Yami Gautam Interesting Facts – इंडियन चाय की दीवानी हैं यामी गौतम, फिट रहने के लिए करती हैं खूब मेहनत
Yami Gautam Interesting Facts – यामी गौतम बी-टाउन की फेमस और सक्सेस एक्ट्रेस में से एक है| अपनी हिट फिल्मों से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है। यामी ने अपना करियर एक मॉडल के तौर पर शुरु किया था। मॉडलिंग के बाद छोटे पर्दे पर अभिनय और फिर एक लंबी छलांग लगाकर सीधा बॉलीवुड में डेब्यू किया| तो चलिए आपको यामी गौतम से जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स बताते हैं|
Yami Gautam Interesting Facts – यामी गौतम रोचक फैक्ट्स
- यामी का जन्म हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में हुआ, मगर परवरिश चंडीगढ़ में हुई।
- इनके पिता मुकेश गौतम ज़ी न्यूज़ चैनल में संयोजक (organizer) और पंजाबी फिल्मों के डायरेक्टर (Director) हैं। बहन सुरली गौतम भी पंजाबी सिनेमा का जाना – माना नाम है।
- बचपन से पढ़ाई में होशियार यामी ने चंडीगढ़ से लॉ में ग्रेजुएशन कम्पलीट की। बचपन से ही उनका सपना था कि वह आइएएस (IAS) बने| मगर किस्मत को कुछ और मंज़ूर था।
- 20 साल की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद ये कई तेलगु,तमिल,कन्नड़,मलयालम,पंजाबी फिल्मों के साथ – साथ विज्ञापनों (advertisment) में भी नज़र आयी |
- यामी ने छोटे पर्दे पर लंबा समय बिताया। 2008 में उन्होंने ‘चाँद के पार चलो’ और 2009 में ‘ये प्यार न होगा कम’ जैसे सुपरहिट धारावाहिकों (Serials) में काम किया|
Must read: Hema Malini Facts – बॉलीवुड में आज भी बरकरार है ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी का जलवा
- साल 2012 में आयुष्मान खुराना के साथ विक्की डोनर फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया| बॉलीवुड में आने से पहले उनकी पहली कन्नड़ फिल्म ‘उल्लास उत्साह’ थी।
- फिल्म विक्की डोनर की कहानी भले ही आयुष्मान के इर्द गिर्द घूम रही थी मगर यामी ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ी |
- साल 2013 में यामी को बेस्ट डेब्यू आइफा अवार्ड्स मिला था|
Yami Gautam Interesting Facts
- साल 2014 में उन्होंने टोटल सियापा फिल्म में काम किया। इस फिल्म में भी यामी की एक्टिंग को बहुत सराहा गया।
- इस फिल्म के बाद यामी की झोली में एक के बाद एक हिट फिल्में गिरती गयी। उनकी हिट फिल्मों में बदलापुर(2015),काबिल(2017), उरी दा सर्जिकल स्ट्राइक(2019)शामिल है|
- उरी दा सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म ने उनके करियर में चार चांद लगा दिए क्योंकि यह दुनिया भर में36 बिलियन (यूएस $ 54 मिलियन) से अधिक की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी|
Must read: फिल्म की शूटिंग करते-करते डायरेक्टर्स को दिल दे बैठी बॉलीवुड की ये हसीनाएं
- कंट्रोवर्सी से दूर रहने वाली यामी को नेचर के करीब रहना बहुत पसंद है उन्होंने हिमाचल प्रदेश में अपने लिए ग्रीन हाउस बनाया है। वहां ये आर्गेनिक खेती करती हैं|
- अपनी शूटिंग और बाकी कामों से समय निकाल कर यामी ग्रीन हाउस में रहना पसंद करती हैं।
- यामी की खूबसूरती का राज़ कही न कही उनकी डांसिंग स्किल्स और हर रोज़ योग करना है | वह एक प्रोफेशनल पोल डांसर भी हैं जिसकी ट्रेनिंग फेमस डांसर आरेफा से ली है।
- डांसर होने के साथ-साथ ये बहुत बड़ी टी लवर भी हैं। यामी विदेश भी जाती हैं तो अपने साथ भारतीय चाय ले जाना नहीं भूलती।
- यामी गौतम यूं तो पंजाबी कुड़ी है, लेकिन उन्हें साउथ इंडियन खाना बेहद पसंद है। उन्हें साउथ इंडियन खाना बनाना भी उतना ही अच्छा लगता है जितना की उसके टेस्ट को इंजॉय करना।
Yami Gautam Interesting Facts
- फिटनेस के मामले में भी ये किसी से कम नहीं, उन्हें लगता है फिट रहने के लिए जिम जाना बहुत ज़रूरी है। मगर उससे ज़रुरी है खुले में व्यायाम करना,इसलिए वह खुले में एक्सरसाइज़ करना पसंद करती हैं |
- चैरिटी के मामले में भी हमेशा सबसे आगे रहती हैं। हमेशा पर्यावरण (environment) और जानवरों (animals) से जुड़े सोशल वर्क करती हैं |
- ये फेयर एंड लवली फेस क्रीम( Fair & Lovely),सैमसंग मोबाइल( Samsung Mobile),चेवरोलेट (Chevrolet) जैसे बड़े ब्रांड की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं|
Must read: क्या आप जानते हैं फैशन आइकॉन करीना कपूर को एक्टिंग के अलावा और क्या- क्या पसंद है?
Must read: आमिर खान कैसे बने सुपरस्टार, जानें उनके बारे में कुछ इंटरेस्टिंग बातें
Read more stories like: Yami Gautam Interesting Facts in Hindi, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें।