम्मद शामी ने शिमरोन हेट्मेयर को आउट किया, उन्होंने 29 गेंदों पर 18 रन बनाए। अब क्रीज पर आए हैं शेल्डन कॉटरेल
  • 27 ओवर की समाप्ति पर:
    वेस्टइंडीज 107/7
    केमार रोच 0 (4)
    शिमरोन हेट्मेयर 14 (21)वेस्टइंडीज को जीत के​ लिए चाहिए 162 रन
  • बुमराह ने फैबियन एलन को आउट किया, वे एक गेंद पर बिना खाता खोले ही पवेलियन की तरफ चले गए।अब क्रीज पर आए हैं केमार रोच
  • 26.1 ओवर की समाप्ति पर:
    वेस्टइंडीज 107/6
    फैबियन एलन 0 (0)
    शिमरोन हेट्मेयर 14 (21)वेस्टइंडीज को जीत के​ लिए चाहिए 162 रन
  • बुमराह ने को कार्लोस ब्रेथवे आउट किया, उन्होंने 5 गेंदों में 2 रन बनाए। अब क्रीज पर आए हैं कप्तान फैबियन एलन
  • 25 ओवर की समाप्ति पर:
    वेस्टइंडीज 94/5
    कार्लोस ब्रेथवेट 0 (3)
    शिमरोन हेट्मेयर 9 (16)वेस्टइंडीज को जीत के​ लिए चाहिए 168 रन
  • केदार जाधव ने को जेसन होल्डर आउट किया, उन्होंने 13 गेंदों में 6 रन बनाए। अब क्रीज पर आए हैं कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट
  • 22 ओवर की समाप्ति पर:
    वेस्टइंडीज 94/4
    जेसन होल्डर 4 (5)
    शिमरोन हेट्मेयर 4 (9)वेस्टइंडीज को जीत के​ लिए चाहिए 177 रन
  • कुलदीप यादव ने को निकोलस पुरन आउट किया, उन्होंने 50 गेंदों में 28 रन बनाए। अब क्रीज पर आए हैं कप्तान जेसन होल्डर
  • 20 ओवर की समाप्ति पर:
    वेस्टइंडीज 80/3
    निकोलस पुरन 29 (48)
    शिमरोन हेट्मेयर 0 (3)वेस्टइंडीज को जीत के​ लिए चाहिए 189 रन
  • हार्दिक पंडया ने को सुनील अम्ब्रिस आउट किया, उन्होंने 40 गेंदों में 31 रन बनाए। अब क्रीज पर आए हैं शिमरोन हेट्मेयर
  • वेस्टइंडीज को जीत के लिए 36 ओवर में 213 रन चाहिए। अभी उनके हाथ में 8 विकेट शेष है।  वेस्टइंडज का स्कोर 59 रन दो विकेट खोकर।
  • 15 ओवर की समाप्ति पर:
    वेस्टइंडीज 48/2
    निकोलस पुरन 14 (29)
    सुनील अम्ब्रिस 19 (33)मोहम्मद शामी ने दो विकेट हासिल किए।
  • अगर वेस्टइंडीज को आज का मैच जीतना है तो उन्हें पूरे 50 ओवर खेलने बेहद जरूरी है।
  • 12 ओवर की समाप्ति पर:
    वेस्टइंडीज 39/2
    निकोलस पुरन 9 (19)
    सुनील अम्ब्रिस 14 (25)
  • बुमराह और शमी की कसी हुई गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज विवश नजर आ रहे हैं। 8 ओवर में वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर महज 21 रन बनाए हैं। दोनों विकेट शमी ने चटकाए हैं।
  • वेस्टइंडीज की शुरूआत काफी खराब रही। मोहम्मद शामी ने क्रिस गेल और होप का विकेट लेकर चलता किया।
  • 9 ओवर की समाप्ति पर:
    वेस्टइंडीज 36/2
    निकोलस पुरन 2 (10)
    सुनील अम्ब्रिस 8 (16)
  • वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और विराट कोहली, हार्दिक और धोनी की धमाकेदार बल्लेबाजी की मदद से 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 268 रन बनाए।
  • वेस्टइंडीज को जीत के लिए 50 ओवर में 269 रनों की जरूरत है और भारत को जीत के लिए 10 विकटों की।
  • 50 ओवर की समाप्ति पर:
    भारत 268/7
    एम एस धोनी 56 (61)
    कुलदीप यादव 0 (1)होल्डर को 2,कॉटरेल को 2 और रोच को मिली 3 सफलता मिली।
  • 49 ओवर की समाप्ति पर:
    भारत 252/7
    कुलदीप यादव 0 (1)
    एम एस धोनी 46 (56)
  • इसी ओवर में कॉटरेल ने मोहम्मद शामी को आउट किया, उन्होंने 2 गेंदों में 0 रन बनाए। अब आए हैं कुलदीप यादव
  • कॉटरेल ने हार्दिक पंड्या को आउट किया, उन्होंने 38 गेंदों में 46 रन बनाए। अब आए हैं मोहम्मद शामी
  • 48 ओवर की समाप्ति पर:
    भारत 249/5
    हार्दिक पंड्या 46 (37)
    एम एस धोनी 38 (53)
  • हार्दिक पंड्या और एमएस धोनी ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 49 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है। 47 ओवर के बाद भारत का स्कोर 238/5 है।
  • मैनचेस्टर के मैदान पर 267 औसत स्कोर है और 3 बार 300 से ज्यादा का स्कोर भी बना है। ऐसे में भारत को इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए कम से कम 260-270 रन बनाने होंगे।
  • 45 ओवर की समाप्ति पर:
    भारत 219/5
    हार्दिक पांडया 28 (27)
    एम एस धोनी 26 (45)
  • पारी का 42वां ओवर भारत के लिए बेहतर साबित हुआ। ब्रेथवेट के इस ओवर में 13 रन बने. 42 ओवर के बाद भारत का स्कोर 200/5 है. धोनी 20 रन और हार्दिक 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • 42 ओवर की समाप्ति पर:
    भारत 199/5
    हार्दिक पांडया 15 (14)
    एम एस धोनी 20 (40)
  • 40 ओवर की समाप्ति पर:
    भारत 186/5
    हार्दिक पांडया 5 (6)
    एम एस धोनी 18 (36)होल्डर को 2 और रोच को मिली 3 सफलता मिली।
  • कप्तान विराट कोहली ने 82 गेंदों में 72 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी में कोहली ने 8 चौके लगाए। उन्हें जेसन होल्डर ने अपना शिकार बनाया।
  • होल्डर ने के विराट कोहली को आउट किया, उन्होंने 82 गेंदों में 72 रन बनाए। अब आए हैं हार्दिक पांडया
  • कप्तान कोहली ने पिछले 5 मैचों में 75 की औसत से रन बनाए हैं और 300 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।
  • वर्ल्ड कप में 4 बार लगातार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
    1987 में सिद्धू
    1996 में तेंदुलकर
    2003 में तेंदुलकर
    2019 में कोहली
  • ओवर की समाप्ति पर:
    भारत 148/4 (35 ओवर)
    विराट कोहली 66 (78)
    एम एस धोनी 9 (16)
  • अब तक
    स्कोर: भारत 150/4 (31ओवर)
    विराट कोहली 54 (63)
    एम एस धोनी 7 (8)होल्डर को 1 और रोच को मिली 3 सफलता मिली।
  • 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 148/4 हैं। टीम इंडिया का मध्यक्रम एक बार फिर बिखरता दिख रहा है। वहीं, वेस्टइंडीज के लिए डीआरएस काफी मददगार साबित हुआ है. उसने पहले रोहित शर्मा और फिर केदार जाधव को डीआरएस के माध्याम से पवेलियन का रास्ता दिखाया।
  • ओवर की समाप्ति पर:
    भारत 148/4 (30 ओवर)
    विराट कोहली 53 (59)
    एम एस धोनी 5 (5)
  • रोच ने के केदार जादव को आउट किया, उन्होंने 6 गेंदों में 7 रन बनाए। अब आए हैं एम एस धोनी
  • विराट को​हली ने सबसे तेज 20,000 इंटरनेशल रन (टेस्ट+ वनडे + टी-20 इंटरनेशनल) पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। विराट ने यह कारनामा महज 417 पारियों में किया। इससे पहले सबसे कम पारियों में 20,000 इंटरनेशनल रन पूरे करने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम था।
  • इसी के साथ विराट कोहली ने विश्वकप में एक और आफ सेंचुरी पूरी की। यह उनकी विश्वकप में लगातार चौथी आफ सेंचुरी है।
  • कोचर ने के विजय शंकर को आउट किया, उन्होंने 19 गेंदों में 14 रन बनाए। अब आए हैं केदार जादव
  • अब तक
    स्कोर:भारत 113/2 (24ओवर)
    विराट कोहली 36 (42)
    विजय शंकर 9 (15)होल्डर और रोच को मिली 1-1 सफलता
  • होल्डर ने के एल राहुल को आउट किया, उन्होंने 64 गेंदों में 48 रन बनाए। अब आए हैं विजय शंकर
  • ओवर की समाप्ति पर:
    भारत 97/1 (20 ओवर)
    विराट कोहली 29 (36)
    के एल राहुल 48 (61)
  • ओवर की समाप्ति पर:
    भारत 87/1 (18 ओवर )
    विराट कोहली 25 (27)
    के एल राहुल 42 (58)
  • विश्वकप में एक बार खराब अंपायरिंग देखने को मिली और इस बार खराब अंपायारिंग के शिकार रोहित शर्मा हूए।
  • ओवर की समाप्ति पर:
    भारत 67/1 (15.1 ओवर )
    विराट कोहली 21 (22)
    के एल राहुल 26 (47)
  • 13वें ओवर में वेस्टइंडीज के गेंदबाज जेसन होल्डर ने केएल राहुल को अपनी गेंदों से काफी परेशान किया और मेडन ओवर निकाला। इसी के साथ भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 62 रन बनाए हैं।
  • ओवर की समाप्ति पर:
    भारत 62/1 (12 ओवर )
    विराट कोहली 17 (12)
    के एल राहुल 25 (41)
  • ओवर की समाप्ति पर:
    भारत 47/1 (10 ओवर )
    विराट कोहली 7 (4)
    के एल राहुल 20 (33)
  • 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 38 रन हैं. विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं।
  • रोचर ने रोहित को आउट किया, उन्होंने 23 गेंदों में 18 रन बनाए। अब आए हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली
  • फैक्ट चैक- 1992 विश्वकप के बाद से वेस्ट विंडीज के खिलाफ भारत एक बार भी नहीं हारा है।
  • ओवर की समाप्ति पर:
    भारत 17/0 (5 ओवर )
    रोहित शर्मा 11 (19)
    के एल राहुल 5 (11)
  • ओवर की समाप्ति पर:
    भारत 5/0 (2 ओवर )
    रोहित शर्मा 2 (4)
    के एल राहुल 3 (8)
  • ओवर की समाप्ति पर:
    भारत-  4/0 (1 ओवर )
    रोहित शर्मा 1 (3)
    के एल राहुल 3 (3)
  • भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला।
    प्लेइंग इलेवन
  • भारत : लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
  • प्लेइंग इलेवन वेस्टइंडीज : सुनील अम्ब्रिस, कार्लोस ब्रेथवेट, क्रिस गेल,जेसन होल्डर(कप्तान),शाइ होप,निकोलस पुरन,शिमरोन हेट्मेयर,फैबियन एलन,केमार रोच,शेल्डन कॉटरेल,ओशन थॉमस

West Indies vs India Match Live Score Updates

 

Must read- 1992 से लेकर 2015 तक इन खिलाड़ियों के सिर सजा ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ का ताज

West Indies vs India मैच का प्रसारण

  • इस मुकाबले को आप इंडिया में स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।
  • इसके साथ ही हॉट स्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग के ज़रिए भी देख सकते हैं।

भारत की टीम

  • विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव।

West Indies vs India Match Live Score Updates

Must Read: ICC Cricket World Cup 2019 Points Table

वेस्टइंडीज की टीम

  • जेसन होल्डर (कप्तान), आंद्रे रसेल, एश्ले नर्स, कार्लोस ब्रैथवेट, क्रिस गेल, डैरेन ब्रावो, एविन लुइस, फैबियन एलेन, कीमर रोच, निकोलस पूरन, ओशाने थॉमस, शाई होप, शैनन गैब्रियल, शेल्डन कोटरेल, शिमरॉन हेटमेयर।

To read more stories like West Indies vs India Match Live Score Updatesdo follow us on FacebookTwitter, and Instagram.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

The content and images used on this site are copyright protected and copyrights vests with their respective owners. We make every effort to link back to original content whenever possible. If you own rights to any of the images, and do not wish them to appear here, please contact us and they will be promptly removed. Usage of content and images on this website is intended to promote our works and no endorsement of the artist shall be implied. Read more detailed ​​disclaimer
Copyright © 2022 Tentaran.com. All rights reserved.
× How can I help you?