Yesterday IPL Match Result 2021 PBKS vs RR: आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 2 रन से हराया
Yesterday IPL Match Result 2021 PBKS vs RR – who won yesterday ipl match 2021 – yesterday ipl match result – yesterday ipl match score – ipl 2021 scorecard – चलिए आपको बताते हैं IPL 2021: Rajasthan Royals beat Punjab Kings by 2 runs in a thrilling match के बारे में ।
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2021 के 32वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से मात दे दी। इस जीत के साथ राजस्थान 8 अंक के साथ अंकतालिका में 5वें स्थान पर काबिज़ हो गया है। राजस्थान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए करते हुए यशस्वी जायसवाल ने 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 36 गेंदों में 49 रन बनाये और उनके अलावा महिपाल लोमरोर ने 17 गेंदों में ताबड़तोड़ 43 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौकें और 4 गगनचुंबी छक्के लगाए। इसके अलावा इविन लुईस ने भी 21 गेंदों में 36 रन बनाये। इन पारियों की बदौलत राजस्थान 20 ओवर में 185 रन का स्कोर खड़ा कर दिया । पंजाब की तरफ़ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ अर्शदीप ने 4 ओवर में 32 रन देकर 5 विकेट झटके लेकिन उनकी ये मेहनत बेकार चली गयी। पंजाब के लिए मोहम्मद शमी ने भी तीन विकेट हासिल किये।186 रन का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 20 ओवर में 183 ही रन बना पायी। अंतिम ओवर में पंजाब को जीत के लिए 4 रन बनाने थे, लेकिन कार्तिक त्यागी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए केवल 1 रन दिया और 2 विकेट हासिल किये और उनकी इस कमाल की गेंदबाज़ी की बदौलत पंजाब 2 रन से मैच हार गया। इसके लिए कार्तिक त्यागी को मैन ऑफ दा मैच के अवार्ड से नवाज़ा गया। पंजाब किंग्स के कप्तान के ए ल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था।
Yesterday IPL Match Result 2021 PBKS vs RR
रॉयल्स के 186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स क सलामी बल्लेबाज़ों मयंक अग्रवाल और कप्तान लोकेश राहुल ने पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की लेकिन फिर भी उनकी टीम को जीत नसीब नहीं हुई। कप्तान राहुल ने 33 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 49 रन बनाये तो वहीं मयंक अग्रवाल ने 43 गेंदों में 67 रन बनाये। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 चौके और 2 शानदार छक्के जड़े। इसके अलावा निकोलस पूरन ने 22 गेंदों में 32 रन जबकि एडेन मार्करम 20 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद रहें।
Must Read:Purple Cap in IPL 2021
बात करें राहुल के आईपीएल करियर की तो आज उन्होंने 89वें आईपीएल मैच में 3000 रन पूरे कर लिए है। इसके साथ ही वो क्रिस गेल के बाद आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज़ 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए है। क्रिस गेल ने 75 पारियों में ये कारनामा किया था और साथ ही साथ मयंक अग्रवाल ने भी आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे कर लिए। राहुल आईपीएल में पंजाब किंग्स के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ़ से भी खेल चुके हैं। साल 2013 में राहुल को आरसीबी ने अपनी टीम किया फ़िर साल 2014 में उनको हैदराबाद ने एक करोड़ रुपयों में अपनी टीम से जोड़ा।
Yesterday IPL Match Result 2021 PBKS vs RR
साल 2016 में राहुल आरसीबी टीम में दोबाराशामिल हुए और उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए14 मैचों में 397 रन बना डाले लेकिन आरसीबी ने उनको रिटेन नहीं किया और पंजाब ने मौके पर चौका मार कर उनको अपनी टीम में ले लिया। पंजाब ने उन्हें 2018 में 11 करोड़ रुपयों में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया 2017 के आईपीएल में राहुल कंधे की चोट के कारण नहीं खेले थे।
Must Read:Orange Cap in IPL 2021
अर्शदीप ने इस मैच में पांच विकेट लेकर आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे युवा गेंदबाज़ बन गए हैं। जिन्होंने 22 साल और 228 दिन में ये कारनामा करके दिखाया है। उनसे पहले राजस्थान के जयदेव उनादकट ने 2013 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 21 साल और 204 दिन की उम्र में 25 रन देकर पांच विकेट लिए थे। मुंबई इंडियंस की तरफ़ से अल्जारी जोसेफ ने सनराइज़र्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ 22 साल और 168 दिन के उम्र में 12 रन देकर छह विकेट चटकाए थे। इशांत शर्मा ने डेक्कन चार्जर्स ( अब सनराइज़र्स हैदराबाद ) की तरफ़ सेखेलते हुए 2011 में कोच्चि टस्कर्स के ख़िलाफ़ 12 रन देकर पांच विकेट लिए थे थे। उस समय उनकी उम्र 22 साल और 237 दिन थी।
Must Read:IPL Points Table 2021 List
Yesterday IPL Match Result 2021 PBKS vs RR और भी बेहतरीन कहानियां पढ़ने के लिए, हमारे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर हमें फ़ॉलो करें और हमारे वीडियो के बेस्ट कलेक्शन को देखने के लिए, YouTube पर हमें फॉलो करें।